सोमवार, 27 मई 2024

करंट लगने से किराना व्यापारी की हुई मौत

गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पूरे सबसुख के मजरे लोखड़िया निवासी बृजलाल उर्फ बिरजू (65) धानेपुर पारासराराय मार्ग पर मिडिल स्कूल माधवगंज में किराना की दुकान चलाते थे। रविवार सुबह लाइट का स्विच बंद करते समय वह करंट की चपेट में आ गए और झटके से वह पीछे गिरे तो दीवार पर सिर टकराने से गंभीर चोट आ गई। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बृजलाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना अयोध्या में उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
Published from Blogger Prime Android App

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...