loksabha electronics लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
loksabha electronics लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 मई 2024

स्ट्रांग रूम में घुसा कुत्ता ,अखिलेश ने किया तंज

उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। स्ट्रांग रूम में, जहां वोटिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) और अन्य स्टेशनरी को रखा जाता है, वहां एक कुत्ते के घुसने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। यह घटना प्रयागराज के मुंडेरा मंडी परिसर की है, जहां सीसीटीवी कैमरे और पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में ईवीएम को रखा गया है। 
Published from Blogger Prime Android App

रविवार रात को स्टेशनरी रूम से कुत्ते के भौंकने की आवाज आई, जिसके बाद उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को बुलाकर सील तोड़कर कमरा खोला गया। कमरे से एक कुत्ता बाहर निकला। 
Published from Blogger Prime Android App

इस घटना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी जिम्मेदारी मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपी गई है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि कुत्ता सील करने से पहले कमरे में था या बाद में घुसा। 
Published from Blogger Prime Android App

विपक्षी पार्टियों ने इस घटना पर सरकारी अमले पर लापरवाही और गड़बड़ी का आरोप लगाया है और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को और मजबूत करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर सवाल उठाए हैं और सोशल मीडिया पर तंज कसा है कि अगर हाई सिक्योरिटी का यह हाल है, तो बाकी की सुरक्षा कैसी होगी।
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...