थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गाँव निवासी बुजुर्ग ने गाँव के ही एक व्यक्ति पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पुरानी रंजिश में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
रघुनाथपुर गाँव के जगदम्बा यादव ने बताया कि 20 मई को मतदान था। वह वोट देने के लिए गाँव के ही पोलिंग बूथ गया था। बाहर आते ही विपिन विहारी स्कूल के सामने विपक्षी धर्मेन्द्र सिंह यह कहकर लाठी डंडे से मारने लगे कि तुमने भाजपा को वोट नहीं दिया है। तुम यादव हो समाजवादी पार्टी को वोट दिए हो। लाठी डंडे कि पिटाई से बुजुर्ग को काफी चोटे आयी। लोगों के बीच बचाव करने पर छोड़ा। इस संबंध में पीड़ित का आरोप है कि उसी दिन थाने पर तहरीर दी गयी किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ने इसकी शिकायत ब्रहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। तब जाकर शनिवार को पीड़ित का मुकदमा पुलिस ने पुरानी रंजिश दिखाकर दर्ज किया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी कोई पुरानी रंजिश नहीं है। भाजपा को वोट देने को लेकर ही मारा पीटा गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि विवेचना कर इस बात की जानकारी की जाएगी कि मामला पुरानी रंजिश का है या भाजपा को वोट देने का।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें