सोमवार, 3 जून 2024

क्या इस बार भारत की जनता पार्टी के लिए सरकार बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा

पंजाब में शिरोमणि काली दाल एक कांग्रेस साथ सीटों पर आगे वहीं राजस्थान में बीजेपी 12 सीटों पर आगे हिंदी गठबंधन 10 सीटों पर और अन्य को तीन सिम मिलती दिख रही है हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को अच्छे चंडीगढ़ बंधन को चार और दो सिम अन्य को मिलते दिख रहे हैं वहीं दिल्ली की 6 सीटों पर बीजेपी आगे और एक सीट पर हिंदी गठबंधन आगे है अगर बात करें टोटल की तो इस समय एनडीए गठबंधन 291 सीटों पर आगे है वही इंडिकेटर बंधन 203 सीटों पर कड़ी चक्कर दे रहा है और अन्य को 23 सिम मिल रहे हैं आज चुनाव का दिन बेहद रोचक है शायद भारतीय जनता पार्टी को इस तरीके के नतीजे की उम्मीद नहीं रही होगी खैर यह तो अभी पहले और दूसरे चरण के वोटो की गणना का मामला है अंतिम निर्णय क्या होगा यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन अगर बात की जाए गठबंधन सरकारों की तो भारतीय जनता पार्टी को इस बार सरकार बनाना काफी मुश्किल लग रहा है उत्तर प्रदेश में एनडीए को 39 सिम मिल रही वहीं इंडिकेटर बनने के 2141 सीटों पर आगे है बीएसपी को शून्य सिम मिल रही है और अन्य को भी सोने की जाती हुई दिख रही है लगता है इस बार अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी उत्तर प्रदेश में कमल दिख जाएगी और योगी आदित्यनाथ इस बार फेल हो जाएंगे यह तो चुनाव का गणित है इसके बारे में क्या कहा जाए लेकिन गुप्ता में क्या होता है वह तो बाद में ही पता चलेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...