Seema Haidar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Seema Haidar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 मई 2024

सीमा हैदर ने ली पाकिस्तानी आर्मी की ट्रेनिंग, चाचा के पास कैंप में रहीं, लैपटॉप-मोबाइल सॉफ्टवेयर में मास्टर, नहीं खेल सकती पबजी, वायरल ऑडियो से मचा तहलका


सीमा हैदर को लेकर एक नया ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी कैंप में ट्रेनिंग ली है।
सीमा हैदर को लेकर हुआ नया खुलासा। 
Published from Blogger Prime Android App
नेपाल के रास्ते हुए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर नई-नई कहानियां सामने आती रहती हैं। इन कहानियों को लेकर सीमा हैदर समय-समय पर सफाई भी पेश करती हैं। इस बार हैदर को एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल आडियो में दावा किया जा रहा है कि जिस पब जी को सीमा हैदर ने सचिन मीणा के साथ अपनी प्रेम कहानी का आधार बनाया है।

असल में उन्हें पबजी खेलने ही नहीं आता। वे तो कंप्यूटर और मोबाइल के सॉफ्टवेयर चलाने में माहिर हैं। यह भी दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर के चाचा चाचू गुलाम अकबर पाकिस्तानी आर्मी में हैं। वे आर्मी के जवानों को ट्रेनिंग देते हैं। सीमा को अक्सर उनके पास जाते हुए देखा जाता था। वे अपने चाचा के पास आर्मी कैंप में कई दिनों तक रहती थीं। यह दावा करने वाला पाकिस्तानी शख्स खुद को सीमा हैदर का कारीबी बता रहा है। वह पाकिस्तान में रहने वाले सीमा के पहले पति गुलाम हैदर के वकील से बात कर रहा है।

 
सीमा आर्मी कैंप में रहती थी?
वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक से पाकिस्तानी युवक बात कर रहा है। क्लिप में सीमा हैदर के पाकिस्तानी कैंप में रहने की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि सीमा अपने चाचा के पास पाकिस्तानी आर्मी कैंप में रहती थी। वह कहना है कि सीमा को तो पबजी खेलने भी नहीं आता है। यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन और अपने बच्चों के साथ रहने वाली सीमा की मुश्किले बढ़ सकती हैं। अब सीमा ने इस ऑडियो पर अपनी सफाई दी है।

मामले में गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक ने कहा है कि सीमा हैदर को जानने वाले पाकिस्तानी शख्स ने बयान दिया है। सीमा हैदर भारत की आंतकिर सुरक्षा के लिए एक खतरा हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीमा पाकिस्तान में अपने चाचा के पास आर्मी कैंप में जाया करती थी और वहां पर 8 से 10 रहने के बाद अपने घर आ जाती थी। वहीं पहले पति गुलाम हैदर ने बताया कि सीमा को लेकर जो रिक्शावाला आर्मी कैंप जाता था, उसकी तलाश की की जा रही है। हालांकि वह लापता है। 
Published from Blogger Prime Android App
सीमा को जानने वाले शख्स ने दावा किया है कि वह मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप सॉफ्टवेयर चलाने में मा हिर है। पाकिस्तान में टिकटॉक बैन होने के बाद भी वे इसका इस्तेमाल करती थी।

 
हालांकि पूरा मामले में सीमा हैदर के वकील औऱ मुहबोले भाई एपी सिंह ने वीडियो जारी कर कहा है कि सीमा से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो रहा है। भारत की सुरक्षा एजेंसी को इसकी जांच करनी चाहिए। जिसकी भी ऑडियो है उसकी जांच की जानी चाहिए। वहीं सीमा ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वे सचिन के साथ रबूपुरा में रह रही हैं। कुछ लोग पाकिस्तान के लोगों से बात कर रहे हैं। उनकी भी जांच हो। सीमा ने खुद सनातनी धर्म का बताया है।
Published from Blogger Prime Android App



 
HaiderPakistanPakistan ArmySeemaViral

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...