Tags: Akhilesh yadav लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Tags: Akhilesh yadav लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 24 मई 2024

निरहुआ का ग्लैमर रहेगा बरकरार या धरमेंद यादव मार ले जा एंगे बाज़ी?

आजमगढ़ ,लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. 
बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव से है. 
Published from Blogger Prime Android App
आजमगढ़ लोकसभा सीट से बसपा से मशहूद अहमद मैदान में हैं. चुनाव प्रचार में सभी पक्षों ने ताकत झोंक दी है. 
आजमगढ़ के रण में सपा का पूरा कुनबा कूद गया है. मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने आजमगढ़ में ताबड़तोड़ रैलियां कीं. 
वहीं, पिछले चार दिनों में सीएम योगी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में आजमगढ़ में तीसरा तूफानी दौरा किया. 
सीएम योगी ने सगड़ी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. दोनों पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे हैं. 
सवाल यह है कि क्या निरहुआ का किला कमजोर हुआ है?
Published from Blogger Prime Android App


बात सबसे पहले दिनेश लाल यादव निरहुआ की करते हैं. निरहुआ अपनी जनसभाओं में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोल रहे हैं. उनका कहना है कि ‘आजमगढ़ में डेढ़ साल में इतना काम हुआ है, जितना 70 साल में नहीं हुआ. आजमगढ़ की जनता ने जिनको चुना था वो उनको छोड़कर भाग गए. जीत का प्रमाण पत्र भी लेने नहीं आए वो जनता के बीच क्या रहेंगे. मैंने जनता से वादा किया था कि आपका निरहुआ आपके बीच रहेगा.’


पीएम मोदी ने भी 16 मई को आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दो दल हैं लेकिन उनकी एक ही दुकान है जहां वे तुष्टीकरण, झूठ, परिवारवाद और भ्रष्टाचार बेचते हैं. ये लोग पिछड़े-दलित आदिवासियों का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहते हैं. सपा और कांग्रेस देश के बजट को विभाजित कर, 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को आवंटित करना चाहते हैं. देश को सपा-कांग्रेस, इंडी गठबंधन वालों ने जाति-पात की आग में धकेल दिया है.’





मतदान करीब आते ही सपा ने झोंकी ताकतआजमगढ़ में 25 मई को वोटिंग होनी है. मतदान करीब आते ही सपा का पूरा कुनबा चुनावी रण में कूद गया है. मंगलवार को अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव ने आजमगढ़ के अलग-अलग इलाकों में जनसभाएं कीं. आजमगढ़ सदर लोकसभा क्षेत्र के महानगर अंतर्गत खरिहानी बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने पहली बार भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत की. इस दौरान लोगों का जोश हाई हो गया.

इधर, धर्मेंद्र यादव के समर्थन में आजमगढ़ पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और धर्मेंद्र यादव के जीत का दावा कर दिया. शिवपाल यादव ने कहा कि ‘धर्मेंद्र बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीत रहे हैं और इसलिए भी जीतेंगे कि बीजेपी से पूरे देश की जनता नाराज है. इन्होंने कोई विकास नहीं किया और जो वादे किए, वो आज तक पूरे नहीं हुए. केवल जनता को भ्रमित करने का काम करते हैं. बीजेपी हताश और निराश हो चुकी है.’

अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़
आजमगढ़ के खरेवां सरायमीर में आज हुई अखिलेश यादव की जनसभा में बेकाबू सपा कार्यकर्ताओं के कारण भगदड़ मच गई. बैरिकेडिंग तोड़कर समर्थक मंच तक पहुंच गए. पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठियां भी भांजी. जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी की सरकार 10 वर्षों से देश में लूट की छूट के साथ जमी हुई है और इतना लूटा कि उसी से वैक्सीन लगवा दी. आज वैक्सीन से खतरा पैदा हो गया है. क्या वैक्सीन लगवाने भाजपा को वोट देंगे? सुना है कि जबसे वैक्सीन का खतरा पैदा हुआ है दिल्ली के सांसद अपनी तस्वीर हटाने लगे हैं.’
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...