chrime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
chrime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 मई 2024

दहेज के लिए प्रताडित करने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


Gonda,थाना मोतीगंज की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना मोतीगंज को सूचना दी कि विपक्षीगण द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करते हुए क्रेटा गाड़ी व गोण्डा में जमीन की मांग करते है तथा आये दिन दुराचार करते रहते है। पीडिता की तहरीर पर थाना मोतीगंज में मु0अ0सं0- 311/2023, धारा 498ए, 323, 504, 506, 316, 354, 376 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट व 3/4 मुस्लिम विवाह अधि0 बनाम शब्बीर आदि 05 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 28.05.2024 को थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0सब्बीर आजाद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी डडवा दसवतिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 
Published from Blogger Prime Android App


रविवार, 26 मई 2024

वोट न देने पर पुरानी रंजिश में दर्ज़ करा दिया मुकदमा


थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गाँव निवासी बुजुर्ग ने गाँव के ही एक व्यक्ति पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पुरानी रंजिश में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
Published from Blogger Prime Android App
रघुनाथपुर गाँव के जगदम्बा यादव ने बताया कि 20 मई को मतदान था। वह वोट देने के लिए गाँव के ही पोलिंग बूथ गया था। बाहर आते ही विपिन विहारी स्कूल के सामने विपक्षी धर्मेन्द्र सिंह यह कहकर लाठी डंडे से मारने लगे कि तुमने भाजपा को वोट नहीं दिया है। तुम यादव हो समाजवादी पार्टी को वोट दिए हो। लाठी डंडे कि पिटाई से बुजुर्ग को काफी चोटे आयी। लोगों के बीच बचाव करने पर छोड़ा। इस संबंध में पीड़ित का आरोप है कि उसी दिन थाने पर तहरीर दी गयी किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ने इसकी शिकायत ब्रहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। तब जाकर शनिवार को पीड़ित का मुकदमा पुलिस ने पुरानी रंजिश दिखाकर दर्ज किया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी कोई पुरानी रंजिश नहीं है। भाजपा को वोट देने को लेकर ही मारा पीटा गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि विवेचना कर इस बात की जानकारी की जाएगी कि मामला पुरानी रंजिश का है या भाजपा को वोट देने का।
Published from Blogger Prime Android App

शुक्रवार, 24 मई 2024

*थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद ड्रम चारकोल, 10,000 रू0 नगद व 01 अदद टाटा सफारी गाड़ी बरामद-*



*थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद ड्रम चारकोल, 10,000 रू0 नगद व 01 अदद टाटा सफारी गाड़ी बरामद-*

*कार्यवाहीः-*
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-148/24, धारा 379,411 भादवि से शातिर चोर- विनय निषाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद ड्रम चारकोल, 10,000 रू0 नगद व 01 अदद टाटा सफारी गाड़ी बरामद किया गया। 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 22.05.2024 को वादी संजीव कुमार तिवारी पुत्र अयोध्या प्रसाद तिवारी नि0 देवरदा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना उमरीबेगमगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि मेरी रोड बनाने की साइड का काम साधुगंज चौराहा से पसियन पुरवा चंगेरी मार्ग पर चल रहा है। अज्ञात चोरो द्वारा 09 ड्रम तारकोल की चोरी की गयी है। वादी की तहरीर पर थाना उमरीबेमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें से दिनांक 22/23.04.2024 की रात्रि को थाना कर्नलगंज व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 03 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आज दिनांक 24.05.2024 को थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमें में वांछित चल रहे आरोपी अभियुक्त विनय निषाद को सिसई मेेेेेठिया पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद ड्रम चारकोल, 10,000 रू0 नगद व 01 अदद टाटा सफारी गाड़ी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. विनय निषाद पुत्र बनवारी लाल नि0 445/77 मल्लाहन टोला थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।

*पंजीकृत अभियोग-*
01.  मु0अ0सं0-148/24, धारा 379,411 भादवि व 207 एम0वी0 ऐक्ट थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा।

*बरामदगी-*
01. 02 अदद ड्रम चारकोल।
02. 10,000 रू0 नगद।
03. 01 अदद टाटा सफारी गाड़ी।

*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
01. उ0नि0 संजीव चौहान।
02. का0 जय प्रकाश उपाध्याय।
03. का0 राहुल कुमार।

*आपराधिक इतिहास*
01. मु0अ0सं0- 32/2024 धारा 379/411/412/413/414 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
02. मु0अ0सं0- 682/2021 धारा 308/323/342/506 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ ।
03. मु0अ0सं0 686/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ ।
04. मु0अ0सं0 687/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना ठाकुरगंज  जनपद लखनऊ 
Published from Blogger Prime Android App

बुधवार, 22 मई 2024

को0नगर पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड से पीड़ित के रु 26,000/- कराए वापस, पीड़ित ने गोण्डा पुलिस को कहा धन्यवाद



को0नगर पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड से पीड़ित के रु 26,000/- कराए वापस, पीड़ित ने गोण्डा पुलिस को कहा धन्यवाद

गोण्डा। जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली नगर पर गठित साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों द्वारा पीड़ित से फ्रॉड की गयी धनराशि को साइबर सेल गोण्डा व सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी गयी धनराशि 26,000/- रूपये पीड़ित के खाता में वापस करवाया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
आवेदक अनिल कुमार निवासी मोकलपुर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्ड़ा द्वारा थाना कोतवाली नगर गोण्डा को सूचना दिया की अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ सस्ती बस्तु देने का लालच देकर यू0पी0आई0 के माध्यम से साइबर फ्राड़ कर  26,000/- रू0 ट्रांसफर करा लिया गया है। जिस पर थाना कोतवाली नगर पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मियों द्वारा साइबर सेल गोण्डा व सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते आवेदक अनिल कुमार के 26,000/- रूपये की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

नोटः- साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ।
Published from Blogger Prime Android App

थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार





श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में गठित थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-199/2024, धारा 304, 201 भादवि से सम्बन्धित नामजद आरोपी अभियुक्त 01. राजेश कुमार पुत्र नान्हू प्रसाद निषाद निवासी ग्राम चंदापुर चाईपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा को ग्राम चंदापुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।
Published from Blogger Prime Android App
वादी भागीरथी निषाद पुत्र रामअचल निषाद निवासी ग्राम चन्दापुर चाईपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना वजीरगंज को सूचना दिया कि मेरे लड़के को विपक्षी द्वारा बुलाकर अपने साथ ले गये तथा पार्वत झील में नहाने के बहाने मेरे पुत्र को गहरे पानी में ढकेल दिया जिससे मेरे पुत्र की पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। उक्त सूचना पर थाना वजीरगंज पर मु0अ0स0-199/2024, धारा  302, 201 भादवि बनाम 01. पाँचू व  02. राजेश के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा टीमों का गठन कर घटना का जल्द से जल्द सफल अनावरण व घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष वजीरगंज को निर्देशित किया गया था। पूर्व में 01 नामजत अभियुक्त पांचू उर्फ रामविलास को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।  आज दिनाकं 22.05.2024 को थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त एक और नामजद आरोपी अभियुक्त 01. राजेश कुमार पुत्र नान्हू प्रसाद निषाद निवासी ग्राम चंदापुर चाईपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा को ग्राम चंदापुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना धानेपुर पुलिस द्वारा 01 वांछित हत्याभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार

Gonda,  अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर  शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में गठित थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 138/2024, धारा 302, 34 भादवि से सम्बन्धित 01 और वांछित हत्याभियुक्ता 01. संगीता सिंह पत्नी संतोष सिंह निवासी गूंगीदेई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को गूंगीदेई गाँव के बाहर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.05.2024 को वादिनी द्वारा थाना धानेपुर पर सूचना दिया कि प्रार्थीनी की माँ मेरे साथ काफी समय से निवास कर रही थी मेरे सेवा भाव के कारण अपने हिस्से की कुछ जमीन मेरे नाम करने  हेतु दिनांक 16.05.2024 को रजिस्ट्री दफ्तर गोण्डा आयी थी। जिसका विरोध मेरा भाई संतोष सिंह, भतीजा आवेश सिंह, भाभी संगीता सिंह व अन्य लोगो द्वारा करते हुए  मेरी माँ को जबरदस्ती अपने घर ले गये तथा रात्रि में इन लोगो द्वारा मेरी माँ की हत्या कर दी गई।  उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-138/2024, धारा 302, 34 भादवि बनाम संतोष सिंह आदि 6 नफर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में 19.05.2024 को 02 नामजद आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक 22.05.2024 को थाना धानेपुर पुलिस 01 और वांछित अभियुक्ता 01. संगीता सिंह को गूंगीदेई गाँव के बाहर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूछताछ का विवरणः-*
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतका अपनी जमीन को अपनी बेटी के नाम रजिस्ट्री कराने हेतु रजिस्ट्री आफिस गोण्डा गयी थी। जिसका विरोध कर हम लोग अपनी माँ को अपने साथ घर ले आए और समझाने का प्रयास किया गया कि जमीन को अपने बेटी के नाम रजिस्ट्री न करे। नही मानने पर रात्रि में हम लोगो द्वारा अपनी माँ का गला दबाकर हत्या कर दी गयी।  

*गिरफ्तार अभियुक्ता-*
01. संगीता सिंह पत्नी संतोष सिंह निवासी गूंगीदेई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0स0-138/2024, धारा 302, 34 भादवि थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...