मंगलवार, 28 मई 2024

दहेज के लिए प्रताडित करने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


Gonda,थाना मोतीगंज की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना मोतीगंज को सूचना दी कि विपक्षीगण द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करते हुए क्रेटा गाड़ी व गोण्डा में जमीन की मांग करते है तथा आये दिन दुराचार करते रहते है। पीडिता की तहरीर पर थाना मोतीगंज में मु0अ0सं0- 311/2023, धारा 498ए, 323, 504, 506, 316, 354, 376 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट व 3/4 मुस्लिम विवाह अधि0 बनाम शब्बीर आदि 05 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 28.05.2024 को थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0सब्बीर आजाद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी डडवा दसवतिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 
Published from Blogger Prime Android App


कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...