Dharm लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Dharm लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 1 जुलाई 2024

कई सालों बाद सावन माह में बन रहा दुर्लभ संयोग, इन राशियों की बल्ले-बल्ले, होगी धनवर्षा!






Published from Blogger Prime Android Appसावन माह में ज्योतिषीय गणना के मुताबिक कुछ राशियों के लिए विशेष भले के संकेत हैं। इनमें धनु राशि, मेष राशि, मीन राशि, सिंह राशि और मकर राशि के जातक शामिल हैं। 
Published from Blogger Prime Android App

1. धनु राशि इस वक्त वाहन और प्रॉपर्टी के सुख मिलने के योग हैं। रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा, नौकरी में प्रमोशन हो सकता है, और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

2. **मेष राशि**: इस समय में जीवनसाथी की प्राप्ति हो सकती है और घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। मनोरंजन में रुचि बढ़ेगी और आय के नए स्रोत बन सकते हैं।

3. **मीन राशि**: नौकरी में इनकम में वृद्धि होगी और व्यापार में भी सफलता मिलेगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी।

4. **सिंह राशि**: सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने से मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

5. **मकर राशि**: इस समय में आर्थिक लाभ होगा और बिजनेस में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी और विदेश यात्रा के भी योग हैं।

ये सभी राशियाँ इस सावन माह में भगवान शिव की आराधना में विशेष मान्यता रखती हैं, और इस काल में उनके आशीर्वाद से उन्हें विशेष भले का अनुभव हो सकता है।
Published from Blogger Prime Android App

मंगलवार, 28 मई 2024

ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगल पर बालाजी महाराज के पूजन बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न 


गोण्डा। ज्येष्ठ मास शुरू होते ही जहां गर्मी चरम पर हो जाती है तो वहीं आस्था भी बढ़ जाती है
Published from Blogger Prime Android App
 इस मास में बड़े मंगल पर जन आस्था के मुताबिक कलयुग के देवता माने जाने वाले श्री राम भक्त हनुमान का विशेष दिन होता है
 जिसमें श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा पाठ के साथ ही भण्डारे का भी आयोजन करते है। 
Published from Blogger Prime Android App
ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर पूरा शहर भक्ति मय रहता है कहीं जागरण, हनुमान चालीसा, रामायण पाठ के स्वर सुनने को माल जाते हैं।
इस क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र के बालेश्वर गंज बाजार कस्बे में बालाजी महराज के तत्वावधान में बालाजी महराज का भजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
 आयोजन मे बालाजी सरकार का भव्य दरबार सजाया गया,विविध धार्मिक अनुष्ठान किया गया और भजन गायक द्वारा पवनपुत्र की आराधना की गई।
Published from Blogger Prime Android App
हनुमान चालीसा,बजरंग वाण का पाठ और पूजन कराया। आयोजन कर्ता ने कहा कि बाला जी सरकार का दर्शन कीर्तन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। 
आमानुषिक और पैचाशिक शक्तियों का नाश होता है।मन की मनोकामना पूरी होती है।आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
बालाजी महाराज के पूजन व प्रसाद वितरण में सांसद प्रत्याशी कैसरगंज करण भूषण सिंह,तरबगंज विधायक प्रतिनिधि मनोज पांडे,पुर्व एमएलसी रणविजय सिंह, पूर्व राज्य मंत्री राम बहादुर सिंह,शिवमुरत सिंह,अजय कुमार सिंह ,सुरज दुबे,रमेश कुमार दुबे,, पंकज कुमार दुबे,नीलकमल मिश्रा अरूण शुक्ला गुडडू दुबे,,, रिंकु शुक्ला,राजेश कुमार दुबे, , बबलू सिंह,अतुल सिंह आदि भजन व प्रसाद वितरण में सहयोग के साथ उपस्थित रहे।
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...