
घटना के बाद कार चालक और उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इस हादसे के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव करते हुए नारेबाजी की और जाम लगा दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस बल बुलानी पड़ी। पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें