yogi aditynath लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
yogi aditynath लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 मई 2024

UP मैं बाहुबली की एंट्री देगी योगी को मौका

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए 25 मई को मतदान होना है. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने यूपी में भारतीय जनता पार्टी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बड़ा मुद्दा दे दिया है. दरअसल, मंगलवार को सुल्तानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के नेता चंद्रभद्र सिंह सोनू ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. यह जॉइनिंग ऐसे समय में हुई है जब सुल्तानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली है. 


माना जा रहा है कि सोनू के सपा में शामिल होने का मुद्दा सीएम योगी अपनी रैली में उठा सकते हैं. सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की सांसद और मौजूदा प्रत्याशी मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी से सोनू की अदावत मशहूर है. ऐसे में चुनाव के ठीक पहले बाहुबली की एंट्री बड़े विवाद की जड़ बन सकती है. चंद्रभद्र सिंह उर्फ़  ‘सोनू’ और यशभद्र सिंह उर्फ़  ‘मोनू’ उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के दो बाहुबली हैं जिन पर दर्जनों मुक़दमे हैं और जिनकी तूती बोलती है.
Published from Blogger Prime Android App


राजा भैया ने कर दिया 'खेला', कई सीटों पर BJP की बढ़ीं मुश्किलें, मेनका गांधी के लिए बनी चुनौती


2019 में सिर्फ 14,526 से हारे थे सोनू
सपा में सोनू की एंट्री पर पार्टी की ओर से कहा गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सुल्तानपुर के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने भेंट कर उनके नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है. चंद्रभद्र सिंह इसौली से विधायक रह चुके है. इनके पिताजी इन्द्र भद्र सिंह भी विधायक रहे है. चंद्रभद्र सिंह सोनू 2019 में सुल्तानपुर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके है. चंद्रभद्र सिंह सोनू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी.


साल 2019 के चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चंद्रभद्र सिंह लगबघ 14,526 वोटों से चुनाव हार गए थे. इस सीट पर मेनका गांधी को जहां 4 लाख 59 हजार 196 मत मिले थे वहीं चंद्र भद्र सिंह को 4 लाख 44 हजार 760 वोट मिले थे.
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...