शुक्रवार, 7 जून 2024

पूर्व महासचिव राजीव दीक्षित की हुई वापसी ,सपा में खुशी का माहौल

Published from Blogger Prime Android Appसमाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव राजेश दीक्षित की पार्टी में वापसी हो गई है। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किया। चुनाव के बाद उनकी वापसी के पीछे गोंडा लोकसभा सीट से इंडी प्रत्याशी की हार भी एक कारण माना जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि अगर उनकी वापसी चुनाव से पहले हो जाती तो चुनावी नतीजे अलग हो सकते थे। सूत्रों के अनुसार, राजेश दीक्षित को षड्यंत्र के तहत पार्टी से हटाने का प्रयास किया गया था, जिसमें षड्यंत्रकारी सफल रहे थे। अब उनकी पुनः बहाली से सपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
Published from Blogger Prime Android App

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...