Arvind Kejriwal लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Arvind Kejriwal लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 16 मई 2024

 'मुझे लातों से मारा गया... आशा है एक्शन होगा',  बदसलूकी पर पहली बार बोलीं स्वाति मालीवाल


AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है. इसमें स्वाति ने कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा. मेरे पेट में मारा. इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया. दिल्ली पुलिस ने विभव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है.
इसमें स्वाति ने कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा. मेरे पेट में मारा. इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया
. दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पूर्व PA विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ IPC की धारा 354 (स्त्री की मर्यादा को ठेस पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के उद्देश्य से कुछ कहना, इशारे या कार्य करना) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत FIR दर्ज की है. वहीं, स्वाति मालीवाल मेडिकल के लिए AIIMS रवाना हो गई हैं.   स्वाती मालीवाल ने अपनी लिखित शिकायत में विभव कुमार पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बॉडी पर कई बार हमला किया गया.
स्वाति ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जब वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो विभव ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन पर बिना किसी उकसावे के हमला किया गया है. 
स्वाति मालीवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, और ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखे.
उन्होंने कहा कि देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है कि इस घटना पर राजनीति न करें.  दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार (16 मई) को स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची थी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में 2 सदस्यीय टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज किया. बता दें कि इस मामले में विभव कुमार को भी राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने शुक्रवार (कल) तलब किया है.   क्या है मामला?  13 मई को पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी. इसमें कॉलर ने कहा कि 'मैं अभी सीएम के घर पर हूं. उन्होंने मुझे अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है.' फोन कॉल के बाद मालीवाल सोमवार सुबह ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं. लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी. तब वह बिना शिकायत दिए थाने से लौट गई थीं. कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है. हालांकि AAP सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात कबूली थी. 
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...