UP News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
UP News लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 13 जून 2024

ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 21 जून तक संस्था आवेदन करें




⚫ Published from Blogger Prime Android Appओ लेवल प्रशिक्षण के लिए 21 तक करें आवेदन

**गोण्डा, 13 जून, 2024** - पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन संचालित की जा रही है। वर्ष 2024-25 में योजना के तहत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा मान्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को 'ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण' कराने के लिए जनपद में कार्यरत संस्थाओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर प्रारूप मिल सकेगा। 

आवेदन करने के बाद संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर हस्ताक्षरित करते हुए सभी अभिलेखों और उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन, 10वां तल, अशोक मार्ग, लखनऊ एवं जिला पिछड़ा अधिकारी कार्यालय, गोण्डा में 21 जून तक अनिवार्य रूप से हार्डकॉपी उपलब्ध कराई जाएगी।

बुधवार, 12 जून 2024

श्वेता हत्याकांड का हुआ खुलासा, सौतेली मा और पिता ने ही किया था अपनी बेटी का खून

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा गांव में एक 21 वर्षीय युवती, श्वेता शुक्ला, की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता राजेश शुक्ला और सौतेली मां किरन शुक्ला को गिरफ्तार किया है।

Published from Blogger Prime Android App राजेश अपनी बेटी की शादी एक दहेज हत्या के आरोपी से करवाना चाहता था, लेकिन श्वेता ने इससे इंकार कर दिया। इस कारण, राजेश और किरन ने मिलकर श्वेता की हत्या कर दी। पुलिस ने राजेश के भाइयों को फंसाने की साजिश का भी पर्दाफाश किया, जिसमें राजेश ने अपने भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में उनकी असलियत सामने आ गई। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद आरोपी पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद कर लिया।
Published from Blogger Prime Android App

बुधवार, 29 मई 2024

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या करने के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-148/24, धारा 304, 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों-01. राजेन्द्र पुत्र माता प्रसाद, 02. लक्ष्मन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को नगवा मोड़ के पास थाना नवाबगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी श्री रामदुलारे पुत्र माता प्रसाद निवासी कनकपुर थाना नवाबगंज द्वारा दिनांक 06.05.2024 को थाना नवाबगंज पर सूचना दी गई कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीगण से मारपीट की घटना घटित हुई थी। तरहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 148/2024 धारा 323, 504, 506 भादवि बनाम राजेन्द्र आदि 04 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 त्रियुगी प्रसाद शर्मा द्वारा की जा रही थी। इलाज के दौरान वादी रामदुलारे की मृत्यु हो गई थी जिसके आधार पर धारा 304 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई थी। आज दिनांक 29.05.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 02 आरोपी अभियुक्तों-01. राजेन्द्र, 02. लक्ष्मन को नगवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
Published from Blogger Prime Android App

मंगलवार, 28 मई 2024

हलधरमऊ ब्लाक की ग्राम पंचायत सोनहरा में ठेके के मजदूरों से कराया जा रहा काम






Published from Blogger Prime Android Appगोंडा जिले के हलधरमऊ ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनहरा में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत तालाब सफाई का कार्य ठेके के मजदूरों से कराया जा रहा है, जिससे गांव के स्थानीय मनरेगा श्रमिकों में आक्रोश है। इन श्रमिकों का कहना है कि उन्हें न केवल काम से वंचित रखा जा रहा है, बल्कि पहले किए गए काम की मजदूरी भी अब तक नहीं मिली है। 
Published from Blogger Prime Android App

गांव के कई निवासियों जैसे राम परसन, राम बाबू, और बाल गोविंद ने अपनी निराशा व्यक्त की है। उनका कहना है कि जॉब कार्ड होने के बावजूद पिछले दो सालों से उन्हें रोजगार नहीं मिला है। इसके विपरीत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद पांडेय का कहना है कि गांव के लोग काम करने के इच्छुक नहीं हैं, इसलिए बाहरी श्रमिकों को काम पर लगाया गया है।

प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत कार्य उसी ग्राम पंचायत के श्रमिकों से कराया जाना चाहिए। यदि स्थानीय श्रमिक उपलब्ध नहीं हैं, तो न्याय पंचायत से श्रमिक लिए जा सकते हैं। ठेके पर कार्य कराए जाने की शिकायत गंभीर है और इसकी जांच कराई जाएगी। 

इस मामले में स्थानीय श्रमिकों की मांग है कि उन्हें उनके अधिकारों के तहत रोजगार और पूर्व की मजदूरी का भुगतान मिले। उन्होंने इस मुद्दे की विस्तृत जांच और उचित समाधान की मांग की है।
Published from Blogger Prime Android App

फर्जी अधिकारी/पत्रकार बन भांग की दुकानों से अवैध वसूली/छिनैती करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार,



GONDA,थाना मनकापुर पुलिस द्वारा फर्जी अधिकारी/पत्रकार बन भांग की दुकानों से अवैध वसूली/छिनैती करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 3 अदद फर्जी परिचय पत्र, 3 मोबाइल फोन , लूट के 9500/- रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त 1 अदद मोटरसाइकिल बरामद ।
Published from Blogger Prime Android App

पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-248/2024, धारा 419, 420, 387, 392, 504, 506 भादवि व थाना को0देहात पर पंजीकृत m246/2024 धारा 419, 420, 387, 392 भादवि का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 01. विशाल गुप्ता, 02. अमन शुक्ला व 03. मनीष मौर्या को किशुनदापुर से पहले टिकरी रोड नवाबगंज से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 9,500/-रूपये नगद, 03 अदद कूटरचित परिचय पत्र (ड्रग इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट), 03 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद अपाचे मोटरसाकिल बरामद किया गया ।


Published from Blogger Prime Android App
वादी श्री कौशल कुमार पुत्र रामनोहर निवासी पटेलनगर थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा जो लाइसेंसी भांग की दुकान कस्बा मनकापुर (कटी तिराहे के आगे उतरौला रोड पर) में सेल्समैन है के द्वारा थाना को0 मनकापुर को लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 23.05.2024 को दोपहर 03:30 बजे 03 व्यक्ति आकर नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताते हुए दुकान चेक करने लगे उनका परिचय पूछा गया तो नाराज होकर बोलने लगे तुम्हारा चालान कर दूंगा आदि धमकी देते हुए उसे मारने पीटने लगे तथा काउण्टर में रखे 9,000/- रूपये जबरदस्ती छीन लिये जब उसने विरोध किया तो गाली गुप्ता देते हुए बोले की प्रतिमाह 10,000/- रूपये देते रहना तभी तुम्हारी दुकान चलेगी। तहरीर के आधार पर थाना को0मनकापुर पर मु0अ0स0-248/2024, धारा 419, 420, 387, 392, 504, 506 भादवि बनाम विशाल गुप्ता व 02 अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसी प्रकार थाना को0देहात क्षेत्र के अन्तर्गत खोरंहसा स्थित लाइसेंसी भांग की दुकान से नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताते हुए दुकान से 5,000/- रूपये जबरदस्ती छीन लिये। जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात में मु0अ0स0 246/2024 धारा 419, 420, 387, 392 भादवि बनाम विशाल गुप्ता व 02 नफर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा तत्काल घटनाओं के सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। घटनाओं के सफल अनावरण के क्रम में सभी टीमों द्वारा सी0सी0टी0वी0 फुटेज, अन्य तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई । घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 3 शातिर बदमाशों 1. विशाल गुप्ता, 2. अमन शुक्ला व 3. मनीष मौर्या को किशुनदासपुर से पहले टिकरी रोड नवाबगंज से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 9,500/-रूपये नगद, 3 अदद कूटरचित परिचय पत्र (ड्रग इंस्पेक्टर , नारकोटिक्स डिपार्टमेंट), 3 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 1 अदद अपाचे मोटरसाकिल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Published from Blogger Prime Android App
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए फर्जी पत्रकार, नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी बनकर व अन्य तरीके अपनाकर व्यापारियों/दुकानदारों को डरा धमका कर धन उगाही व छिनैती आदि की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 25.05.2024 को थानाक्षेत्र कोतवाली देहात के खोरहंसा में लाइसेंसी भांग की दुकान पर दोपहर में नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बनकर डरा धमका कर 5000/- रूपये छीन लिया था, तथा दिनांक 23.05.2024 को कस्बा मनकापुर में कटी तिराहे के आगे उतरौला रोड पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर दोपहर में ही नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बनकर दुकान सीज करने की धमकी देते हुए 9,000/- रूपये छीन लिये थे ।
Published from Blogger Prime Android App




दहेज के लिए प्रताडित करने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


Gonda,थाना मोतीगंज की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना मोतीगंज को सूचना दी कि विपक्षीगण द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करते हुए क्रेटा गाड़ी व गोण्डा में जमीन की मांग करते है तथा आये दिन दुराचार करते रहते है। पीडिता की तहरीर पर थाना मोतीगंज में मु0अ0सं0- 311/2023, धारा 498ए, 323, 504, 506, 316, 354, 376 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट व 3/4 मुस्लिम विवाह अधि0 बनाम शब्बीर आदि 05 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 28.05.2024 को थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0सब्बीर आजाद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी डडवा दसवतिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 
Published from Blogger Prime Android App


सोमवार, 27 मई 2024

पारा 44 डिग्री पर, बेहाल करते रहे लू के थपेड़े करनैलगंज में सरयू नदी में स्नान करते गर्मी से परेशान

 
Published from Blogger Prime Android App


गोंडा। भीषण गर्मी, तेज धूप और उमस से हर कोई बेहाल है। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। दिन के साथ ही रात के तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Published from Blogger Prime Android App



प्रचंड गर्मी में हवा के गर्म थपेड़ों से हर कोई परेशान है। सोमवार को सुबह 11 बजे से ही धूप तीखी हो गई। दोपहर एक बजे तक सूरज पूरी तरह से प्रचंड रूप में आ गया। गर्मी को देखते हुए लोग ऑफिस या घर की छांव में ही दुबके रहे। पशु-पक्षियों ने भी छांव की तलाश की। गर्मी का ताप इतना था कि दोपहर 12 बजे के बाद वही लोग सड़कों पर दिख रहे थे, जिन्हें बाहर जाना बहुत जरूरी था। दो बजे तक सड़कें सुनसान हो गईं। प्रचंड गर्मी के कारण घरों के पंखे भी जवाब दे रहे हैं। दोपहिया वाहन सवारों को ज्यादा परेशानी हो रही है। लू से बचने के लिए लोग मुंह ढंककर दोपहिया वाहन चलाने को मजबूर हैं। उधर, करनैलगंज में गर्मी से राहत के लिए दोपहर में तमाम लोग सरयू नदी में नहाते दिखे।

रविवार, 26 मई 2024

UP सरकार बदल सक ती है, इस जिले का नाम



उत्तर प्रदेश के एक और जिले का नाम बदल सकता है. दावा है कि चुनाव बाद इस पर मुहर लग सकती है. जिले का नाम बदलने के लिए 65 इंडिविजुअल्स व कुछ संस्थाओं ने समर्थन पत्र दिया है. वहीं एक संस्थान ने नाम न बदलने की मांग की है. अधिकारियों के मुताबिक अब तक मिले हुए पत्रों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर शासन को जल्द भेज दी जाएगी. बीते दिनों जिले का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.

जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से महात्मा ज्योतिबा फुले नाम पर राय मांगी थी. सभी को सात दिनों के भीतर अपनी राय दर्ज कराने का समय दिया था. बसपा सरकार ने सन् 1997 में ज्योतिबाफुले के नाम से जिला बनाया था. फिर सन् 2002 सपा ने जिले को खत्म कर दिया और इसका विलय मुरादाबाद में हो गया.
Published from Blogger Prime Android App


बाद में फिर अमरोह नाम से जिले का गठन हुआ था. अब फिर से जिले का नाम ज्योतिबाफुले नगर किए जाने की मांग उठी है. एडीएम न्यायिक मायाशंकर यादव ने अपनी राय देने को कहा था. वहीं गाजियाबाद जिले का नाम भी बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही है.


एक सप्ताह में 65 लोगों एवं संस्थाओं द्वारा जिले के नाम पर राय दी है जबकि एक ने कहा है कि नाम न बदला जाए. एडीएम न्यायिक ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर शासन और राजस्व परिषद को भेजा जाएगा.


योगी सरकार में अब तक कई प्रमुख शहरों का नाम बदला जा चुका है जिसमें इलाहाबाद को प्रयागराज करने और फैजाबाद को अयोध्या करने का फैसला मुख्य रूप से है,




Published from Blogger Prime Android App


 BSP के ब्राह्मण प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं भाजपा का खेल, किन सीटों पर फंसा पेंच?



2007 में मायावती ने कैसे हासिल की थी सत्ता?

मायावती ने उत्तर प्रदेश की कई ऐसी सीटों पर ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारा है, जो बीजेपी के समीकरण को बिगाड़ रहे हैं।
बसपा चीफ मायावती ने कई सीटों पर ब्राह्मण प्रत्याशी खड़े करके बीजेपी को मुसीबत में डाल दिया है।
बसपा प्रमुख मायावती ने जीत की संभावना को देखते हुए लोकसभा चुनाव में कई उच्च जाति और मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
 बसपा प्रमुख की रणनीति उनके 2007 के सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले की याद दिलाता है। यह वह फार्मूला था जब इसी के बल पर मायावती उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई थीं, हालांकि, यह 2024 का लोकसभा चुनाव है, लेकिन फिर भी बसपा प्रमुख की रणनीति और उसके ब्राह्मण उम्मीदवार कहीं ना कहीं भाजपा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आईए जानते हैं ऐसी ही कुछ सीटों पर क्या स्थिति है जहां पर बसपा ने अपने ब्राह्मण उम्मीदवार उतार कर बीजेपी के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी।
Published from Blogger Prime Android App
ऐसे में हम बात उन प्रमुख लोकसभा सीटों की करते हैं जहां बसपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे हैं, वे सीटें हैं- फर्रुखाबाद, बांदा, धौरहरा, अयोध्या, बस्ती, अलीगढ़, उन्नाव, मिर्जापुर, फतेहपुर सीकरी, और अकबरपुर शामिल हैं।

 
अयोध्या-फैजाबाद से बसपा ने सच्चिदानंद पांडे को उतारा
अयोध्या लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से बसपा ने सच्चिदानंद पांडे को मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने अवधेश पासी और बीजेपी ने एक बार फिर लल्लू सिंह पर दांव खेला।

बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे थे और इसी साल मार्च में बसपा में यह कहते हुए शामिल हुए कि भाजपा में उन्हें घुटन महसूस हो रही थी।

 
ऐसे में कहा जा सकता है कि बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे, भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह का खेल बिगाड़ सकते हैं। जिससे उन्हें पराजय का भी सामना करना पड़ सकता है।
Published from Blogger Prime Android App

बता दें, लल्लू सिंह ने जहां 2014 में 2,82,775 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी वहीं 2019 में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार से उनकी जीत का अंतर महज 65,000 रह गया था।
 यानी भाजपा के 5 लाख से ज्यादा वोट की तुलना में समाजवादी पार्टी को 4,63,544 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे थे।
अयोध्या-फैजाबाद लोकसभा सीट के महत्व को भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व भी पूरी तरजीह दे रहा है, क्योंकि फैजाबाद की प्रतिष्ठित सीट हार जाने से पार्टी के मनोबल को बड़ा झटका लग सकता है। 
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले वहां पर राम मंदिर के दर्शन के बाद भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक खुली जीत में रोड शो किया था।

इस बारे में लल्लू सिंह ने कहा था कि 500 वर्षों से राम मंदिर बनवाने की जो लड़ाई थी वह प्रधानमंत्री मोदी जी की लीडरशिप में पूरी हुई है।
 फैजाबाद अयोध्या के सभी मतदाता देख रहे हैं कि सीएम योगी जी ने यहां कितना विकास किया है और न सिर्फ यहां, बल्कि पूरे देश में भाजपा अपनी छाप छोड़ रही है।

अयोध्या सीट से इस बार अखिलेश यादव ने नया प्रयोग किया और सामान्य सीट होने के बावजूद समाजवादी पार्टी ने दलित उम्मीदवार दिया है। 
अयोध्या की सबसे अधिक आबादी वाली पासी बिरादरी से उम्मीदवार दिया, जो दलित वर्ग में आती है। सपा ने छह बार के विधायक, मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे अपने सबसे मजबूत पासी चेहरे अवधेश पासी को चुनाव मैदान में उतारा।

बता दें, लल्लू सिंह के संविधान को लेकर एक बयान पर हंगामा भी खड़ा हो गया था और पूरे विपक्ष को भाजपा के खिलाफ एक मुद्दा मिल गया था। लल्लू ने कहा था कि 400 सीट इसलिए चाहिए, क्योंकि मोदी सरकार को संविधान बदलना है। सपा के दलित उम्मीदवार उतारने से एक नारा चल पड़ा। 'अयोध्या में मथुरा न काशी, सिर्फ अवधेश पासी'। लल्लू के बयान से अखिलेश के दलितों से राम की नगरी अयोध्या में फाइट टाइट हो गई है।
Published from Blogger Prime Android App

फर्रुखाबाद में भी बसपा ने उतारा ब्राह्मण प्रत्याशी
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट की बात करें तो भाजपा ने यहां से एक बार फिर मुकेश राजपूत को मैदान में उतारा है। मुकेश राजपूत अगर इस बार चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी हैट्रिक होगी। 
वहीं सपा ने डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को उतारा है, लेकिन बीजेपी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत इस चुनाव में बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेल कर पैदा कर दी है। 
बसपा प्रमुख मायावती ने यहां से क्रांति पांडे को टिकट देकर मुकेश राजपूत की राह में एक बड़ा रोड़ा खड़ा कर दिया है, जिसकी वजह से सदर का ब्राह्मण वोट क्रांति पांडे के पक्ष में और कुछ नवल किशोर शाक्य के साथ हो गया था,जो सपा को फायदा पहुंचाएगा।

दूसरी वजह यह भी है कि फर्रुखाबाद सदर का ब्राह्मण मतदाता बसपा नेता अनुपम दुबे पर की कई कार्रवाई से नाखुश है। 
उसका शुरू से कहना रहा है कि वह मुकेश राजपूत के समर्थन में वोट नहीं करेगा।
 अगर ऐसा हुआ है तो यह बीजेपी प्रत्याशी के लिए एक चिंता का विषय होगा, जो सपा प्रत्याशी को यानी कि डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को फायदा पहुंचाएगा।

बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को 5,69,880 वोट मिले थे, जबकि सपा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल को 3,48,178 वोटों पर संतोष करना पड़ा था। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सलमान खुर्शीद को मात्र 55,258 वोट मिले थे।

फर्रुखाबाद 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां से मुकेश राजपूत ने जीत दर्ज की थी। उनको 4,06195 वोट, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामेश्वर यादव को 2,55,693 वोट और बसपा प्रत्याशी जयवीर सिंह को 1,14521 मत प्राप्त हुए थे।

यहां से करीब 40 साल बाद पहला ऐसा मौका है जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का परिवार मैदान से बाहर है।

फर्रुखाबाद लोक सभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी। इस सीट पर आठ बार कांग्रेस चुनाव जीत चुकी है। 
वहीं चार बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है, जबकि दो बार समाजवादी पार्टी और दो बार जनता पार्टी ने भी सीट से चुनाव जीता है एक बार जनता दल और एक बार संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने भी इस सीट से जीत हासिल की है।

बांदा-चित्रकूट लोकसभा पर फंसी बीजेपी की सीट
बांदा चित्रकूट लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां पर भाजपा ने एक बार फिर सांसद आरके सिंह पटेल पर दांव खेला है। 
आरके सिंह पटेल का टिकट फाइनल होने के बाद ब्राह्मण नेताओं में काफी नाराजगी की देखी गई थी, जो अंतिम समय यानी वोटिंग के वक्त तक जारी रही। 
हालांकि, ब्राह्मणों की नाराजगी को खत्म करने के लिए बृजेश पाठक ने बांदा चित्रकूट में कई दिनों तक डेरा डाला था।

नाराजगी को भांपते हुए बीजेपी हाई कमान ने मौजूदा कन्नौज सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक और कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी को भेजा था। जो लगातार बांदा-चित्रकूट में ब्राह्मणों को बीजेपी के पक्ष में साधने कोशिश करते हुए देखे गए थे।

हालांकि, यह कितना कारगर साबित होता है, यह तो 4 जून को ही पता चलेगा, लेकिन यहां से बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेलकर बीजेपी की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है। बसपा ने बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट से मंयक द्विवेदी को मैदान में उतारा है। 
ऐसे में कहा जा रहा है कि ब्राह्मण मतदाता मयंक द्विवेदी के साथ गया है, जो भाजपा प्रत्याशी के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। 
वहीं सपा ने यहां से कृष्णा पटेल को मैदान में उतारा है। इस लिहाज से यहां मामला त्रिकोणीय हो रहा है, लेकिन बसपा की तरफ से ब्राह्मण प्रत्याशी मयंक द्विवेदी के आने से भाजपा को नुकसान होता दिखाई दे रहा है।
Published from Blogger Prime Android App
मयंक द्विवेदी पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। मयंक के पिता नरेश द्विवेदी नरैनी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। 
वो मौजूदा समय में जिला पंचायत सदस्य हैं। उनको बसपा वोटों के अलावा सजातीय वोटों के मिलने की उम्मीद है।
वहीं आरके सिंह पटेल चित्रकूट के रहने वाले हैं। वो दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। वह 2009 में सपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर सांसद बने थे। इसके बाद उन्होंने पाला बदला और बसपा का दामन थाम लिया। इसके बाद मोदी लहर में 2014 में वह भाजपा में शामिल हो गए।

बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिनमें बबेरू, नरैनी, बांदा, चित्रकूट और मानिकपुर शामिल है। इनमें से दो सपा के पास और दो बीजेपी के खाते में हैं, जबकि एक सीट मानिकपुर पर अपना दल का कब्जा है। बबेरू से विशंभर सिंह यादव, चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल सपा के विधायक हैं, जबकि नरैनी से ओम मणि वर्मा, बांदा से प्रकाश द्विवेदी बीजेपी के विधायक हैं।

2007 का यूपी विधानसभा चुनाव
अगर हम यूपी के 2007 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यूपी के 2007 के विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले 9 अक्टूबर 2006 को बसपा के संस्थापक और मायावती के राजनीतिक गुरु कांशीराम की मृत्यु हो गई थी। कांशीराम के घर वालों ने उनकी मौत के लिए मायावती को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने मायावती पर कांशीराम से नहीं मिलने देने का आरोप भी लगाया था।

कांशीराम की मौत के बाद मायावती पूरी तरह बसपा की सर्वेसर्वा हो चुकी थीं। तीन बार थोड़े-थोड़े समय तक मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती भी शायद अब तक प्रदेश के जीत के गणित को काफी हद तक समझ चुकी थी। उन्होंने कांशीराम के दलित और अल्पसंख्यक से राजनीतिक ताकत हासिल करने के फार्मूले को बदलते हुए सर्व समाज का नारा दिया।

ब्राह्मण पर हमला करने वाली मायावती ने बड़ी संख्या में ब्राह्मणों को टिकट दिए। मायावती की यह नई सोशल इंजीनियरिंग रंग लाई। मायावती ने कांशीराम का फॉर्मूला बदल दिया, लेकिन बसपा को अपने दम पर सत्ता में लाने का सपना तो पूरा कर दिया। लगभग 22 साल की उम्र पूरी कर रही बसपा ने 206 सीटें जीतीं। प्रदेश में 1991 के बाद यानी 16 वर्षों के बाद मायावती के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी थी।

मायावती ने 2007 को प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर सत्ता हासिल की। इसके साथ ही राजनीतिक स्थिरता और जोड़-तोड़ से सरकार बनाने का दौर खत्म हुआ।पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। इस चुनाव ने प्रदेश को स्थिर सरकार दी थी
उस वक्त कहा जाने लगा था कि कांशीराम ने बसपा को राजनीति से ब्राह्मणवाद मिटाने के नारे और दलितों को सत्ता का नेतृत्व का संकल्प लिया था। लेकिन उसी पार्टी ने सत्ता हासिल करने के लिए ब्राह्मणों को लुभाने के लिए हर कोशिश की।

2007 में 86 ब्राह्मणों को मायावती ने दिया था टिकट
2007 के यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशियों पर नजर दौड़ाएं तो उस वक्त मायावती ने 86 ब्राह्मण प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था। इसमें तीन दर्जन से ज्यादा जीते। बसपा ने 139 सीटों पर सवर्णों को प्रत्याशी बनाया था। इनमें 36 ठाकुर और अगड़ों में अलग-अलग जातियों के 17 अन्य उम्मीदवार थे। इसके अलावा पिछड़ों को 114, मुस्लिमों को 61 और दलितों को 89 टिकट दिए गए थे। जो मायावती के सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले को सही साबित करते थे और यही वजह थी कि 2007 के यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती सत्ता के सिंहासन पर काबिज हुईं थीं।
Published from Blogger Prime Android App

बीजेपी के लिए सिरदर्द बनी ये 6 सीटें

लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ गया है. आख़िरी दो चरणों में पूर्वांचल की 27 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें 14 सीटो के लिए आज वोटिंग हो रही है और बाकी बची सीटों पर एक जून के मतदान होगा. इन चरणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी और सीएम योगी की गोरखपुर सीट भी शामिल हैं. ये दोनों चरण बीजेपी के लिए बेहद अहम हैं क्योंकि पिछली बार 2019 पार्टी का यहां सबसे खराब प्रदर्शन रहा था. 



बीजेपी मिशन 80 का दावा कर रही है लेकिन इन आखिरी दो चरणों में छह सीटें ऐसी हैं जिन पर पार्टी की सांसें अटकी हुई है. इनमें सीटों पर बहुत कम अंतर से पार्टी को जीत मिल पाई है. ये सीटें हैं मछली शहर, चंदौली, सुल्तानपुर, बलिया, बस्ती और कौशांबी, जहां बीजेपी हारते-हारते बच गई. ऐसे में अगर थोड़ा भी वोट स्विंग होता है तो विरोधी पक्ष को इसका फायदा मिल सकता है.  


बीजेपी के लिए सिरदर्द बनी ये 6 सीटें
2019 में सपा-बसपा मिलकर चुनाव लड़े थे, जो सबसे मजबूत गठबंधन माना जाता है. इनमें मछलीशहर ऐसी सीट थी जिस पर बीजेपी को कड़ी  टक्कर मिली थी, इस सीट पर बीजेपी के बीपी सरोज सिर्फ 181 वोटों से जीते थे. इस बार भी यहां जबरदस्त मुकाबला है. 


चंदौली सीट भी उन सीटों में शामिल हैं जहां बीजेपी कम अंतर से जीती थी. इस सीट पर बीजेपी महेंद्र नाथ पांडे ने 13,959 वोटों से जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस बार भी उन्हीं पर दांव लगाया है जबकि सपा की ओर से संजय चौहान की जगह वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. वीरेंद्र कांग्रेस व बसपा से विधायक रह चुके हैं. 
 
सुल्तानपुर सीट पर बीजेपी ने दूसरी बार भी मेनका गांधी को उतारा है. इस सीट पर उनका मुकाबला सपा के राम भुआल निषाद और बसपा के उदराज वर्मा से हैं. पिछली बार 2019 में मेनका गांधी यहां 14,526 वोटों के अंतर से जीती थीं. बलिया सीट पर भी बीजेपी के वीरेंद्र सिंह 15,519 वोटों से जीते थे. इस बार भाजपा ने नीरज शेखर को टिकट दिया है. 


बस्ती में बीजेपी के हरीश द्विवेदी को 30,354 वोटों के अंतर से जीत मिली थी. इस बार फिर वो मैदान में हैं. उनका मुक़ाबला सपा के राम प्रसाद चौधरी से है. इस सीट पर कुर्मी और दलित वोटर्स खासी तादाद में हैं, कौशांबी सीट पर बीजेपी को 38,722 वोटों के अंतर से जीत मिली थी. इस बार भी बीजेपी ने विनोद सोनकर को टिकट दिया है. जबकि सपा के इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज को उम्मीदवार बनाया है.
Published from Blogger Prime Android App

वोट न देने पर पुरानी रंजिश में दर्ज़ करा दिया मुकदमा


थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गाँव निवासी बुजुर्ग ने गाँव के ही एक व्यक्ति पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पुरानी रंजिश में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
Published from Blogger Prime Android App
रघुनाथपुर गाँव के जगदम्बा यादव ने बताया कि 20 मई को मतदान था। वह वोट देने के लिए गाँव के ही पोलिंग बूथ गया था। बाहर आते ही विपिन विहारी स्कूल के सामने विपक्षी धर्मेन्द्र सिंह यह कहकर लाठी डंडे से मारने लगे कि तुमने भाजपा को वोट नहीं दिया है। तुम यादव हो समाजवादी पार्टी को वोट दिए हो। लाठी डंडे कि पिटाई से बुजुर्ग को काफी चोटे आयी। लोगों के बीच बचाव करने पर छोड़ा। इस संबंध में पीड़ित का आरोप है कि उसी दिन थाने पर तहरीर दी गयी किन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ने इसकी शिकायत ब्रहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। तब जाकर शनिवार को पीड़ित का मुकदमा पुलिस ने पुरानी रंजिश दिखाकर दर्ज किया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी कोई पुरानी रंजिश नहीं है। भाजपा को वोट देने को लेकर ही मारा पीटा गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि विवेचना कर इस बात की जानकारी की जाएगी कि मामला पुरानी रंजिश का है या भाजपा को वोट देने का।
Published from Blogger Prime Android App

महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर बाइक सवार लुटेरे फरार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

 
परसपुर/गोंडा। परसपुर बाजार में शनिवार की रात चेन स्नेचर गिरोह के सदस्यों ने एक महिला के गले से उसका मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गए। बीच बाजार इस छिनैती की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है 
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डोहरीजीत गांव के रहने वाले अजय गौतम ने बताया वह शनिवार की शाम को वह अपनी पत्नी राधा व दो बच्चों को बाइक से लेकर चकरौत स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। रास्ते में परसपुर कस्बे के आंटा स्थित श्रीवास्तव हैंडलूम की दुकान वह रुककर बच्चों के लिए चप्पल खरीदने लगे। चप्पल खरीदने के बाद जैसे वह उनकी पत्नी बाइक पर बैठी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनकी पत्नी राधा के गले में पहना मंगल सूत्र छीन लिया और फरार हो गए‌।
Published from Blogger Prime Android App



पत्नी के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जुट गयी लेकिन लुटेरे भाग निकले। बीच बाजार छिनैती की वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडित महिला व आसपास के दुकानदारों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।


पीड़ित के मुताबिक मंगल सूत्र करीब 22 हजार रुपये कीमत का था‌। आरोपी चेन स्नेचिंग गिरोह के बताए जा रहे हैं‌। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। हालांकि अभी घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है।
Published from Blogger Prime Android App

पुलिस द्वारा लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार



थाना कौड़िया पुलिस द्वारा लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

कार्यवाहीः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज श्री चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कौड़िया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-127/24, धारा 363,366 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामगोपाल सोनी को मल्लापुर सेमरा मोड़ थाना कौड़िया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
Published from Blogger Prime Android App

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 21.05.2024 को थाना कौड़िया क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना कौड़िया में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी रामगोपाल सोनी अपने सहयोगी वूनी की मदद से उनकी बहन को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। वादी की तहरीर पर थाना कौड़िया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रशान्त गुप्ता द्वारा की जा रही थी। विवचेना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त रामगोपाल सोनी को थाना कौड़िया पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.05.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौड़िया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 
Published from Blogger Prime Android App

शनिवार, 25 मई 2024

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत नवीन गल्ला मण्डी बड़गांव स्थित स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण, 04 जून को मतगणना के दृष्टिगत किए जा रहे सुरक्षा प्रबंध की स्थिति का लिया जायजा, सम्बन्धित अधि0/कर्मचारीगणों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश-



गोण्डा। आज दिनांक 25.05.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाये गये स्ट्रांग रूम स्थल नवीन गल्ला मण्डी बडगाँव का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा- 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन व मजबूत बैरिकेटिंग में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखा गया
। महोदय द्वारा 04 जून को होने वाली मतगणना में लगने वाले बैरियर व पार्किग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपैट मशीन के रखरखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं की जांच की गयी ।
 महोदय द्वारा बताया गया कि गोण्डा पुलिस द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में होगी । जिसमें गल्ला मण्डी मतगणना स्थल के 100 -150 मीटर परिधि के बाहर तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा । पुलिस बल द्वारा उक्त क्षेत्र में केवल पास धारक प्रत्याशी अथवा अन्य व्यक्तियों जिसमें मतगणना अधि0/कर्मचारी, मतगणना एजेंट को जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको प्रवेश की अनुमति दी जायेगी । जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगी । मतगणना स्थल पर माचिस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है । मोबाइल, रिकार्डिंग डिवाइस को परिसर के अन्दर बने मीडिया रूम में रखा जायेगा । कोई भी मतगणना कर्मचारी, प्रत्याशी, प्रत्याशी एजेंट या अन्य किसी का मोबाइल फोन andr ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। मतगणना केन्द्र परिसर का नियमित रूप से मतगणना प्रारम्भ होने तथा प्रत्येक 02 घण्टे पर एन्टीसेवोटाज चेक किया जायेगा साथ ही साथ सादे कपड़ो में पुलिस बल मतगणना स्थल पर अवांछनीय/अराजक तत्वों एवं संदीग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी । मतगणना के समय प्रवेश द्वारों पर प्रशिक्षित महिला एवं पुलिस कर्मी डी0एफ0एम0डी0/एच0एच0एम0डी0 के साथ ड्यूटी करेंगे । मतगणना हाल में प्रवेश के लिए दो दरवाजे होंगे पहले दरवाजे से पहचान पत्र धारक, मतगणना एजेंट व दूसरे दरवाजे से मतगणना कर्मिकों का प्रवेश होगा। निर्धारित टेबल पर ही एजेंट को मतगणना हाल में बैठना होगा। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 03 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है जिसके वाहनो को दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। 01 क्यूआरटी मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगया गया है। द्वितीय क्यू0आर0टी0 को बडगाँव चौराहे पर व तृतीय क्यू0आर0टी0 को मिश्रौलिया चौराहे पर लगया गया है। जिनका मुख्य कार्य है की वो मिश्रौलिया से बडगाँव चौराहे के मध्य कही भी भीड़ एकत्रित नही होने देगें तथा सतर्क दृष्टि बनाये रखेगें । सी0सी0टी0वी0 कैमरों से संपूर्ण परिसर और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है । अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण मतगणना सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी होंगे । मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित कर लिया गया है तथा मानक के अनुसार ड्यूटी लगायी जा रही है। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।

*इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, मण्डी सचिव, क्षेत्राधिकारी नगर, प्र0नि0 को0 नगर व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।*



शुक्रवार, 24 मई 2024

छतौनी गांव में गोस्वामी तुलसीदास डिजिटल लाइब्रेरी की होगी स्था पना




यूपी के गोंडा जिले में अवधी संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सूकरखेत क्षेत्र के छतौनी गांव में गोस्वामी तुलसीदास डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इसके लिए भौतिक तथा इलेक्ट्रानिक रूप से बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी अवध संस्कृति उत्कर्ष समिति के अध्यक्ष महेश सिंह ने सिविल लाइंस क्षेत्र में आयोजित समिति के कार्यकारिणी की बैठक में दी।
गोंडा जिले के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. सूर्यपाल सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि इसके लिए भवन निर्माण तथा साफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम शुरू कर दिया गया है। इनके पूर्ण होते ही इसे मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डा. सूर्यपाल सिंह ने कहा कि अवधी भाषा के संरक्षण तथा संवर्द्धन के लिए तो हम मिलकर काम अवश्य करें। किंतु हिंदी और अवधी को अलग बिल्कुल न होने दें। ऐसा करने से भविष्य में हम कमजोर होंगे। उन्होंने अवधी के लेखकों से अपील किया कि वे अवधी में अपने आलेख और कविताएं उन्हें प्रेषित करें, जिसे उनकी पत्रिका ‘पूर्वापर’ में नियमित स्थान दिया जाएगा। प्रो. महराज दीन पांडेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य अवध की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। इसके लिए उन्होंने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रो. मंशाराम वर्मा ने कहा कि अवध की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रचारित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हम अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। हमारा विश्वास है कि इन प्रयासों से अवध की संस्कृति को नई पहचान मिलेगी।
वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी ने कहा कि अवधी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन पर कई महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए एक सोशल मीडिया टीम के गठन का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि समिति के प्रयासों से अवध की संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा और इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिलेगी। उन्होंने सभी सदस्यों से आगामी कार्यक्रमों के लिए अपनी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ काम करने की अपील की। संचालन डॉ. संत शरण त्रिपाठी ने किया। बैठक में पिछले वर्ष के दौरान किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समिति के अध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने पिछले वर्ष के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष डा. श्रीनारायण तिवारी ने वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि पिछले वर्ष समिति को विभिन्न स्रोतों से अच्छा वित्तीय समर्थन प्राप्त हुआ था। उन्होंने सभी दाताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समिति के कार्यों को सफल बनाने में उनके योगदान का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने सभी सदस्यों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
Published from Blogger Prime Android App

जरवल रोड पर हुए भी षण सड़क हादसे मे चार घायल, एक की मौत

बहराइच। जरवल कस्बा में पुलिस चौकी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। आमने सामने रोड बेज बस और कार की भयानक टक्कर हो गयी। भीषण सडक दुर्घटना में एक की मौत हो गयी और चार गम्भीर रुप से घायल हो गए। मारुति कार में पांच व्यक्ति सवार थे टक्कर इतनी भयानक थी की लोग देख कर थर्रा गए।मारुति सवार सभी घायल युवकों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है,जहां घायलों का इलाज किया जा रहा ह

*थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद ड्रम चारकोल, 10,000 रू0 नगद व 01 अदद टाटा सफारी गाड़ी बरामद-*



*थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद ड्रम चारकोल, 10,000 रू0 नगद व 01 अदद टाटा सफारी गाड़ी बरामद-*

*कार्यवाहीः-*
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-148/24, धारा 379,411 भादवि से शातिर चोर- विनय निषाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद ड्रम चारकोल, 10,000 रू0 नगद व 01 अदद टाटा सफारी गाड़ी बरामद किया गया। 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 22.05.2024 को वादी संजीव कुमार तिवारी पुत्र अयोध्या प्रसाद तिवारी नि0 देवरदा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना उमरीबेगमगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि मेरी रोड बनाने की साइड का काम साधुगंज चौराहा से पसियन पुरवा चंगेरी मार्ग पर चल रहा है। अज्ञात चोरो द्वारा 09 ड्रम तारकोल की चोरी की गयी है। वादी की तहरीर पर थाना उमरीबेमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें से दिनांक 22/23.04.2024 की रात्रि को थाना कर्नलगंज व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 03 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आज दिनांक 24.05.2024 को थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमें में वांछित चल रहे आरोपी अभियुक्त विनय निषाद को सिसई मेेेेेठिया पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद ड्रम चारकोल, 10,000 रू0 नगद व 01 अदद टाटा सफारी गाड़ी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. विनय निषाद पुत्र बनवारी लाल नि0 445/77 मल्लाहन टोला थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।

*पंजीकृत अभियोग-*
01.  मु0अ0सं0-148/24, धारा 379,411 भादवि व 207 एम0वी0 ऐक्ट थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा।

*बरामदगी-*
01. 02 अदद ड्रम चारकोल।
02. 10,000 रू0 नगद।
03. 01 अदद टाटा सफारी गाड़ी।

*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
01. उ0नि0 संजीव चौहान।
02. का0 जय प्रकाश उपाध्याय।
03. का0 राहुल कुमार।

*आपराधिक इतिहास*
01. मु0अ0सं0- 32/2024 धारा 379/411/412/413/414 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
02. मु0अ0सं0- 682/2021 धारा 308/323/342/506 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ ।
03. मु0अ0सं0 686/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ ।
04. मु0अ0सं0 687/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना ठाकुरगंज  जनपद लखनऊ 
Published from Blogger Prime Android App

BJP ने राज्यपाल को सम्बंधित ज्ञापन डी एम को सौंपा

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा‌ । ज्ञापन में ममता सरकार के धार्मिक आधार पर गिए गए आरक्षण को निरस्त करने के कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने की मांग की गयी है‌। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप बम बम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने ओबीसी आरक्षण धार्मिक आधार देने का फैसला किया था जिसे कोलकाता हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है। 
Published from Blogger Prime Android App

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि ममता सरकार के फैसले को हाई-कोर्ट ने असंवैधानिक करार देते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किया है लेकिन ममता बनर्जी सरकार का अड़ियल रवैया ओबीसी वर्ग व संविधान के विपरीत है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने की मांग की है‌। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा प्रिंस चौरसिया, क्षेत्रीय मंत्री रंजीत बाबा व भूपेंद्र आर्य, विनोद यादव, शेष चौरसिया राम गोपाल साहू, मनोज विश्वकर्मा, संतोष चौरसिया, धर्मेन्द्र चौहान, अनूप जायसवाल, दिनेश प्रजापति व ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Published from Blogger Prime Android App

गुरुवार, 23 मई 2024

*थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या करने के 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया



*थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या करने के 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,*

*कार्यवाही-*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में गठित थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 145/2024, धारा 147, 304 323, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)VA एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 नामजद आरोपी अभियुक्तों-01.शत्रोधन, 02. तिलकराम को उनके घर से गिरफ्तार कर कर लिया गया।
Published from Blogger Prime Android App

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 13.02.2024 को वादी छोटू पुत्र अग्गूराम निवासी लखनापुर मौजा गोनवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना थाना कटराबाजार को सूचना दिया कि विपक्षीगण प्रार्थी के दरवाजे के तरफ जबरन दरवाजा लगा रहे है विरोध करने पर विपक्षीगण द्वारा एक राय होकर जातीसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डे से मारा पीट कर मेरे परिवार के कई लोगो को घायल कर दिये। जिससे सुकई का दवा इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। उक्त सूचना पर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 145/2024, धारा 147, 323, 304, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)VA एस0सी0/एस0टी0 एक्ट बनाम शत्रुधन आदि 05 नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 23.05.2024 को थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासोपरान्त 02 और नामजद अभियुक्तो 01. शत्रोधन, 02. तिलकराम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. शत्रोहन उर्फ शत्रोधन पुत्र रमई निवासी लखनापुर मौजा गोनवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. तिलकराम उर्फ तिलकू पुत्र रमई निवासी लखनापुर मौजा गोनवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0स0- 145/2024, धारा 147, 323, 304, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)VA एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना कटराबाजार, 
Published from Blogger Prime Android App

कुआणो जंगल में लगी आग

धानेपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के समीप स्थित कुआनों जंगल में बुधवार की देर शाम अचानक आग लग गयी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें आसमान छूने लगीं।आग की लपटों को देख जंगल के किनारे बसे गांवों में दहशत फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। पूरी रात जंगल से आग की लपटें निकलती रहीं और धुंए के गुबार से जंगल सुलगता रहा।
Published from Blogger Prime Android App

दमकल की दो गाड़ियां पूरी रात आग बुझाने में जुटी रहीं। 10 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बृहस्पतिवार की सुबह आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में लाखों रूपये की बेशकीमती लकड़ी जलकर स्वाहा हो गयी है‌। कुआंनों के पास रहने वाले ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार की देर शाम जंगल में आग लग गयी। पहले तो इसकी जानकारी नहीं हुई लेकिन जब जंगल से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं तो उनके होश उड़ गए।
Published from Blogger Prime Android App



ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना जंगल विभाग के अफसरों व दमकल महकमें को दी गयी लेकिन न तो वन विभाग के अधिकारी ही पहुंचे और न ही समय से दमकल कर्मी पहुंच सके। करीब दो घंटे की देरी के दमकल की एक छोटी गाड़ी आग बुझाने पहुंची लेकिन तब तक आग की लपटें विकराल रूप धारण कर चुकी थीं। कुछ देर बाद दूसरा वाहन भी बुलाया गया। दोनों वाहनों के कर्मचारी ग्रामीणों के सहयोग पूरी रात आग को काबू करने में जुटे रहे।

करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी जा सकी। इल दौरान सैकड़ों बीघा जंगल आग की भेंट चढ़ गया और साखू, खैर, जामुन, सागौन व अन्य कीमती पेड़ इस अग्नि कांड में जलकर स्वाहा हो गए। जली लकड़ियों की कीमत लाखों रुपये बताया जा रही है‌।
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...