रविवार, 26 मई 2024

महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर बाइक सवार लुटेरे फरार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

 
परसपुर/गोंडा। परसपुर बाजार में शनिवार की रात चेन स्नेचर गिरोह के सदस्यों ने एक महिला के गले से उसका मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गए। बीच बाजार इस छिनैती की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है 
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डोहरीजीत गांव के रहने वाले अजय गौतम ने बताया वह शनिवार की शाम को वह अपनी पत्नी राधा व दो बच्चों को बाइक से लेकर चकरौत स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। रास्ते में परसपुर कस्बे के आंटा स्थित श्रीवास्तव हैंडलूम की दुकान वह रुककर बच्चों के लिए चप्पल खरीदने लगे। चप्पल खरीदने के बाद जैसे वह उनकी पत्नी बाइक पर बैठी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनकी पत्नी राधा के गले में पहना मंगल सूत्र छीन लिया और फरार हो गए‌।
Published from Blogger Prime Android App



पत्नी के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जुट गयी लेकिन लुटेरे भाग निकले। बीच बाजार छिनैती की वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडित महिला व आसपास के दुकानदारों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।


पीड़ित के मुताबिक मंगल सूत्र करीब 22 हजार रुपये कीमत का था‌। आरोपी चेन स्नेचिंग गिरोह के बताए जा रहे हैं‌। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। हालांकि अभी घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है।
Published from Blogger Prime Android App

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...