Amroha News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Amroha News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 26 मई 2024

UP सरकार बदल सक ती है, इस जिले का नाम



उत्तर प्रदेश के एक और जिले का नाम बदल सकता है. दावा है कि चुनाव बाद इस पर मुहर लग सकती है. जिले का नाम बदलने के लिए 65 इंडिविजुअल्स व कुछ संस्थाओं ने समर्थन पत्र दिया है. वहीं एक संस्थान ने नाम न बदलने की मांग की है. अधिकारियों के मुताबिक अब तक मिले हुए पत्रों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर शासन को जल्द भेज दी जाएगी. बीते दिनों जिले का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.

जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से महात्मा ज्योतिबा फुले नाम पर राय मांगी थी. सभी को सात दिनों के भीतर अपनी राय दर्ज कराने का समय दिया था. बसपा सरकार ने सन् 1997 में ज्योतिबाफुले के नाम से जिला बनाया था. फिर सन् 2002 सपा ने जिले को खत्म कर दिया और इसका विलय मुरादाबाद में हो गया.
Published from Blogger Prime Android App


बाद में फिर अमरोह नाम से जिले का गठन हुआ था. अब फिर से जिले का नाम ज्योतिबाफुले नगर किए जाने की मांग उठी है. एडीएम न्यायिक मायाशंकर यादव ने अपनी राय देने को कहा था. वहीं गाजियाबाद जिले का नाम भी बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही है.


एक सप्ताह में 65 लोगों एवं संस्थाओं द्वारा जिले के नाम पर राय दी है जबकि एक ने कहा है कि नाम न बदला जाए. एडीएम न्यायिक ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर शासन और राजस्व परिषद को भेजा जाएगा.


योगी सरकार में अब तक कई प्रमुख शहरों का नाम बदला जा चुका है जिसमें इलाहाबाद को प्रयागराज करने और फैजाबाद को अयोध्या करने का फैसला मुख्य रूप से है,




Published from Blogger Prime Android App


सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...