श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-148/24, धारा 304, 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों-01. राजेन्द्र पुत्र माता प्रसाद, 02. लक्ष्मन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को नगवा मोड़ के पास थाना नवाबगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी श्री रामदुलारे पुत्र माता प्रसाद निवासी कनकपुर थाना नवाबगंज द्वारा दिनांक 06.05.2024 को थाना नवाबगंज पर सूचना दी गई कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीगण से मारपीट की घटना घटित हुई थी। तरहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 148/2024 धारा 323, 504, 506 भादवि बनाम राजेन्द्र आदि 04 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 त्रियुगी प्रसाद शर्मा द्वारा की जा रही थी। इलाज के दौरान वादी रामदुलारे की मृत्यु हो गई थी जिसके आधार पर धारा 304 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई थी। आज दिनांक 29.05.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 02 आरोपी अभियुक्तों-01. राजेन्द्र, 02. लक्ष्मन को नगवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
