Gonda, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में गठित थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 138/2024, धारा 302, 34 भादवि से सम्बन्धित 01 और वांछित हत्याभियुक्ता 01. संगीता सिंह पत्नी संतोष सिंह निवासी गूंगीदेई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को गूंगीदेई गाँव के बाहर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.05.2024 को वादिनी द्वारा थाना धानेपुर पर सूचना दिया कि प्रार्थीनी की माँ मेरे साथ काफी समय से निवास कर रही थी मेरे सेवा भाव के कारण अपने हिस्से की कुछ जमीन मेरे नाम करने हेतु दिनांक 16.05.2024 को रजिस्ट्री दफ्तर गोण्डा आयी थी। जिसका विरोध मेरा भाई संतोष सिंह, भतीजा आवेश सिंह, भाभी संगीता सिंह व अन्य लोगो द्वारा करते हुए मेरी माँ को जबरदस्ती अपने घर ले गये तथा रात्रि में इन लोगो द्वारा मेरी माँ की हत्या कर दी गई। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-138/2024, धारा 302, 34 भादवि बनाम संतोष सिंह आदि 6 नफर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में 19.05.2024 को 02 नामजद आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक 22.05.2024 को थाना धानेपुर पुलिस 01 और वांछित अभियुक्ता 01. संगीता सिंह को गूंगीदेई गाँव के बाहर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ का विवरणः-*
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतका अपनी जमीन को अपनी बेटी के नाम रजिस्ट्री कराने हेतु रजिस्ट्री आफिस गोण्डा गयी थी। जिसका विरोध कर हम लोग अपनी माँ को अपने साथ घर ले आए और समझाने का प्रयास किया गया कि जमीन को अपने बेटी के नाम रजिस्ट्री न करे। नही मानने पर रात्रि में हम लोगो द्वारा अपनी माँ का गला दबाकर हत्या कर दी गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्ता-*
01. संगीता सिंह पत्नी संतोष सिंह निवासी गूंगीदेई थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0स0-138/2024, धारा 302, 34 भादवि थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
