ram mandir लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ram mandir लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 29 मई 2024

जल्द ही बनेगा मंदिर का शिखर द्वितीय तल पूर्ण होने के बाद मंदिर के मुख्य शिखर का होगा निर्माण

राम मंदिर का निर्माण अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और स्वर्णिम सफर की ओर उन्मुख हो चुका है। अगले सात महीनों में यह भव्यता के प्रतिमान गढ़ेगा। मंदिर के द्वितीय तल का निर्माण प्रारंभ हो गया है और शिलाओं का संयोजन चल रहा है। गढ़ी हुई शिलाओं की आपूर्ति तेज कर दी गई है। द्वितीय तल पूर्ण होने के बाद मंदिर के मुख्य शिखर का निर्माण किया जाएगा।
Published from Blogger Prime Android App

गत जनवरी माह में मंदिर का प्रथम तल पूर्ण होने के बाद गर्भगृह में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, जिसके बाद से श्रद्धालु सतत रामलला का दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान निर्माण की गति कुछ प्रभावित हुई, लेकिन मंदिर निर्माण समिति की मानीटरिंग और संयोजन से निर्माण कार्य फिर से तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद प्रथम तल का निर्माण शुरू हुआ, जो चार महीनों में पूरा हो गया।
Published from Blogger Prime Android App

मंदिर निर्माण समिति के अनुसार, समय पर निर्माण पूरा होने का लक्ष्य है और इस समय द्वितीय तल का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। साथ ही, सप्त ऋषियों के मंदिर और शेषावतार मंदिर का निर्माण भी हो रहा है। प्रथम तल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड, दीवारों और स्तंभों पर आकृतियों की गढ़ाई होनी बाकी है। 
Published from Blogger Prime Android App

मंदिर की ऊंचाई 161 फीट होगी और इसमें नृत्य मंडप, रंग मंडप, गुण मंडप, भजन मंडप और प्रार्थना मंडप शामिल होंगे। भूतल पर 166 स्तंभ हैं, प्रथम तल पर 144 स्तंभ हैं और द्वितीय तल 82 स्तंभों पर अवस्थित होगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि दिसंबर माह तक मंदिर निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है और उसी के अनुसार कार्य को गति दी जा रही है।
Published from Blogger Prime Android App

इसके अलावा, प्रथम तल के कपाट भी निर्मित किए जा रहे हैं। अयोध्या के रामसेवकपुरम में मंदिर के भूतल पर 18 कपाट लगाए जाने के बाद अब प्रथम तल पर लगने वाले कपाट हैदराबाद के कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे हैं। मंदिर में कुल 46 कपाट लगने हैं, जिनमें से भूतल पर 18 स्वर्ण जटित कपाट लगाए जा चुके हैं।
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...