aap लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
aap लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 24 मई 2024

आतिशी ने LG पर लगाया बड़ा आरोप- LG ने 'INDIA ब्लॉक के स्ट्रॉन्ग होल्ड वाले क्षेत्रों में धीमा मतदान कराने का दिया है ORDER



आज दिल्‍ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए  वोटिंग हो रही है।  दिल्‍ली इकाई की आम आदमी पार्टी की नेत्री और दिल्‍ली सरकार की मंत्री आतिशी ने उपराज्‍यपाल पर वोटिंग को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। जिसके बाद उपराज्‍यपाल ने भी जवाब दिया है।

दिल्‍ली सरकार की मंत्री आतिशी शनिवार को जब वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची तो उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए उपराज्‍यपाल पर आरोप लगाया। आतिशी ने कहा हमें आधिकारिक सूचना मिली है कि कल शाम को एलजी साहब ने दिल्‍ली पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई थी और दिल्‍ली पुलिस को निर्देश दिया था कि दिल्‍ली के जिन क्षेत्रों पर इंडिया गठबंधन की मजबूत पकड़ है, उन सभी क्षेत्रों में आने वाले पोलिंग बूथ पर वोटिंग धीमी करवाई जाए।


इसके साथ ही आतिशी ने दावा किया कि उपराज्‍यपाल वी के सक्‍सेना ने पुलिस को ये भी आदेश दिया है कि बैराकेड्स को दूर लगाया जाए और बार-बार वोटर्स की चेकिंग करवाई जाए 
Published from Blogger Prime Android App

आतिशी ने कहा दिल्‍ली में अगर ऐसा होता है फ्री एंड फेयर इलेक्‍शन का उल्‍लंघन होगा। उन्‍होंने कहा हम ये उम्‍मीद करत हैं कि चुनाव आयोग इस बात को संज्ञान में लेगा और इलेक्‍शन कमीशन ऐसी किसी भी साजिश को हर हाल में रोकेगा।

हालांकि आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के दिल्‍ली में वोटरों को परेशान करने के आरोपों पर दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने जवाब देते हुए दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाली पर शायराना अंदाज में तंज किया है।
Published from Blogger Prime Android App

शुक्रवार, 17 मई 2024

'ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, आज AAP ने लिया यू-टर्न', स्वाति मालीवाल ने किया पलटवार

 

दिल्ली के सीएम आवास में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की कथित पिटाई मामले में पुलिस ने शुक्रवार को क्राइम सीन रीक्रिएट किया. 

स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच में पिटाई की पुष्टि हो चुकी है और कोर्ट में 164 का बयान दर्ज हो चुका है. इस बीच आम आदमी पार्टी और स्वाति मालीवाल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है. साथ ही विभव कुमार ने भी दिल्ली पुलिस में स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दी है. वहीं अब मालीवाल ने पार्टी पर आरोपी विभव कुमार को बचाने का आरोप लगाया है.



दरअसल, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थीं. स्वाति मालीवाल 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पहुंचीं. उनका इरादा सीएम केजरीवाल को फंसाने का था. वह नहीं थे, इसलिए वह बच गए. फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए. आज सामने आया वीडियो उनकी पोल खोलता है. जब से अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है. इसी बौखलाहट के तहत एक साजिश रची. इस साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम आवास भेजा गया.


अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर स्वाति मालीवाल ने पलटवार किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!



क्या मालीवाल विवाद से बढ़ गईं केजरीवाल की मुश्किलें?

स्वाति मालीवाल केस पर केजरीवाल ने क्यों साधी चुप्पी? 
स्वाति मालीवाल मारपीट केस में आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप!



'स्वाति मालीवाल के लगाए सारे आरोप झूठे', बोलीं AAP मंत्री


स्वाति मालीवाल की शिकायत पर आतिशी ने उठाए सवाल

आतिशी ने मीडिया को 13 मई का पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि, 'स्वाति मालीवाल ने जो दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, उसमें वह कहती हैं कि उनकी बेरहमी से पिटाई हुई. उनका सिर टेबल पर लगा और फट गया, उनके कपड़े फाड़े गए, लेकिन वीडियो में इसके विपरीत की सच्चाई नजर आ रही है. स्वाति मालीवाल विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमका रही हैं. उनके कपड़े फटे नहीं हैं और न सिर में चोट लगी है. आज के इस वीडियो ने स्वाति मालीवाल के आरोप को निराधार साबित किया है. ' विभव कुमार ने अपनी शिकायत में 13 मई के सभी घटनाक्रम को तफसील से बताया गया है.



आतिशी के मुताबिक, 'स्वाति मालीवाल ने गेट पर पुलिस को धमकाया कि मैं राज्यसभा सांसद हूं, मुझे रोकोगे तो मैं तुम्हारी नौकरी ले लूंगीं. पुलिस से झगड़ा कर वह सीएम आवास में घुस गईं. सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें फिर से मना किया और उन्हें वेटिंग रूम में बैठाया. वेटिंग रूम में कुछ देर बैठने के बाद स्वाति मालीवाल सीएम के ड्राइंग रूम में घुस गईं और सीएम को बुलाने के लिए और अभी मिलने के लिए कहने लगीं. सीएम आवास के स्टाफ ने विभव कुमार को फोन किया, वह 10 मिनट बाद आए और उन्होंने स्वाति मालीवाल से कहा कि आज सीएम मिल नहीं पाएंगे. फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार से ऊंची आवाज में बात की और घर के अंदर जाने की कोशिश करने लगीं. विभव कुमार ने उन्हें अंदर जाने से रोका तो वह उन्हें धक्का देकर अंदर जाने लगीं.'


विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत

विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत है. ईमेल के जरिये उन्होंने शिकायत दी है. शिकायत में विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर जबरन घर में घुसना यानी ट्रेस-पासिंग, सीएम सिक्योरिटी के साथ बदसलूकी करने, जबरन घुसकर सीएम सिक्योरिटी को खतरा पैदा करना, जैसे आरोप लगाए हैं. विभव कुमार ने ये शिकायत ईमेल के जरिये डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक्ट, एसएचओ सिविल लाइन्स को भेजी है.
Published from Blogger Prime Android App

गुरुवार, 16 मई 2024

 'मुझे लातों से मारा गया... आशा है एक्शन होगा',  बदसलूकी पर पहली बार बोलीं स्वाति मालीवाल


AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है. इसमें स्वाति ने कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा. मेरे पेट में मारा. इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया. दिल्ली पुलिस ने विभव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है.
इसमें स्वाति ने कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा. मेरे पेट में मारा. इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया
. दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पूर्व PA विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ IPC की धारा 354 (स्त्री की मर्यादा को ठेस पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के उद्देश्य से कुछ कहना, इशारे या कार्य करना) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत FIR दर्ज की है. वहीं, स्वाति मालीवाल मेडिकल के लिए AIIMS रवाना हो गई हैं.   स्वाती मालीवाल ने अपनी लिखित शिकायत में विभव कुमार पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बॉडी पर कई बार हमला किया गया.
स्वाति ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जब वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो विभव ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन पर बिना किसी उकसावे के हमला किया गया है. 
स्वाति मालीवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, और ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखे.
उन्होंने कहा कि देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है कि इस घटना पर राजनीति न करें.  दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार (16 मई) को स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची थी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में 2 सदस्यीय टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज किया. बता दें कि इस मामले में विभव कुमार को भी राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने शुक्रवार (कल) तलब किया है.   क्या है मामला?  13 मई को पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी. इसमें कॉलर ने कहा कि 'मैं अभी सीएम के घर पर हूं. उन्होंने मुझे अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है.' फोन कॉल के बाद मालीवाल सोमवार सुबह ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं. लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी. तब वह बिना शिकायत दिए थाने से लौट गई थीं. कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है. हालांकि AAP सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात कबूली थी. 
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...