गुरुवार, 13 जून 2024

ओ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 21 जून तक संस्था आवेदन करें




⚫ Published from Blogger Prime Android Appओ लेवल प्रशिक्षण के लिए 21 तक करें आवेदन

**गोण्डा, 13 जून, 2024** - पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन संचालित की जा रही है। वर्ष 2024-25 में योजना के तहत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा मान्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को 'ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण' कराने के लिए जनपद में कार्यरत संस्थाओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर प्रारूप मिल सकेगा। 

आवेदन करने के बाद संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर हस्ताक्षरित करते हुए सभी अभिलेखों और उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन, 10वां तल, अशोक मार्ग, लखनऊ एवं जिला पिछड़ा अधिकारी कार्यालय, गोण्डा में 21 जून तक अनिवार्य रूप से हार्डकॉपी उपलब्ध कराई जाएगी।

बुधवार, 12 जून 2024

श्वेता हत्याकांड का हुआ खुलासा, सौतेली मा और पिता ने ही किया था अपनी बेटी का खून

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा गांव में एक 21 वर्षीय युवती, श्वेता शुक्ला, की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता राजेश शुक्ला और सौतेली मां किरन शुक्ला को गिरफ्तार किया है।

Published from Blogger Prime Android App राजेश अपनी बेटी की शादी एक दहेज हत्या के आरोपी से करवाना चाहता था, लेकिन श्वेता ने इससे इंकार कर दिया। इस कारण, राजेश और किरन ने मिलकर श्वेता की हत्या कर दी। पुलिस ने राजेश के भाइयों को फंसाने की साजिश का भी पर्दाफाश किया, जिसमें राजेश ने अपने भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में उनकी असलियत सामने आ गई। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद आरोपी पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद कर लिया।
Published from Blogger Prime Android App

श्वेता हत्याकांड का हु

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा गांव में एक 21 वर्षीय युवती, श्वेता शुक्ला, की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता राजेश शुक्ला और सौतेली मां किरन शुक्ला को गिरफ्तार किया है।

Published from Blogger Prime Android App राजेश अपनी बेटी की शादी एक दहेज हत्या के आरोपी से करवाना चाहता था, लेकिन श्वेता ने इससे इंकार कर दिया। इस कारण, राजेश और किरन ने मिलकर श्वेता की हत्या कर दी। पुलिस ने राजेश के भाइयों को फंसाने की साजिश का भी पर्दाफाश किया, जिसमें राजेश ने अपने भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में उनकी असलियत सामने आ गई। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद आरोपी पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद कर लिया।
Published from Blogger Prime Android App

मंगलवार, 11 जून 2024

योगी सरकार के इस फैसले पर खुश हुए अखिलेश यादव, कहा- चलो अच्छा है कि...



योगी सरकार के इस फैसले पर खुश हुए अखिलेश यादव, कहा- चलो अच्छा है कि...
Published from Blogger Prime Android App




समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मंगलवार को करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. वो अब केंद्र की राजनीति करेंगे. योगी सरकार के इस फैसले पर खुश हुए अखिलेश यादव, कहा- चलो अच्छा है कि...

: देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब दिल्ली की राजनीति का रुख करेंगे. आज मंगलवार को उन्होंने करहल विधानसभा सीट से विधायकी पद से इस्तीफा दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस्तीफा देने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के वैकेंसी निकालने के फैसले की तारीफ की और कहा कि चलो अच्छा है. 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है वहीं यूपी विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष पद पर भी जल्द किसी अन्य बड़े नेता की नियुक्ति की जाएगी. इन तमाम मुद्दों पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 2024 में तारीख बदलती है केवल, बाकी सब वैसा ही लग रहा है.

सपा अध्यक्ष ने बताई आगे की रणनीति
उन्होंने कहा कि जैसे अब तक सदन चलते आया है आगे भी बिल्कुल वैसे ही चलेगा. जनता और संविधान के मुद्दे पर हम सरकार को हर मोर्चे पर घेरा जाएगा. लोकसभा चुनाव में मिली जीत का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही सदन चलेगा जनता और संविधान के सवाल पर सरकार को घेरा जाएगा. हमारी बहुत दिनों बाद ऐतिहासिक जीत हुई है. हम तीसरे नंबर की पार्टी बन गए हैं, अब देश में हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है.

यूपी सरकार द्वारा यूपी में वैकेंसी निकालने की बात पर सपा अध्यक्ष ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि चलो अच्छा है कि कुछ काम जनता के लिए किया जा रहा है. आशा है कुछ दिनों में अग्निवीर पर विचार होगा. वहीं मुस्लिमों को पद देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसको क्या दिया गया है पद ये सवाल नहीं है. जिसको मिला है वो क्या है. अखिलेश यादव ने इस दौरान मणिपुर के मुद्दे को भी उठाया और कहा, वहां की जनता के अधिकारों को और अधिकार के लिए सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए.
Published from Blogger Prime Android App

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं, जिसके बाद अब उन्होंने राज्य की राजनीति से आगे बढ़ केंद्र की राजनीति की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है. इस बार सपा की भूमिका इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि कांग्रेस के बाद सपा दूसरे नंबर की विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है

सोमवार, 10 जून 2024

गोंडा ग्राम हडिया गाड़ा   के गोकुल घाट पर स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में 7 दिन तक श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन एवं तत्पश्चात पुण्य भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने माना स्वयं को कृतार्थ

गोंडा ,ग्राम सभा हडिया गाड़ा में 1 जून से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा का समापन 8 जून को हुआ । इस संगीत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हडिया गड़ा के गोकुल घाट स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुआ
Published from Blogger Prime Android App
 जहां पर लाखों भक्तों ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण कर स्वयं को कृतार्थ किया कथा व्यास मनोज जी ने इस प्रकार भगवान के चरित्र का वर्णन किया कि भक्त अपने आप को इस कथा से दूर नहीं रख सके और कथा कर श्रवण करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु समय से पहुंचकर लंबे समय तक कथा का श्रवण कर स्वयं को लाभान्वित करने से वंचित नहीं रख सके आपको बताते चलें कि 8 जून को कथा के समापन के पश्चात 9 जून को एक व्रत भंडारे का आयोजन हुआ इस भंडारे में लाखों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया इस कथा के आयोजन के लिए ग्राम हडिया गड़ा के सभी ग्राम वासियों ने तन मन धन से इस कथा में सहयोग किया इस कथा के मुख्य यजमान डॉक्टर मलखान सिंह के अभूतपूर्व प्रयासों एवं ग्राम वासियों के सहयोग से इस भव्य आयोजन का समापन हुआ 
Published from Blogger Prime Android App
इस कथा को आयोजित करवाने में तथा इस सम्यक भंडारे को आयुक्त करवाने में पंडित अरविंद शुक्ला के योगदान की एक विशेष भूमिका रही जिन्होंने पूरे ग्राम वासियों के साथ सामंजस्य बिठाकर श्रीमद् भागवत कथा का सामूहिक आयोजन के लिए समस्त ग्राम वासियों को प्रेरित किया तत्पश्चात इस कथा का आयोजन हो सका

शुक्रवार, 7 जून 2024

कैसा होगा आपका दिन आज आप क्या करें क्या ना करें आज का राशिफल

*आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल*
========================
*मुक्ति मार्ग पञ्चाङ्ग*
===============
*शनिवार, ०८ जून २०२४*
==================
*सूर्योदय:  ०५:४२*
*सूर्यास्त:  १९:१०*
*चन्द्रोदय:  ०६:५९*
*चन्द्रास्त:  २१:१६*
*अयन  उत्तरायण*
*ऋतु: 🍁 ग्रीष्म*
*शक सम्वत:  १९४६ (क्रोधी)*
*विक्रम सम्वत:  २०८१ (कालयुक्त) पिंगल*  
*संवत्सर  क्रोधी* 
*संवत्सर (उत्तर) कालयुक्त*
*युगाब्द (कलि संवत्)  ५१२६*
*मास  ज्येष्ठ*
*पक्ष  शुक्ल*
*तिथि  द्वितीया (१५:५५ से तृतीया)*
*नक्षत्र   आद्रा (१९:४१ से पुनर्वसु)*
*योग  गण्ड (१८:२६ से वृध्दि)*
*प्रथम करण  कौलव (१५:५५ तक)*
*द्वितीय करण  तैतिल (२७:४४ तक)*

*॥गोचर ग्रहा:॥*
===========≈
*सूर्य    वृष*
*चंद्र     मिथुन*
*मंगल  मेष (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*बुध    वृष (अस्त, पूर्व, वक्री)*
*गुरु    वृष (उदय, पूर्व, मार्गी)*
*शुक्र   वृष (अस्त, पूर्व, मार्गी)*
*शनि   कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*राहु    मीन*
*केतु    कन्या*

*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
=================
*अभिजित मुहूर्त  ११:५९ से १२:५३*
*राहुकाल  ०९:०४ से १०:४५*
*यमगण्ड  १४:०७ से १५:४८*
*दुर्मुहूर्त  ०७:३० से ०८:२४*
*अमृत काल  ०९:४२ से ११:१८*
*विजय मुहूर्त  १४:३६ से १५:३३*
*गोधूलि मुहूर्त  १९:१६ से १९:३६*
*सायाह्न सन्ध्या  १९:१७ से २०:१७*
*निशिता मुहूर्त  २३:५६ से २४:३६*
*राहुवास  पूर्व*
*होमाहुति  सूर्य*
*दिशाशूल  पूर्व*
*अग्निवास  पाताल (१५:५५ से पृथ्वी)*
*चन्द्रवास  पश्चिम*
*शिववास  गौरी के साथ (१५:५५ से सभा में)*

*चौघड़िया विचार*
=====≈===≈==≈=
*॥दिन का चौघड़िया॥*
*१ - काल      २ - शुभ*
*३ - रोग        ४ - उद्वेग*
*५ - चर        ६ - लाभ*
*७ - अमृत     ८ - काल*
*॥रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ - लाभ       २ - उद्वेग*
*३ - शुभ        ४ - अमृत*
*५ - चर         ६ - रोग*
*७ - काल       ८ - लाभ*
*नोट- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*

*शुभ यात्रा दिशा*
=====≈========
*पश्चिम-दक्षिण (वायविंडिंग अथवा तिल मिश्रित चावल का सेवन कर यात्रा करें)*

*तिथि विशेष*
========≈==
*रंभा तृतीया आदि।*

*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
=========================
*आज १९:४२ तक जन्मे शिशुओ का नाम*
*आर्द्रा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (घ, ड, छ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूनर्वसु नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (के, को) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।*

*उदय-लग्न मुहूर्त*
===≈==≈≈==≈====
*वृषभ - २७:५१ से ०५:४५*
*मिथुन - ०५:४५ से ०८:००*
*कर्क - ०८:०० से १०:२२*
*सिंह - १०:२२ से १२:४१*
*कन्या - १२:४१ से १४:५९*
*तुला - १४:५९ से १७:१९*
*वृश्चिक - १७:१९ से १९:३९*
*धनु - १९:३९ से २१:४२*
*मकर - २१:४२ से २३:२३*
*कुम्भ - २३:२३ से २४:४९+*
*मीन - २४:४९+ से २६:१३+*
*मेष - २६:१३+ से २७:४७+*

*पञ्चक रहित मुहूर्त*
==≈≈===========
*रोग पञ्चक - ०५:१५ से ०५:४५*
*शुभ मुहूर्त - ०५:४५ से ०८:००*
*मृत्यु पञ्चक - ०८:०० से १०:२२*
*अग्नि पञ्चक - १०:२२ से १२:४१*
*शुभ मुहूर्त - १२:४१ से १४:५९*
*रज पञ्चक - १४:५९ से १५:५५*
*शुभ मुहूर्त - १५:५५ से १७:१९*
*चोर पञ्चक - १७:१९ से १९:३९*
*शुभ मुहूर्त - १९:३९ से १९:४२*
*रोग पञ्चक - १९:४२ से २१:४२*
*शुभ मुहूर्त - २१:४२ से २३:२३*
*मृत्यु पञ्चक - २३:२३ से २४:४९+*
*अग्नि पञ्चक - २४:४९+ से २६:१३+*
*शुभ मुहूर्त - २६:१३+ से २७:४७+*
*मृत्यु पञ्चक - २७:४७+ से २९:१५+*

*आज का सुविचार*
===========≈≈===
*यदि आपको भाग्य पर विश्वास है तो जो भाग्य में होगा वही प्राप्त होगा, किन्तु यदि आपको स्वयं पर विश्वास है तो जो चाहोगे वह प्राप्त कर लोगे॥*

*आज का राशिफल*
================
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का पिछले कुछ दिनों की तुलना में बेहतर रूप से व्यतीत करेंगे। आज आप जिस भी कार्य को करना आरंभ करेंगे परिस्थितियां स्वतः ही उसके अनुकूल बन जाएंगी लेकिन स्वभाव में आलस्य रहने के कारण कुछ ना कुछ अभाव भी रहेगा। नौकरी व्यवसाय में भाग्य का साथ मिलेगा अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आपका काम अच्छा रहेगा आपकी कार्य प्रणाली भी लोगो को पसंद आएगी इस कारण मन मे अहम भाव उत्पन्न होगा। भाई बंधुओ का सुख भी अन्य दिनों की अपेक्षा ठीक रहेगा लेकिन मन मे स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी। सरकारी कार्यो को आज टालने का प्रयास करें भागदौड़ एवं खर्च के बाद भी परिणाम निराश करेंगे। दांन्त अथवा हड्डियों में दर्द या मूत्राशय संबंधित शिकायत रह सकती है।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज के दिन आप शारीरिक रूप से तंदरुस्त रहेंगे लेकिन आलस्य के कारण उखड़े मन से कार्य करेंगे। आध्यात्म एवं भाग्य पक्ष प्रबल रहेगा परन्तु फिर भी धर्म-कर्म की तुलना में सुखोपभोग को अधिक महत्त्व देंगे। मध्यान तक कि दिनचर्या में उदासीनता रहेगी इसके बाद मन मे पैतृक कार्यो अथवा संसाधनों से लाभ पाने की युक्ति लगी रहेगी। नौकरी अथवा व्यवसायी वर्ग दोनो ही बुद्धि बल से आवश्यकता अनुसार धन की आमद कर लेंगे लेकिन तुरंत खर्च भी हो जाएगा छोटे भाई बहन से पैतृक मामलों या चुगली के कारण कहा सुनी हो सकती है। माता पक्ष से जो आशा लगाए है उसके पूरे होने में संदेह रहेगा।*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज के दिन आपका व्यक्तित्त्व निखारा रहेगा लेकिन फिर भी अपनी बातों को या पक्ष को अन्य के सामने रखने में परेशानी आएगी या तो आप किसी से बात ही नही करेंगे या सीधे ही अपना अधिकार जताएंगे। पराक्रम से बिगड़े कार्य और संबंधों को जोड़ने का प्रयास करेंगे इसमे काफी हद तक सफल भी रहेंगे लेकिन मन की चंचलता एक बात पर टिकने नही देगी। कार्य व्यवसाय से धन की आमद अवश्य होगी पारिवारिक सदस्यों से बना कर चले विशेष कर पैतृक कार्यो में किसी प्रकार की जोरजबरदस्ती ना करें लाभ की जगह हानि हो सकती है। भाग दौड़ का फल संध्या के समय असकमात मिलेगा। कोर्ट कचहरी अथवा शत्रु पक्ष के कारण धन खर्च होने की संभावना है।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आपके लिये आज का दिन प्रतिकूल रहेगा। आज आप अपने मन की बात किसी को समझाने में असफल रहेंगे उल्टे आपकी बात का अन्य अर्थ निकालने पर किसी से तकरार अथवा प्रेम सम्बंध में।खटास आसकती है। दिन के आरंभ से मध्यान बाद तक का समय कलह वाला बना है सोच समझ कर ही किसी से व्यवहार करें धन को लेकर भी उलझने लगी रहेंगी जोड़ तोड़ कर भी धन लाभ होने की जगह आज खर्च ही अधिक होगा। व्यवसायी वर्ग भी लेदेकर सौदे करेंगे जिससे धन लाभ तो होगा लेकिन हानि की भरपाई नही कर सकेंगे। घर मे महिला वर्ग आर्थिक उलझन सुलझाने में मदद कर सकती है लेकिन चार बाते सुनाने के बाद ही। सेहत ठीक रहेगी पर मानसिक तनाव के कारण अंदर ही अंदर कुढ़न लगी रहेगी।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन राज समाज से सम्मान दिलाएगा आपका नरम स्वभाव अन्य लोगो को आकर्षित करेगा लेकिन किसी की उद्दंडता को बख्शेंगे भी नही। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धी पराजित होंगे पुराने सौदों से धन लाभ होगा भविष्य के लिये नई योजना बनेगी परन्तु इस पर कार्य आज आरम्भ ना करें धन फंसने की संभावना है। आज किसी अन्य व्यवसायी को मिलने वाला अनुबंध आपकी झोली में आसकता है इसके लिए थोड़े अधिक व्यवहारिक होने की आवश्यकता है। माता पिता से स्नेह संबंध रहेंगे लेकिन पति पत्नी के बीच अहम अथवा जिद को लेकर खींचतान होगी संताने भी पिता का पक्ष लेंगी। मन व्यसनों की और शीघ्र आकर्षित होगा इससे बचें। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज के दिन आपका ध्यान खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पाने पर केंद्रित रहेगा इसके कारण बेतुकी हरकते करने से भी नही चूकेंगे। घर के सदस्य आपके रहस्यमयी स्वभाव से परेशान रहेंगे पल में स्नेह अगले ही पर गुस्सा करने पर परिजनो से मतभेद होंगे। माता पक्ष को छोड़कर अन्य किसी से कम ही बनेगी। नौकरी पेशा एवं व्यवसायी वर्ग अनुभव होने के बाद भी अनाड़ियों जैसे व्यवहार करेंगे। आज आप जिसे अपना शत्रु मानेंगे वही किसी न किसी रूप में धन लाभ कराएगा। थोड़ी भागदौड़ करने पर धन लाभ भी होगा लेकिन बचत नही हो सकेगी। पैतृक संपत्ति को लेकर किसी से ना उलझे मान भंग हो सकता है। व्यर्थ के खर्च में कमी लाये आगे धन संबंधित समस्या होगी।*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन मिश्रीत फलदायी रहेगा आज आपके स्वभाव में क्रोध और दया का मिश्रित समावेश रहेगा। धन संबंधित मामलों को लेकर बेचैन रहेंगे मेहनत करने में आज कसर नही छोड़ेंगे फिर भी धन लाभ में विलंब होने पर क्रोध आएगा। आज किसी के द्वारा वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया जा सकता है परोपकार की भावना प्रबल रहेगी लेकिन सीमित साधनों के कारण ठीक से कर नही पाएंगे फिर भी सामर्थ्य अनुसार किसी याचक को कुछ न कुछ अवश्य देंगे। भाई बंधु अथवा घर के अन्य सदस्य का जिद्दी व्यवहार कुछ समय के लिये परेशान करेगा। सरकार संबंधित कार्य भाग दौड़ के बाद आश्चर्य जनक परिणाम देंगे। रक्त अथवा पित्त संबंधित शिकायत हो सकती है।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज के दिन आपको पूर्व में कई गई किसी गलती अथवा शत्रु पक्ष के कारण मन मे भय बना रहेगा। कार्य क्षेत्र पर भी खुल कर काम नही कर पाएंगे संकोची प्रवृति हर काम में बाधक बनेगी अपनी ही आदतों पर क्रोध भी आएगा। अपना काम निकालने के लिये अनैतिक साधनों का सहारा भी ले सकते है धन की आमद कुछ व्यवधान के बाद सीमित मात्रा में ही होगी आज आप इसको लेकर ज्यादा भाग दौड़ के पक्ष में भी नही रहेंगे। नौकरी पेशा लोग अधिक कार्य भार के कारण परेशान होंगे। व्यवसायी वर्ग किसी महत्तवपूर्ण कार्य को लेकर संतोष में रहेंगे। घर के सदस्य आवश्यकता के समय सहयोग करेंगे। सेहत में थोड़ी बहुत नरमी बनी रहेगी।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज के दिन परिस्थितियां लगभग प्रत्येक कार्य मे विजय दिलाने वाली बन रही है लेकिन आपकी मानसिक स्थित पल पल में बदलने के कारण विजय स्थायी नही रहेगी। दिन का आरंभिक भाग घरेलू और व्यावसायिक उलझनों की उधेड़ बुन में खराब होगा मध्यान के समय कही से शुभ समाचार मिलेगा अटके कार्यो में किसी अनुभवी का सहयोग भी मिलेगा लेकिन धन लाभ के लिये जब भी प्रयास करेंगे वह आगे के लिये लटकने से मन निराश होगा फिर भी खर्च लायक आय सहज मिल जाएगी। संकलन करने के विचार आज ना बनाये अन्यथा व्यर्थ मानसिक और शारीरिक कसरत करने पर भी हासिल कुछ नही होगा। स्त्री वर्ग चंचल और जिद्दी रहेंगी।*

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिये विभिन्न उलझनों से भरा रहेगा पूर्व में किसी से किये वादे को पूरा ना कर पाने पर अपमानित होने की संभावना है।आज आप जो भी विचारेंगे या निर्णय लेंगे परिणाम उसके विपरीत ही रहने वाला है। विशेष कर आज धन संबंधित मामलों में स्पष्टता रखें टालमटोल करने पर कलह क्लेश होगा। कार्य व्यवसाय की गति मंद रहेगी इसके ठीक करना आज बहुत मुश्किल होगा। आध्यात्मिक कार्यो में लगाव रहेगा लेकिन उलझनों के कारण समय नही दे सकेंगे। जमीन संबंधित अथवा अन्य अचल संपत्ति के कार्यो से जुड़े लोगों को प्रयास करने पर अनुकूल परिणाम मिल सकते है लेकिन धन की लेन देन आज ना करें। घर मे किसी गलतफहमी के कारण मतभेद होंगे।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज के दिन आप अन्य लोगो को अपनी तुलना में कम आकेंगे घर और कार्य क्षेत्र पर संगी साथियो को दबा कर रखना आपसी मतभेद का कारण बनेगा। लेकिन आज किसी पुराने मुकदमे अथवा झगड़े के सुलझने पर राहत भी मिलेगी। कार्य व्यवसाय केवल बुद्धि बल और व्यवहारिकता से ही लाभ होगा वह भी आशानुकूल नही। सहकर्मी आपसे किसी न किसी बात पर नाराज ही रहेंगे। मध्यान के बाद विवेक होने के बाद भी मनमर्जी से कार्य करेंगे। लेखन अथवा अध्यापन से जुड़े लोग कई दिन की मेहनत का फल कम मिलने से उदास होंगे। आकस्मिक यात्रा के प्रसंग बनेंगे खर्च भी होगा लेकिन इसके बाद भी मन संतुष्ट ही रहेगा।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन विषम परिस्थिति वाला रहेगा। दिन के आरंभ से ही सेहत में गिरावट दर्ज होगी लेकिन फिर भी अनदेखी करेंगे जिसका प्रतिकूल परिणाम मध्यान बाद से देखने को मिलेगा। आज पराक्रम की कमी नही रहेगी अति आत्मविश्वास की भावना से भरे रहेंगे कुछ मामलों में इससे हानि ही होगी। कार्य क्षेत्र अथवा अन्य जगह शत्रु पक्ष से तकरार होने की सम्भवना मन मे भय उत्पन्न करेगी लेकिन किसी के बीच बचाव करने पर मामला गंभीर होने से पहले ही शांत हो जाएगा। आज अन्य लोगो के सहयोग की आवश्यकता अधिक पड़ेगी इसलिए व्यर्थ की बयान बाजी से बचें। धन लाभ के लिये प्रयास में कमी नही करेंगे फिर भी आशानुकूल नही हो पायेगा। घर अन्य सदस्यों के कारण दबाव अथवा घुटन अनुभव होगी।*

*विद्या विवादाय धनं मदाय*
*शक्तिः परेषां परिपीडनाय।*
*खलस्य साधोर् विपरीतमेतद्*
*ज्ञानाय दानाय च रक्षणाय।।*
*प्रभु शनिदेव जी की जय।*

पूर्व महासचिव राजीव दीक्षित की हुई वापसी ,सपा में खुशी का माहौल

Published from Blogger Prime Android Appसमाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव राजेश दीक्षित की पार्टी में वापसी हो गई है। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किया। चुनाव के बाद उनकी वापसी के पीछे गोंडा लोकसभा सीट से इंडी प्रत्याशी की हार भी एक कारण माना जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि अगर उनकी वापसी चुनाव से पहले हो जाती तो चुनावी नतीजे अलग हो सकते थे। सूत्रों के अनुसार, राजेश दीक्षित को षड्यंत्र के तहत पार्टी से हटाने का प्रयास किया गया था, जिसमें षड्यंत्रकारी सफल रहे थे। अब उनकी पुनः बहाली से सपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
Published from Blogger Prime Android App

आरजेडी सांसद मनोज झा का दवा नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू नहीं रहेंगे एनडीए गठबंधन के सा थ

9 जून को प्रधानमंत्री मोदी शपथ लेने जा रहे हैं इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक बड़ा दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ गठबंधन में नहीं रहेंगे। मनोज झा ने कहा कि वह दोनों नेताओं की राजनीति को अच्छे से समझते हैं और उनका कहना है कि नीतीश कुमार और नायडू दोनों ही भाजपा के साथ लंबे समय तक नहीं रह सकते। 
Published from Blogger Prime Android App

मनोज झा ने यह भी संकेत दिया कि जो लोग नीतीश कुमार से बात करना चाहते हैं, वे उनसे संपर्क में हैं। यह बयान तब आया है जब नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी 2024 के लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। 
Published from Blogger Prime Android App


मनोज झा के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के संपर्क में हैं। अगर यह सच है तो इसका एनडीए की राजनीति पर बड़ा असर हो सकता है, खासकर तब जब एनडीए को जादूई आंकड़े तक पहुंचने के लिए सहयोगियों की जरूरत होगी। यह बयान उसे समय आया है जब प्रधानमंत्री मोदी 9 जून को शपथ लेंगे राजनीति में ऊंट किस तरह बैठेगा कोई नहीं जानता लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि पलटू राम की हैं वह कब कौन सा निर्णय ले ले कोई नहीं जानता

9 जून को तीन केदो पर होगी बीएड परीक्c

गोंडा जिले में 9 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा तीन केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी (डीएम) नेहा शर्मा ने इस संबंध में एक बैठक की, जिसमें उन्होंने परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की बात कही। परीक्षा में 1300 परीक्षार्थी भाग लेंगे, और इसे दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। तैयारी में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए स्थैतिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल रखने के लिए क्लॉक रूम, पेयजल, और शौचालय जैसी सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।Published from Blogger Prime Android App

गुरुवार, 6 जून 2024

कौन कहता है अयोध्या में हारी है बीजेपी देखिए आप अयोध्या छोड़कर बाकी हर विधानसभा में हारी है बीजेपी.........

फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा की हार ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, खासकर जब यह अयोध्या जैसे धार्मिक और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र से जुड़ी हो। अयोध्या विधानसभा से भाजपा की जीत के बावजूद, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की अन्य चार विधानसभाओं में हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
Published from Blogger Prime Android App
अयोध्या के संत और महंत भी इस हार से हैरान हैं और वे अयोध्या की जनता को दोषी ठहराए जाने पर नाखुश हैं। उनका मानना है कि अयोध्या के लोगों ने राम मंदिर निर्माण और विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा को समर्थन दिया है। भक्त माल मंदिर के महंत और जगतगुरु राम दिनेशाचार्य जैसे धार्मिक नेताओं ने भी इस बात पर जोर दिया है कि अयोध्या के लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया था और भाजपा को आत्ममंथन की जरूरत है कि बाकी विधानसभाओं में क्या कमी रह गई।
Published from Blogger Prime Android App

सोशल मीडिया पर भी अयोध्या के लोगों के खिलाफ नाराजगी दिखाई दे रही है, लेकिन संतों का मानना है कि यह नाराजगी अनुचित है क्योंकि अयोध्या विधानसभा से भाजपा की जीत इस बात का सबूत है कि अयोध्या के लोगों ने भाजपा का समर्थन किया है। 

इस पर विचार करते हुए राजनीतिक विश्लेषकों और दलों को यह समझने की जरूरत है कि फैजाबाद लोकसभा सीट के अन्य चार विधानसभाओं में भाजपा को क्यों हार का सामना करना पड़ा और भविष्य में इसे कैसे सुधारा जा सकता है।
Published from Blogger Prime Android App

मंगलवार, 4 जून 2024

राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल होने के बाद भी बसपा को नहीं मिली यूपी में कोई सीट

उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए काफी निराशाजनक रहे हैं। निर्वाचन आयोग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, बसपा राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर पीछे चल रही है। देश भर में बसपा को लगभग 1.92 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में उन्हें 9.16 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं।
Published from Blogger Prime Android App

समाजवादी पार्टी (सपा) इस बार काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है और 37 सीटों पर आगे चल रही है। उनके सहयोगी कांग्रेस भी सात सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 33 सीटों पर आगे है, जबकि उनके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और अपना दल (सोनेलाल) एक-एक सीट पर आगे हैं। 

आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर नगीना (एससी) सीट से अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी से 1.09 लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।

बसपा का 2024 का प्रदर्शन पिछले चुनावों की तुलना में काफी खराब रहा है। 2019 में उन्होंने समाजवादी पार्टी और आरएलडी के साथ गठबंधन कर 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि 2009 में 21 सीटें और 2004 में 19 सीटें जीती थीं। 1996 के चुनाव में बसपा ने 6 सीटें जीती थीं। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा का प्रदर्शन कमजोर रहा था, जिसमें केवल एक उम्मीदवार ही जीत सका था। फिलहाल, बसपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है।
Published from Blogger Prime Android App

गोंडा और कैसरगंज में कायम रहा भाजपा का दबदबा

गोंडाः धार्मिक नगर अयोध्या से सटा गोंडा लोकसभा सीट पुरातात्विक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से समृद्ध हैं. गोंडा में आस्था व इतिहास का अनूठा संगम देखने को मिलता है. गोंडा में महाबली भीम द्वारा स्थापित पृथ्वी नाथ मंदिर, झालीधाम मंदिर जहां कामधेनु गाय दिखाई पड़ती है और स्वामी नारायण छपिया मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. गोंडा नानाजी देशमुख की कर्मस्थली भी रही है. गोंडा से इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से कीर्तिवर्धन सिंह उम्मीदवार हैं. इस सीट की मतगणना पूरी हो चुकी है. यहां पर भाजपा के उम्मीदवार कीर्तिवर्धन सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. कीर्तिवर्धन ने समाजवादी पार्टी की श्रेया वर्मा को भारी मतों से मात दी है.


2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो कुल 15 उम्मीदवार थे. यहां पर बीजेपी की तरफ से कीर्तिवर्धन सिंह मैदान में थे. वहीं कांग्रेस ने कृष्णा पटेल को टिकट दिया था. सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के तहत ये सीट सपा के खाते में आई थी. समाजवादी पार्टी से विनोद कुमार को टिकट दिया था. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कीर्ति वर्धन सिंह अपनी जीत को बरकरार रखा था. 2014 में भी कीर्तिवर्धन सिंह ने सपा उम्मीदवार नंदिता शुक्ला को हराया था. कीर्तिवर्धन को कुल पड़े वोटों में से 3 लाख 59 हजार 643 वोट मिले थे. जबकि नंदिता को केवल 1 लाख 99 हजार 227 वोट मिले थे. कीर्तिवर्धन ने 1 लाख 60 हजार 416 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता था. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार और कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा को भारी झटका लगा था

कैसरगंज लोकसभा सीट पर भारी मतों के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता करणभूषण सिंह जीत गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के ब्रजभूषण सिंह के बेटे करणभूषण सिंह ने 1 लाख 48 हजार 8 सौ 43 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगत राम मिश्रा को हराया। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने नरेंद्र पांडे को टिकट देकर मुकाबले को त्रिकोणीय खथी। लेकिन अंत में जीत बीजेपी को हासिल हुई।




Published from Blogger Prime Android App

 लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 
 तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार या कांग्रेस का होगा बेड़ा पार? किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? बिहार में तेजस्वी करेंगे कमाल या बीजेपी संग नीतीश मचाएंगे धमाल?

 
एक नजर कैसरगंज लोकसभा सीट पर
कैसरगंज लोकसभा सीट काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां पिछले दो लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज की है, इस चुनाव में भी विजय पताका फहराकर बीजेपी हैट्रिक लगाने की जुगत में जुटी हुई है। बात अगर समाजवादी पार्टी की करें तो वह सीट से जीत दर्ज कर अपनी साख बचाने में लगी हुई है।

Published from Blogger Prime Android App

साल 2019 में कैसरगंज लोकसभा सीट का परिणाम 
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां पर मुकाबला एकतरफा हुआ था। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बृजभूषण शरण सिंह मैदान में उतरे थे। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने चंद्रदेव राम यादव को टिकट दिया था। इलेक्शन में बसपा और समाजवादी पार्टी का गठबंधन था। बृजभूषण सिंह को 581,358 वोट मिले तो चंद्रदेव राम यादव के खाते में 319,757 वोट आए थे। कांग्रेस की स्थिति काफी नाजुक रही और पार्टी के विनय कुमार पांडे को महज 37,132 वोट मिले थे। चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह ने 261,601 के वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी से जीत हासिल की थी।

  तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

पार्टी प्रत्याशी वोट
बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह 581,358
बहुजन समाज पार्टी चंद्रदेव राम यादव 319,757
कांग्रेस विनय कुमार पांडे 37,132

2014 के लोकसभा इलेक्शन में देश में मोदी लहर का असर दिखाई दिया। समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए बृजभूषण शरण सिंह यहां से मैदान में उतरे और 3,81,500 वोट हासिल किए। उन्होंने समाजवादी पार्टी के विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को 78,218 मतों के अंतर से हरा दिया। बसपा उम्मीदवार कृष्ण कुमार ओझा को 1,46,726 वोट मिले और वह तीसरे नंबर पर रहे।
Published from Blogger Prime Android App

पार्टी प्रत्याशी वोट
बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह 3,81,500
समाजवादी पार्टी विनोद कुमार सिंह 303,282
बहुजन समाज पार्टी कृष्ण कुमार ओझा 1,46,726
कैसरगंज लोकसभा सीट का इतिहास
कैसरगंज लोकसभा सीट के राजनीतिक आंकड़ें भी काफी दिलचस्प रहे हैं। 1952 में नेहरू के करीबी रहे सरदार जोगेंद्र सिंह यहां चुनाव जीतने में कामयाब रहे। वहीं, 1977 से लेकर 2014 के दौरान यहां से 5 बार समाजवादी पार्टी, 3 बार बीजेपी, 2 बार कांग्रेस और एक बार भारतीय लोकदल के उम्मीदवार को जीत हासिल हुई। राना वीर सिंह और रुद्रसेन चौधरी से लेकर बेनी प्रसाद वर्मा यहां से चुने गए। सातवीं और आठवीं लोकसभा में राना वीर सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की। वहीं, जनता लहर में रुद्रसेन चौधरी ने कामयाबी पाई। 1989 में भी वह जीतने में सफल रहे। 90 के दशक में कैसरगंज मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी रहे बेनी प्रसाद वर्मा की संसदीय सीट के रूप में चर्चा में आया। बेनी ने ही समाजवादी पार्टी का नामकरण किया था। 1996, 1998, 1999 और 2004 लगातार 4 बार बेनी बाबू इस सीट से सांसद निर्वाचित हुए।
Published from Blogger Prime Android App

2004 में बेनी ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे आरिफ मोहम्मद खान को करारी शिकस्त दी। 1996 से 1998 के दौरान वह केंद्रीय संचार मंत्री के पद पर रहे। हालांकि, 2007 में बेनी ने मुलायम का साथ छोड़ दिया और अगले साल कांग्रेस के हाथ के साथ चले गए। 2009 में गोंडा से सांसद चुने जाने के बाद यूपीए सरकार में उन्हें इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी भी मिली। 2009 के परिसीमन में कैसरगंज सीट का बाराबंकी वाला हिस्सा कट गया और इसमें गोंडा के इलाके आ गए। यही वजह रही कि 2008 में न्यूक्लियर डील के मुद्दे पर बीजेपी छोड़कर एसपी में आने वाले बृजभूषण शरण सिंह ने 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से ताल ठोकी।

बृजभूषण शरण सिंह ने इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र नाथ अवस्थी उर्फ पुत्तू भैया को मात दी। हालांकि, 2014 का लोकसभा इलेक्शन आते-आते बृजभूषण सिंह दोबारा से भगवा खेमे में लौटकर वापस आ गए। मोदी लहर में वह एक बार फिर चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इस बार उन्होंने अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को करारी शिकस्त दी। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने चंद्रदेव राम यादव को पराजित किया था।

कैसरगंज लोकसभा सीट का जातीय समीकरण
कैसरगंज लोकसभा सीट पर 18.80 लाख मतदाता है। इसमें से 9.96 लाख पुरुष और 8.84 लाख महिला मतदाता हैं। कैसरगंज के कुछ इलाकों में राजपूत समुदाय की संख्या काफी है। वहीं, गोंडा की तीन विधानसभा सीटों पर ब्राह्मणों की संख्या भी काफी अच्छी मात्रा में है। इस लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटर्स की संख्या भी अच्छी-खासी है। 2011 जनगणना के मुताबिक कैसरगंज तहसील में 3 लाख से ज्यादा मुस्लिम आबादी है।
Published from Blogger Prime Android App

सोमवार, 3 जून 2024

क्या इस बार भारत की जनता पार्टी के लिए सरकार बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा

पंजाब में शिरोमणि काली दाल एक कांग्रेस साथ सीटों पर आगे वहीं राजस्थान में बीजेपी 12 सीटों पर आगे हिंदी गठबंधन 10 सीटों पर और अन्य को तीन सिम मिलती दिख रही है हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को अच्छे चंडीगढ़ बंधन को चार और दो सिम अन्य को मिलते दिख रहे हैं वहीं दिल्ली की 6 सीटों पर बीजेपी आगे और एक सीट पर हिंदी गठबंधन आगे है अगर बात करें टोटल की तो इस समय एनडीए गठबंधन 291 सीटों पर आगे है वही इंडिकेटर बंधन 203 सीटों पर कड़ी चक्कर दे रहा है और अन्य को 23 सिम मिल रहे हैं आज चुनाव का दिन बेहद रोचक है शायद भारतीय जनता पार्टी को इस तरीके के नतीजे की उम्मीद नहीं रही होगी खैर यह तो अभी पहले और दूसरे चरण के वोटो की गणना का मामला है अंतिम निर्णय क्या होगा यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन अगर बात की जाए गठबंधन सरकारों की तो भारतीय जनता पार्टी को इस बार सरकार बनाना काफी मुश्किल लग रहा है उत्तर प्रदेश में एनडीए को 39 सिम मिल रही वहीं इंडिकेटर बनने के 2141 सीटों पर आगे है बीएसपी को शून्य सिम मिल रही है और अन्य को भी सोने की जाती हुई दिख रही है लगता है इस बार अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी उत्तर प्रदेश में कमल दिख जाएगी और योगी आदित्यनाथ इस बार फेल हो जाएंगे यह तो चुनाव का गणित है इसके बारे में क्या कहा जाए लेकिन गुप्ता में क्या होता है वह तो बाद में ही पता चलेगा

एनडीए को मिल रही इंडिया से कड़ी टक्कर

आपको बता दें कि आज चुनाव की मतगणना हो रही है एनडीए को 280 सीटों पर बढ़त मिली हुई है जबकि इंडिया गठबंधन 224 सीटों पर एनडीए गठबंधन को कड़ी चक्कर दे रहा है वहीं अन्य 20 पर लड़ाई में आकर इसको और रोचक बना रहे हैं अगर कड़े मुकाबले की बात करें तो इस समय भारतीय जनता पार्टी को जो कुल मिलाकर इस समय 237 सिम मिली हुई है वही उनके सहयोगी दलों के साथ वह 280 सीटों पर आगे है वही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी 225 सीटों पर कड़ी चक्कर दे रहे हैं कांग्रेस को 108 सीटों पर आगे है वहीं राष्ट्रीय जनता दल आर्ट और उनके गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस इस बार कमाल कर रही है

रुझान में भारतीय जनता पार्टी को मिली बाधक 300 का आंकड़ा पार

NDA-301
INDIA 168
Other-41 पर आगे चल रही है कुल मिलाकर अभी एनडीए गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है विपक्ष भले ही कितना भी कुछ कहे लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने मकसद में कामयाब होती दिख रही है और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी अपनी तीसरी पारी की शुरुआत करेंगे

शनिवार, 1 जून 2024

भीषण गर्मी के बीच मॉनसून पर आई खुशखबरी, मौसम विभाग ने बताई यूपी में प्रवेश की तारीख - 



 भीषण गर्मी के बीच मॉनसून पर आई खुशखबरी, मौसम विभाग ने बताई यूपी में प्रवेश की तारीख
Published from Blogger Prime Android App

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद अब मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, यूपी के इन
जिलों में होगी बारिश -
रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद अब मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, यूपी के इन जिलों में होगी बारिश

बादल गरजने और बारिश की चेतावनी, 2 से 5 जून के लिए
किया गया सावधान 
 बादल गरजने और बारिश की चेतावनी, 2 से 5 जून के लिए किया गया सावधान

यूपी में इस साल गर्मी ने पिछले 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने यूपी में अगले तीन दिनों तक बारिश आंधी- तूफान आने की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। रविवार की सुबह से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। 
जिससे भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली है। कई जिलों में बूंदाबांदी होने से तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। 
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। शनिवार को झांसी यूपी का सबसे गर्म शहर रहा। हालांकि दोपहर बाद हल्की बारिश भी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राजधानी सहित आसपास के जिलों में में रविवार और सोमवार को बारिश के कारण पारा गिरने की उम्मीद है।
 शनिवार को कुछ जिलों में हुई हल्की-फुल्की बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है। पूरे प्रदेश में तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच झांसी में दिन का तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 45.4 डिग्री और उरई में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 प्रयागराज में तो तापमान 5 डिग्री से अधिक गिरा। शनिवार के 46.8 डिग्री की तुलना में यहां पर तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लखनऊ में भी पारा 45.2 डिग्री से लुढ़कर 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार तक मौसम ऐसा ही रहेगा। अगले तीन दिनों में पूरब से लेकर पश्चिम तक हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। 
इन जिलों में तीन दिनों तक आंधी तूफान बारिश का अलर्टबलिया, आजमगढ़, मऊ,देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा,वाराणसी,चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर,बस्ती,संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती,अम्बेडकर नगर, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले शामिल है।
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...