loksabha election news 24 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
loksabha election news 24 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 21 मई 2024

गोंडा में मेहनौन और कैसरगंज के पयागपुर में हुआ सर्वाधिक मतदान, मतदाताओं ने डाले जमकर वोट




सोमवार को हुए लोकसभा चुनाव में गोंडा लोकसभा क्षेत्र के मेहनौन विधानसभा व कैसरगंज के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ। मेहनौन में 55.77 प्रतिशत व पयागपुर में 57.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गोंडा में दूसरे स्थान पर मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता रहे। यहां 53.26 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले जबकि कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में दूसरा स्थान कैसरगंज का रहा। कैसरगंज में 56.63 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की। 

पहले हाफ ने दिखी तेजी, दूसरे में तपिश ने रोका रास्ता
लोकसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर पहले हाफ में मतदाताओं की तेजी देखने को मिली। सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई। पहले हाफ में सुबह 11 बजे तक‌ गोंडा लोकसभा सीट पर 27 प्रतिशत व कैसरगंज सीट पर 28 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। दोपहर एक बजे तक यह आंकड़ा गोंडा में 37 व कैसरगंज में 39 प्रतिशत पहुंच गया। 

Published from Blogger Prime Android App



अफसरों को उम्मीद थी कि दूसरे हाफ में मतदान का प्रतिशत 60 प्रतिशत से आगे निकल जायेगा लेकिन जैसे जैसे सूरज ने तपिश बढ़ाई मतदान का ग्राफ घटता गया। दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच गोंडा में 6 और कैसरगंज में सिर्फ 5 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की। मतदाताओं की सुस्त चाल से शाम पांच बजे तक गोंडा में 49.9 प्रतिशत तथा कैसरगंज में 53.8 प्रतिशत वोट ही पड़ सका। 

मतदाता जागरुकता अभियान पर भारी पड़ी वोटरों की बेरुखी
लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर गोंडा जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत करीब दो महीने तक मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की मुहिम में जोड़ने की कोशिश की। गांव गांव रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। 

स्कूल, कालेजों , स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य सरकारी संस्थाओं में जागरुकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए लेकिन मतदाताओं की बेरुखी इन सारे जागरुकता कार्यक्रमों पर भारी पड़ी और जिले का मतदान प्रतिशत 54 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ सका। इसमें भी गोंडा लोकसभा क्षेत्र में 52 तो कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए 56 प्रतिशत मतदान हुआ। 

Published from Blogger Prime Android App

मतदान के दिन भीषण गर्मी और उमस के चलते अधिकतर लोगों ने पोलिंग बूथ तक जाने से परहेज किया जिससे मतदान का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव के प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ सका। 

गोंडा लोकसभा सीट पर विधानसभा वार मतदान का प्रतिशत
मेहनौन-                   55.77
मनकापुर -                53.26
गौरा-                       52.21
गोंडा-                      51.73
उतरौला-                  45.34

औसत‌ मतदान-         52 प्रतिशत

कैसरगंज लोकसभा सीट विधानसभा वार मतदान का प्रतिशत 
पयागपुर-                  57.38
कैसरगंज-                 56.63
कटरा बाजार-            55.78 BH
तरबगंज-                  54.57
करनैलगंज-               52.62

औसत मतदान-  56 प्रतिशत

शुक्रवार, 17 मई 2024

हेल्लो मै जिलाधिकारी गोंडा के आ वास से बोल रहा हूं

गोण्डा–हैलो... मैं जिलाधिकारी गोण्डा के आवास से बोल रहा हूं। आपके यहां 20 मई को मतदान है। आपसे अनुरोध की आप निर्धारित तिथि पर अपने पोलिंथ बूथ पर पहुंचें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें। अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है तो चौंकिएगा नहीं। 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जनपद से बाहर रहने वाले यहां के मतदाताओं से सम्पर्क किया जा रहा है। जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय की टीम इन्हें फोन करके सम्पर्क कर रही है। यह फोन कॉल जिलाधिकारी के आवास के नम्बर और विशेष कार्याधिकारी के सीयूजी नम्बर से की जा रही है। सम्मानित मतदाताओं को आगामी 20 मई को जनपद लौटने और मतदान अवश्य करने का अनुरोध किया जा रहा है। 


जिलाधिकारी के आदेश पर बीते दिनों जनपद में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर पर मतदाताओं के संबंध में कुछ आकंड़े इकट्ठा किए गए। इनमें, जनपद के बाहर रहने वाले यहां के मतदाताओं की संख्या और उनसे जुड़े फोन नम्बर भी इकट्ठा किए गए। 


प्राप्त सूची के मुताबिक, 15,667 मतदाता दूसरे राज्य, जनपद या शहरों में रह रहे हैं। इनमें सर्वाधिक गौरा विधानसभा क्षेत्र के 10,607 मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त कटरा बाजार से 358, करनैलगंज से 95, तरबगंज से 93, मनकापुर से 3082, सदर से 169 और मेहनौन से 1263 मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। इन सभी को फोन करके मतदान करने के लिए आने को कहा जा रहा है। 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई भी मतदाता न छूटे। स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद के हर मतदाता को जोड़ने का प्रयास किया गया है। उसकी कड़ी में यह भी एक कोशिश की जा रही है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि वह 20 मई को अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें।

Published from Blogger Prime Android App


सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...