gonda news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
gonda news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 13 जून 2024

ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 21 जून तक संस्था आवेदन करें




⚫ Published from Blogger Prime Android Appओ लेवल प्रशिक्षण के लिए 21 तक करें आवेदन

**गोण्डा, 13 जून, 2024** - पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन संचालित की जा रही है। वर्ष 2024-25 में योजना के तहत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा मान्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को 'ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण' कराने के लिए जनपद में कार्यरत संस्थाओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर प्रारूप मिल सकेगा। 

आवेदन करने के बाद संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर हस्ताक्षरित करते हुए सभी अभिलेखों और उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन, 10वां तल, अशोक मार्ग, लखनऊ एवं जिला पिछड़ा अधिकारी कार्यालय, गोण्डा में 21 जून तक अनिवार्य रूप से हार्डकॉपी उपलब्ध कराई जाएगी।

बुधवार, 12 जून 2024

श्वेता हत्याकांड का हुआ खुलासा, सौतेली मा और पिता ने ही किया था अपनी बेटी का खून

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा गांव में एक 21 वर्षीय युवती, श्वेता शुक्ला, की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता राजेश शुक्ला और सौतेली मां किरन शुक्ला को गिरफ्तार किया है।

Published from Blogger Prime Android App राजेश अपनी बेटी की शादी एक दहेज हत्या के आरोपी से करवाना चाहता था, लेकिन श्वेता ने इससे इंकार कर दिया। इस कारण, राजेश और किरन ने मिलकर श्वेता की हत्या कर दी। पुलिस ने राजेश के भाइयों को फंसाने की साजिश का भी पर्दाफाश किया, जिसमें राजेश ने अपने भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में उनकी असलियत सामने आ गई। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद आरोपी पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद कर लिया।
Published from Blogger Prime Android App

शुक्रवार, 7 जून 2024

पूर्व महासचिव राजीव दीक्षित की हुई वापसी ,सपा में खुशी का माहौल

Published from Blogger Prime Android Appसमाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव राजेश दीक्षित की पार्टी में वापसी हो गई है। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किया। चुनाव के बाद उनकी वापसी के पीछे गोंडा लोकसभा सीट से इंडी प्रत्याशी की हार भी एक कारण माना जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि अगर उनकी वापसी चुनाव से पहले हो जाती तो चुनावी नतीजे अलग हो सकते थे। सूत्रों के अनुसार, राजेश दीक्षित को षड्यंत्र के तहत पार्टी से हटाने का प्रयास किया गया था, जिसमें षड्यंत्रकारी सफल रहे थे। अब उनकी पुनः बहाली से सपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
Published from Blogger Prime Android App

शनिवार, 1 जून 2024

भीषण गर्मी के बीच मॉनसून पर आई खुशखबरी, मौसम विभाग ने बताई यूपी में प्रवेश की तारीख - 



 भीषण गर्मी के बीच मॉनसून पर आई खुशखबरी, मौसम विभाग ने बताई यूपी में प्रवेश की तारीख
Published from Blogger Prime Android App

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद अब मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, यूपी के इन
जिलों में होगी बारिश -
रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद अब मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, यूपी के इन जिलों में होगी बारिश

बादल गरजने और बारिश की चेतावनी, 2 से 5 जून के लिए
किया गया सावधान 
 बादल गरजने और बारिश की चेतावनी, 2 से 5 जून के लिए किया गया सावधान

यूपी में इस साल गर्मी ने पिछले 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने यूपी में अगले तीन दिनों तक बारिश आंधी- तूफान आने की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। रविवार की सुबह से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। 
जिससे भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली है। कई जिलों में बूंदाबांदी होने से तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। 
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। शनिवार को झांसी यूपी का सबसे गर्म शहर रहा। हालांकि दोपहर बाद हल्की बारिश भी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राजधानी सहित आसपास के जिलों में में रविवार और सोमवार को बारिश के कारण पारा गिरने की उम्मीद है।
 शनिवार को कुछ जिलों में हुई हल्की-फुल्की बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है। पूरे प्रदेश में तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच झांसी में दिन का तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 45.4 डिग्री और उरई में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 प्रयागराज में तो तापमान 5 डिग्री से अधिक गिरा। शनिवार के 46.8 डिग्री की तुलना में यहां पर तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लखनऊ में भी पारा 45.2 डिग्री से लुढ़कर 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार तक मौसम ऐसा ही रहेगा। अगले तीन दिनों में पूरब से लेकर पश्चिम तक हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। 
इन जिलों में तीन दिनों तक आंधी तूफान बारिश का अलर्टबलिया, आजमगढ़, मऊ,देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा,वाराणसी,चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर,बस्ती,संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती,अम्बेडकर नगर, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले शामिल है।
Published from Blogger Prime Android App

बुधवार, 29 मई 2024

जनपद के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बी.टेक पाठ्यक्रमों को मिली एआईसीटीई की मंजूरी



सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कम्यूटर साइंस में बी.टेक पाठ्यक्रमों को चलाने की मिली अनुमति
 
नए सत्र में जनपद स्थित परिसर में ही क्लासेज को संचालित करने की है तैयारी
Published from Blogger Prime Android App

जनपद और आसपास के जिलों के छात्रों को बेहतर तकनीकी शिक्षा पाने का मिलेगा विकल्प

गोंडाः अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने जनपद के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा को बी.टेक पाठ्यक्रम के संचालन को मंजूरी दे दी है। परिषद द्वारा गठित समिति ने संस्था के जांच और निरीक्षण के बाद लेटर ऑफ अप्रूवल जारी करने की संस्तुति कर दी है। इसके साथ ही, जनपद के इस राजकीय कॉलेज में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कम्प्यूटर साइंस में बी.टेक पाठ्यक्रम संचालित करने का रास्ता साफ हो गया है।   

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा के प्रिंसिपल प्रो. गोविंद पाडेय ने बताया कि संस्थान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा और जिला प्रशासन के सहयोग के कारण इसे एआईसीटीई की अप्रूव्ल की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूरा किया जा सका है। प्रशासन की सफल कोशिशों का परिणाम है कि अब जनपद और आसपास के जिलों के हजारों होनहार छात्रों को बेहतर तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा। 
Published from Blogger Prime Android App

बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2016 में जनपद के उतरौला रोड पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी थी। वर्तमान में निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सत्र 2023-24 में संस्थान के पहले बैच में दाखिले लिए गए। हालांकि, निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण दाखिला लेने वाले छात्रों की कक्षाएं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बेडकरनगर के परिसर में ही संचालित की जा रही हैं। 
Published from Blogger Prime Android App


नए सत्र से अपने परिसर में पढ़ेंगे छात्र
प्रिंसिपल प्रो. गोविंद पाडेय ने बताया कि सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कम्यूटर साइंस को मिलाकर प्रथम वर्ष में बी.टेक की 240 सीट हैं। नए सत्र में इनके लिए प्रवेश लिए जाएंगे। इनकी कक्षाओं का संचालन जनपद स्थित अपने ही परिसर में संचालित करने की तैयारी है।

डीएम ने किया मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण 





          Gonda,     लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव की मतगणना 04 जून को मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी बहराइच रोड गोण्डा में की जाएगी। बुधवार को *श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के ललिता सभागार गोण्डा में*  मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली की देखरेख में मतगणना कार्मिकों एवं आरओ व एआरओ का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में डीएम ने मतगणना कार्मिकों को समय से मतगणना स्थल पर पहुंच कर मतगणना का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। 
Published from Blogger Prime Android App
उन्होंने कहा कि धैर्य पूर्वक अपना काम करें। प्रशिक्षण के दौरान *डीएम श्रीमती नेहा शर्मा* ने कहा कि मतगणना पूरी चुनाव प्रक्रिया का आखिरी और सर्वाधिक संवेदनशील चरण है, इसलिए सभी कार्मिक मतगणना प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और मतगणना को बेहद सावधानी पूर्वक पूरा कराएं। मतगणना के दौरान प्रत्याशी व उनके एजेंट कभी-कभी दबाव में उत्तेजित हो जाते हैं इसलिए मतगणना कार्मिक अपना धैर्य बनाए रखें। सभी लोग अपना कार्य करें। किसी के दबाव में ना आएं। कोई भी मतगणना कार्मिक को यदि कोई दिक्कत हो तो तुरंत संबंधित एआरओ को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि मतगणना में विलंब न होने पाए इसका सभी कार्मिक विशेष ध्यान रखें।
     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, तथा समस्त एआरओ व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Published from Blogger Prime Android App

नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार




Published from Blogger Prime Android App
  जनपद गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 121/2024, धारा 363, 366, 376, 506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त राजकुमार पांडेय उर्फ पुत्तू लाल पुत्र शिव प्रसाद निवासी चैनलालपुरवा मौजा सुसुंडा थाना परसपुर जनपद गोंडा को थाना कटराबाजार पुलिस के द्वारा गोण्डा कटरा मार्ग सीरपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 


वादी द्वारा थाना कटराबाजार पर सूचना दिया कि मेरी नाबालिक लड़की को विपक्षी द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले गये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में मु0अ0सं0- 121/2024, धारा 363, 366 भादवि बनाम पुत्तू लाल आदि 02 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पीडिंता के वयान के आधार पर अभियोग में धारा 376, 506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी किया गया। आज दिनांक 29.05.2024 को वांछित अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय उर्फ पुत्तू लाल पुत्र शिव प्रसाद निवासी चैनलाल पुरवा मौजा सुसुंडा थाना परसपुर गोण्डा को थाना कटराबाजार पुलिस के द्वारा गोण्डा कटरा मार्ग सीरपुरवा मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
Published from Blogger Prime Android App



थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या करने के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-148/24, धारा 304, 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों-01. राजेन्द्र पुत्र माता प्रसाद, 02. लक्ष्मन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को नगवा मोड़ के पास थाना नवाबगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी श्री रामदुलारे पुत्र माता प्रसाद निवासी कनकपुर थाना नवाबगंज द्वारा दिनांक 06.05.2024 को थाना नवाबगंज पर सूचना दी गई कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीगण से मारपीट की घटना घटित हुई थी। तरहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 148/2024 धारा 323, 504, 506 भादवि बनाम राजेन्द्र आदि 04 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 त्रियुगी प्रसाद शर्मा द्वारा की जा रही थी। इलाज के दौरान वादी रामदुलारे की मृत्यु हो गई थी जिसके आधार पर धारा 304 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई थी। आज दिनांक 29.05.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 02 आरोपी अभियुक्तों-01. राजेन्द्र, 02. लक्ष्मन को नगवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
Published from Blogger Prime Android App

के उपरांत मतगणना स्थल के सभी ड्यूटी प्वाइंटो का किया स्थलीय निरीक्षण SP के द्वारा मतगणना स्थल के सभी ड्यूटी प्वाइंटो का किया स्थलीय निरीक्षण




Published from Blogger Prime Android App


SP  गोण्डा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत, 04 जून
 की मतगणना हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी लगाने के संबंध में देर रात्रि चुनाव सेल में की बैठक, मीटिंग के उपरांत मतगणना स्थल के सभी ड्यूटी प्वाइंटो का किया स्थलीय निरीक्षण

Published from Blogger Prime Android App
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत, 04 जून की मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी लगाने के संबंध में देर रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधे श्याम राय व चुनाव सेल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के उपरांत श्री जायसवाल द्वारा मतगणना स्थल के सभी ड्यूटी प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा - 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन व मजबूत बैरिकेटिंग में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखा गया। 
Published from Blogger Prime Android App

महोदय द्वारा 04 जून को होने वाली मतगणना में लगने वाले बैरियरों को चिन्हित कर मंडी परिषद के दोनों तरफ की पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय लेयर में होगी। गल्ला मण्डी मतगण
Published from Blogger Prime Android App

सांसद प्रत्याशी के काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर से हुआ एक्सीडेंट







Published from Blogger Prime Android Appगोंडा जिले के करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर बुधवार सुबह एक हादसा हुआ, जिसमें भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नंदिनी नगर इंस्टीट्यूट के नाम पर पंजीकृत एक पुलिस एस्कॉर्ट फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार दो युवकों और एक महिला को रौंद दिया। इस हादसे में 17 वर्षीय रेहान और 24 वर्षीय शहजादे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। 
Published from Blogger Prime Android App

घटना के बाद कार चालक और उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 
Published from Blogger Prime Android App

इस हादसे के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव करते हुए नारेबाजी की और जाम लगा दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस बल बुलानी पड़ी। पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।
Published from Blogger Prime Android App

मंगलवार, 28 मई 2024

BJP प्रत्याशी की काफिले की गाड़ी से दो युवकों की मौत एक गंभीर रूप से घायल





Published from Blogger Prime Android Appकरनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज हुजुरपुर मार्ग पर छतई पुरवा के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। इस दुर्घटना में शामिल वाहन भाजपा प्रत्याशी के काफिले का बताया जा रहा है, जो इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया।
Published from Blogger Prime Android App

दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है।
Published from Blogger Prime Android App

हलधरमऊ ब्लाक की ग्राम पंचायत सोनहरा में ठेके के मजदूरों से कराया जा रहा काम






Published from Blogger Prime Android Appगोंडा जिले के हलधरमऊ ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनहरा में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत तालाब सफाई का कार्य ठेके के मजदूरों से कराया जा रहा है, जिससे गांव के स्थानीय मनरेगा श्रमिकों में आक्रोश है। इन श्रमिकों का कहना है कि उन्हें न केवल काम से वंचित रखा जा रहा है, बल्कि पहले किए गए काम की मजदूरी भी अब तक नहीं मिली है। 
Published from Blogger Prime Android App

गांव के कई निवासियों जैसे राम परसन, राम बाबू, और बाल गोविंद ने अपनी निराशा व्यक्त की है। उनका कहना है कि जॉब कार्ड होने के बावजूद पिछले दो सालों से उन्हें रोजगार नहीं मिला है। इसके विपरीत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद पांडेय का कहना है कि गांव के लोग काम करने के इच्छुक नहीं हैं, इसलिए बाहरी श्रमिकों को काम पर लगाया गया है।

प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत कार्य उसी ग्राम पंचायत के श्रमिकों से कराया जाना चाहिए। यदि स्थानीय श्रमिक उपलब्ध नहीं हैं, तो न्याय पंचायत से श्रमिक लिए जा सकते हैं। ठेके पर कार्य कराए जाने की शिकायत गंभीर है और इसकी जांच कराई जाएगी। 

इस मामले में स्थानीय श्रमिकों की मांग है कि उन्हें उनके अधिकारों के तहत रोजगार और पूर्व की मजदूरी का भुगतान मिले। उन्होंने इस मुद्दे की विस्तृत जांच और उचित समाधान की मांग की है।
Published from Blogger Prime Android App

फर्जी अधिकारी/पत्रकार बन भांग की दुकानों से अवैध वसूली/छिनैती करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार,



GONDA,थाना मनकापुर पुलिस द्वारा फर्जी अधिकारी/पत्रकार बन भांग की दुकानों से अवैध वसूली/छिनैती करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 3 अदद फर्जी परिचय पत्र, 3 मोबाइल फोन , लूट के 9500/- रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त 1 अदद मोटरसाइकिल बरामद ।
Published from Blogger Prime Android App

पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-248/2024, धारा 419, 420, 387, 392, 504, 506 भादवि व थाना को0देहात पर पंजीकृत m246/2024 धारा 419, 420, 387, 392 भादवि का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 01. विशाल गुप्ता, 02. अमन शुक्ला व 03. मनीष मौर्या को किशुनदापुर से पहले टिकरी रोड नवाबगंज से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 9,500/-रूपये नगद, 03 अदद कूटरचित परिचय पत्र (ड्रग इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट), 03 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद अपाचे मोटरसाकिल बरामद किया गया ।


Published from Blogger Prime Android App
वादी श्री कौशल कुमार पुत्र रामनोहर निवासी पटेलनगर थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा जो लाइसेंसी भांग की दुकान कस्बा मनकापुर (कटी तिराहे के आगे उतरौला रोड पर) में सेल्समैन है के द्वारा थाना को0 मनकापुर को लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 23.05.2024 को दोपहर 03:30 बजे 03 व्यक्ति आकर नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताते हुए दुकान चेक करने लगे उनका परिचय पूछा गया तो नाराज होकर बोलने लगे तुम्हारा चालान कर दूंगा आदि धमकी देते हुए उसे मारने पीटने लगे तथा काउण्टर में रखे 9,000/- रूपये जबरदस्ती छीन लिये जब उसने विरोध किया तो गाली गुप्ता देते हुए बोले की प्रतिमाह 10,000/- रूपये देते रहना तभी तुम्हारी दुकान चलेगी। तहरीर के आधार पर थाना को0मनकापुर पर मु0अ0स0-248/2024, धारा 419, 420, 387, 392, 504, 506 भादवि बनाम विशाल गुप्ता व 02 अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसी प्रकार थाना को0देहात क्षेत्र के अन्तर्गत खोरंहसा स्थित लाइसेंसी भांग की दुकान से नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताते हुए दुकान से 5,000/- रूपये जबरदस्ती छीन लिये। जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात में मु0अ0स0 246/2024 धारा 419, 420, 387, 392 भादवि बनाम विशाल गुप्ता व 02 नफर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा तत्काल घटनाओं के सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। घटनाओं के सफल अनावरण के क्रम में सभी टीमों द्वारा सी0सी0टी0वी0 फुटेज, अन्य तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई । घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 3 शातिर बदमाशों 1. विशाल गुप्ता, 2. अमन शुक्ला व 3. मनीष मौर्या को किशुनदासपुर से पहले टिकरी रोड नवाबगंज से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 9,500/-रूपये नगद, 3 अदद कूटरचित परिचय पत्र (ड्रग इंस्पेक्टर , नारकोटिक्स डिपार्टमेंट), 3 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 1 अदद अपाचे मोटरसाकिल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Published from Blogger Prime Android App
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए फर्जी पत्रकार, नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी बनकर व अन्य तरीके अपनाकर व्यापारियों/दुकानदारों को डरा धमका कर धन उगाही व छिनैती आदि की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 25.05.2024 को थानाक्षेत्र कोतवाली देहात के खोरहंसा में लाइसेंसी भांग की दुकान पर दोपहर में नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बनकर डरा धमका कर 5000/- रूपये छीन लिया था, तथा दिनांक 23.05.2024 को कस्बा मनकापुर में कटी तिराहे के आगे उतरौला रोड पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर दोपहर में ही नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बनकर दुकान सीज करने की धमकी देते हुए 9,000/- रूपये छीन लिये थे ।
Published from Blogger Prime Android App




दहेज के लिए प्रताडित करने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


Gonda,थाना मोतीगंज की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना मोतीगंज को सूचना दी कि विपक्षीगण द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करते हुए क्रेटा गाड़ी व गोण्डा में जमीन की मांग करते है तथा आये दिन दुराचार करते रहते है। पीडिता की तहरीर पर थाना मोतीगंज में मु0अ0सं0- 311/2023, धारा 498ए, 323, 504, 506, 316, 354, 376 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट व 3/4 मुस्लिम विवाह अधि0 बनाम शब्बीर आदि 05 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 28.05.2024 को थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0सब्बीर आजाद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी डडवा दसवतिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 
Published from Blogger Prime Android App


सोमवार, 27 मई 2024

पारा 44 डिग्री पर, बेहाल करते रहे लू के थपेड़े करनैलगंज में सरयू नदी में स्नान करते गर्मी से परेशान

 
Published from Blogger Prime Android App


गोंडा। भीषण गर्मी, तेज धूप और उमस से हर कोई बेहाल है। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। दिन के साथ ही रात के तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Published from Blogger Prime Android App



प्रचंड गर्मी में हवा के गर्म थपेड़ों से हर कोई परेशान है। सोमवार को सुबह 11 बजे से ही धूप तीखी हो गई। दोपहर एक बजे तक सूरज पूरी तरह से प्रचंड रूप में आ गया। गर्मी को देखते हुए लोग ऑफिस या घर की छांव में ही दुबके रहे। पशु-पक्षियों ने भी छांव की तलाश की। गर्मी का ताप इतना था कि दोपहर 12 बजे के बाद वही लोग सड़कों पर दिख रहे थे, जिन्हें बाहर जाना बहुत जरूरी था। दो बजे तक सड़कें सुनसान हो गईं। प्रचंड गर्मी के कारण घरों के पंखे भी जवाब दे रहे हैं। दोपहिया वाहन सवारों को ज्यादा परेशानी हो रही है। लू से बचने के लिए लोग मुंह ढंककर दोपहिया वाहन चलाने को मजबूर हैं। उधर, करनैलगंज में गर्मी से राहत के लिए दोपहर में तमाम लोग सरयू नदी में नहाते दिखे।

टिकरिया मे आग से तीन घरों की गृहस्थी जल कर हुई खाक

गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझानी शुरू की। सूचना पर दो दमकल लेकर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक गुरुफान, जमील व रमजान के घरों की गृहस्थी का सारा सामान जल गया।
प्रधान प्रतिनिधि कैलाश नाथ मिश्र ने बताया कि लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।
Published from Blogger Prime Android App

करंट लगने से किराना व्यापारी की हुई मौत

गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पूरे सबसुख के मजरे लोखड़िया निवासी बृजलाल उर्फ बिरजू (65) धानेपुर पारासराराय मार्ग पर मिडिल स्कूल माधवगंज में किराना की दुकान चलाते थे। रविवार सुबह लाइट का स्विच बंद करते समय वह करंट की चपेट में आ गए और झटके से वह पीछे गिरे तो दीवार पर सिर टकराने से गंभीर चोट आ गई। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बृजलाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना अयोध्या में उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
Published from Blogger Prime Android App

*सोशल मीडिया पर जनपद की छवि खराब करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज* 

*सोशल मीडिया पर जनपद की छवि खराब करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज* 

*भ्रामक वीडियो को गोंडा का बताकर सोशल मीडिया पर किया था जारी* 

*प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ एफआईआर की दर्ज* 

*भ्रामक वीडियो करनैलगंज से संबंधित होने का दावा करते हुए किया था पोस्ट* 

*सोशल मीडिया पर संवेदनशील सामग्री पूरी जिम्मेदारी के साथ करें प्रसारितः डीएम* 
Published from Blogger Prime Android App

गोण्डा। सोशल मीडिया पर जनपद की छवि को धूमिल करने का षड़यंत्र करना पांच सोशल मीडिया अकाउंट्स के संचालकों को भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। साइबर सेल की जांच में इन सोशल मीडिया अकाउंट्स से जारी पोस्ट में किए गए दावे भ्रामक और तथ्यहीन पाए गए। 

इस प्रकरण की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए इन पांचों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के संचालकों के खिलाफ आईटी एक्ट एवं आईपीसी की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच में कुछ नाम सामने आने पर करनैलगंज पुलिस ने दो सोशल मीडिया अकाउंट्स के संचालकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

बता दें, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से शनिवार सुबह एक अश्लील वीडियो पोस्ट किया गया था। पोस्ट में इस  वीडियो के करनैलगंज के किसी मिडिल स्कूल से संबंधित होने का दावा भी किया गया। वीडियो सामने आने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू की। जांच में यह वीडियो गोंडा से संबंधित न होने की पुष्टि हुई। 

कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति के करनैलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स की आईडी पुलिस को उपलब्ध कराई गई। शिकायत के मुताबिक, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मीडिया हाउस से मिलता जुलता आईडी बनाकर आम जनमानस को भ्रमित किया जा रहा है। इनके द्वारा भ्रामक व असत्यापित अश्लील तथ्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया गया है। करनैलगंज पुलिस की प्रारंभिक जांच में पांच में से तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स करनैलगंज से ही संचालित किए जाने की बात सामने आई है। इस वीडियो पोस्ट के माध्यम से जनपद की छवि धूमिल करने के साथ ही प्रशासन और पुलिस पर निशाना साधा जा रहा था। 

*सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें* 
जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ अवांछित तत्व लगातार सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी भी संदेश या वीडियो संदेश को आगे बढ़ाने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें। सोशल मीडिया पर कोई भी संवेदनशील सामग्री पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रसारित करनी चाहिए। बिना पुष्टि के भ्रामक सूचना फैलाकर आप न केवल किसी की भावनाओं को आहत करेंगे बल्कि यह अपराध भी है। गलत सूचना या अफवाहों को फैलाने से बचें। 
Published from Blogger Prime Android App

रविवार, 26 मई 2024

वोट न देने पर पुरानी रंजिश में दर्ज़ करा दिया मुकदमा


थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गाँव निवासी बुजुर्ग ने गाँव के ही एक व्यक्ति पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पुरानी रंजिश में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
Published from Blogger Prime Android App
रघुनाथपुर गाँव के जगदम्बा यादव ने बताया कि 20 मई को मतदान था। वह वोट देने के लिए गाँव के ही पोलिंग बूथ गया था। बाहर आते ही विपिन विहारी स्कूल के सामने विपक्षी धर्मेन्द्र सिंह यह कहकर लाठी डंडे से मारने लगे कि तुमने भाजपा को वोट नहीं दिया है। तुम यादव हो समाजवादी पार्टी को वोट दिए हो। लाठी डंडे कि पिटाई से बुजुर्ग को काफी चोटे आयी। लोगों के बीच बचाव करने पर छोड़ा। इस संबंध में पीड़ित का आरोप है कि उसी दिन थाने पर तहरीर दी गयी किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ने इसकी शिकायत ब्रहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। तब जाकर शनिवार को पीड़ित का मुकदमा पुलिस ने पुरानी रंजिश दिखाकर दर्ज किया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी कोई पुरानी रंजिश नहीं है। भाजपा को वोट देने को लेकर ही मारा पीटा गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि विवेचना कर इस बात की जानकारी की जाएगी कि मामला पुरानी रंजिश का है या भाजपा को वोट देने का।
Published from Blogger Prime Android App

महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर बाइक सवार लुटेरे फरार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

 
परसपुर/गोंडा। परसपुर बाजार में शनिवार की रात चेन स्नेचर गिरोह के सदस्यों ने एक महिला के गले से उसका मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गए। बीच बाजार इस छिनैती की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है 
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डोहरीजीत गांव के रहने वाले अजय गौतम ने बताया वह शनिवार की शाम को वह अपनी पत्नी राधा व दो बच्चों को बाइक से लेकर चकरौत स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। रास्ते में परसपुर कस्बे के आंटा स्थित श्रीवास्तव हैंडलूम की दुकान वह रुककर बच्चों के लिए चप्पल खरीदने लगे। चप्पल खरीदने के बाद जैसे वह उनकी पत्नी बाइक पर बैठी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनकी पत्नी राधा के गले में पहना मंगल सूत्र छीन लिया और फरार हो गए‌।
Published from Blogger Prime Android App



पत्नी के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जुट गयी लेकिन लुटेरे भाग निकले। बीच बाजार छिनैती की वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडित महिला व आसपास के दुकानदारों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।


पीड़ित के मुताबिक मंगल सूत्र करीब 22 हजार रुपये कीमत का था‌। आरोपी चेन स्नेचिंग गिरोह के बताए जा रहे हैं‌। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। हालांकि अभी घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है।
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...