loksabha election news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
loksabha election news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 19 मई 2024

गोंडा में ज़ोर शोर से हो रहा मत दान

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है‌। जिले में गोंडा व कैसरगंज लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग को लेकर मतदाताओं खासकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह  नजर आ रहा है‌। पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं। मुजेहना के बेलहरी पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी मतदान प्रारंभ करने के पहले ही ईवीएम में उलझ गए। यहां 10 मिनट की देरी से वोटिंग शुरू हुई। 
Published from Blogger Prime Android App



वहीं मुजेहना ब्लाक व धानेपुर के बीएचडी इंटर कालेज स्थित मतदान केन्द्र सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे। यहां वोटिंग को स्तर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया। 80 वर्षीय बुजुर्ग मेवालाल लाठी के सहारे वोट डालने पहुंचे। चलने में परेशानी का सामना कर रहे मेवालाल ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है। मतदान जरूरी है।
Published from Blogger Prime Android App


मजबूत लोकतंत्र के लिए सत प्रतिशत मतदान जरूरी-लायंस क्लब गोंडा सेवा 



 गोंडा। आज गोंडा जनपद के लोकसभा कैसरगंज एवं लोकसभा गोंडा में प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। जिस क्रम में लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा एक बैठक कर समाचार पत्र के माध्यम से जनपद के लोगों से अपील की कि शत प्रतिशत मतदान होने पर ही एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सकेगी। बैठक में उपस्थित लायन डॉक्टर मृणाल पांडे, लायन अजय मित्तल, लायन राजकुमार जायसवाल, लायन बसंत कुमार नेवटिया, लायन चंद्रकेश मिश्रा, लायन अजीत सिंह सलूजा, लायन राजेश जायसवाल, लायन शिव अग्रवाल, लायन सुशील जालान, लायन अमित पांडे, लायन पवन जायसवाल, लायन डॉक्टर के के मिश्रा, लायन डॉक्टर पीबी सिंह, लायन राजीव अग्रवाल, लायन संदेश गर्ग, लायन सरवन अग्रवाल, लायन मुकेश अग्रवाल, लायन दीपक गुप्ता, लायन देवेंद्र जायसवाल, लायन अर्जुन सोनी, लायन अरुण मलहोत्रा, लायन डॉक्टर ज्ञानेंद्र, लायन अरविंद कुमार श्रीवास्तव, लायन विपुल मोदी, लायन आनंद नेवटिया, लायन मयंक टंडन सहित दर्जनों लायन पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बैठक के उपरांत लोगों से मिलते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।
Published from Blogger Prime Android App

शनिवार, 18 मई 2024

गोंडा की सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में रोड शो करने पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव 

गोंडा की सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में शनिवार को रोड शो करने पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। डिंपल यादव ने रोड शो में उमड़े जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जो परिवार वाले नहीं है उन्हे परिवार का दर्द क्या होता है यह नहीं पता है। 
Published from Blogger Prime Android App

परिवार की जिम्मेदारी क्या होती है वह इसे नहीं जानते। समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो रिश्ते निभाना जानती है जो परिवार का दर्द समझती है‌। डिंपल ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है‌।यह परिवर्तन और बदलाव का चुनाव है। यह बदलाव युवाओं के हाथ में है‌ और इस जनसमूह को देखकर यह तय हो गया है कि इस बार बदलाव होकर रहेगा। 
Published from Blogger Prime Android App


गोंडा लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के पक्ष में आयोजित रोड शो में डिंपल यादव को सुबह 11.30 बजे पहुंचना था लेकिन वह अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब दो घंटे देरी से गोंडा पहुंची। डिंपल के स्वागत में गोंडा में जनसौलाब उमड़ पड़ा। रोड शो में उमड़ी भीड़ को देखकर डिंपल यादव भी गदगद नजर आईं। 

आंबेडकर चौराहे पर उन्होने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भीषण गर्मी और 42 डिग्री तापमान के बीच चुनावी रथ पर खड़ी डिंपल यादव पूरे रौ में दिखी। प्रचंड गर्मी के बीच उन्होने करीब 10 मिनट तक‌ लोगों को संबोधित किया। डिंपल यादव ने कहा कि यह परिवर्तन का चुनाव है और यह परिवर्तन जनता के हाथ है।
Published from Blogger Prime Android App



सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा को गोंडा की बेटी बताते हुए डिंपल ने कहा कि गोंडा की जनता न सिर्फ युवा और नया सा‌ंसद चुनेगी बल्कि वह महिला शक्ति का भी समर्थन करेगी। उन्होने कहा कि ऐसा सांसद चुनिए जो आपके बीच में रहे। आपके सुख दुख में काम आए, न कि ऐसा सांसद जो चुनाव जीतने के बाद दिखाई न दे। 

भारतीय जनता पार्टी पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए डिंपल यादव ने कहा कि इस दबाव की राजनीति का पतन जनता के हाथ में है और जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी इस राजनीति को खत्म करेगी। डिंपल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो परिवार वाले नहीं है वह नहीं समझते हैं कि परिवार क्या होता है। 




जिम्मेदारी क्या होती है, लेकिन सपा को जिम्मेदारी निभानी आती है। समाजवादी पार्टी ही रिश्ते को निभाना जानती है। डिंपल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि आगामी 20 तारीख को सुबह 7:00 बजे से 12:00 तक सभी लोग अपना मतदान कर लें। इस दौरान पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, सूरज सिंह, सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...