जनपद गोंडा के नगर कोतवाली इंदिरा नगर निवासी भगवत शरण एवं कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम ठडक्की पट्टी पूरे ठाकुर दिन पुरवा निवासी अंकित मिश्रा की तहरीर पर कोतवाली नगर की पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
भगवत शरण निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह गोंडा के वी-मार्ट में कुछ खरीदारी करने के लिए गए थे जबकि अंकित शुक्ला व-मार्ट में ही नौकरी करता है अंकित शुक्ला ने बताया कि 27 मई की दोपहर में वह आया और महिला अस्पता कुछ कम से गया हुआ था और भगवत शरण ने बताया कि वह खरीदारी करने के लिए गए थे पार्किंग परिसर में अपनी मोटरसाइकिल पार्क करने के बाद वह वी-मार्ट में खरीदारी के लिए चले गए जब वह बाहर आए तो उनकी मोटरसाइकिल चोर लेकर जा चुका था इसी प्रकार अंकित शुक्ला ने बताया कि वह जिला महिला अस्पताल गया हुआ था जबकि भगवत शरण अंकित शुक्ला ने परिसर में अपनी बाइक खड़ी करके बी मार्ट में चला गया। करीब 5 घंटे बाद ज़ब वह बी मार्ट से वापस आया तो बाइक वहां नही थी। तहरीर में कहा गया है की उसने काफी खोजबीन किया मगर बाइक का कहीं पता नही चल सका। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर बाइक बरामद करते हुए चोर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
[29/5, 22:12] bs8598086: UP43Z-3416
Bhagwat sharan putra khemkaran