सोमवार, 3 जून 2024

एनडीए को मिल रही इंडिया से कड़ी टक्कर

आपको बता दें कि आज चुनाव की मतगणना हो रही है एनडीए को 280 सीटों पर बढ़त मिली हुई है जबकि इंडिया गठबंधन 224 सीटों पर एनडीए गठबंधन को कड़ी चक्कर दे रहा है वहीं अन्य 20 पर लड़ाई में आकर इसको और रोचक बना रहे हैं अगर कड़े मुकाबले की बात करें तो इस समय भारतीय जनता पार्टी को जो कुल मिलाकर इस समय 237 सिम मिली हुई है वही उनके सहयोगी दलों के साथ वह 280 सीटों पर आगे है वही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी 225 सीटों पर कड़ी चक्कर दे रहे हैं कांग्रेस को 108 सीटों पर आगे है वहीं राष्ट्रीय जनता दल आर्ट और उनके गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस इस बार कमाल कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...