manrega me ho raha jamkar bhrastachar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
manrega me ho raha jamkar bhrastachar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 मई 2024

हलधरमऊ ब्लाक की ग्राम पंचायत सोनहरा में ठेके के मजदूरों से कराया जा रहा काम






Published from Blogger Prime Android Appगोंडा जिले के हलधरमऊ ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनहरा में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत तालाब सफाई का कार्य ठेके के मजदूरों से कराया जा रहा है, जिससे गांव के स्थानीय मनरेगा श्रमिकों में आक्रोश है। इन श्रमिकों का कहना है कि उन्हें न केवल काम से वंचित रखा जा रहा है, बल्कि पहले किए गए काम की मजदूरी भी अब तक नहीं मिली है। 
Published from Blogger Prime Android App

गांव के कई निवासियों जैसे राम परसन, राम बाबू, और बाल गोविंद ने अपनी निराशा व्यक्त की है। उनका कहना है कि जॉब कार्ड होने के बावजूद पिछले दो सालों से उन्हें रोजगार नहीं मिला है। इसके विपरीत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद पांडेय का कहना है कि गांव के लोग काम करने के इच्छुक नहीं हैं, इसलिए बाहरी श्रमिकों को काम पर लगाया गया है।

प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत कार्य उसी ग्राम पंचायत के श्रमिकों से कराया जाना चाहिए। यदि स्थानीय श्रमिक उपलब्ध नहीं हैं, तो न्याय पंचायत से श्रमिक लिए जा सकते हैं। ठेके पर कार्य कराए जाने की शिकायत गंभीर है और इसकी जांच कराई जाएगी। 

इस मामले में स्थानीय श्रमिकों की मांग है कि उन्हें उनके अधिकारों के तहत रोजगार और पूर्व की मजदूरी का भुगतान मिले। उन्होंने इस मुद्दे की विस्तृत जांच और उचित समाधान की मांग की है।
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...