सोमवार, 10 जून 2024

गोंडा ग्राम हडिया गाड़ा   के गोकुल घाट पर स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में 7 दिन तक श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन एवं तत्पश्चात पुण्य भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर भक्तों ने माना स्वयं को कृतार्थ

गोंडा ,ग्राम सभा हडिया गाड़ा में 1 जून से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा का समापन 8 जून को हुआ । इस संगीत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हडिया गड़ा के गोकुल घाट स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुआ
Published from Blogger Prime Android App
 जहां पर लाखों भक्तों ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण कर स्वयं को कृतार्थ किया कथा व्यास मनोज जी ने इस प्रकार भगवान के चरित्र का वर्णन किया कि भक्त अपने आप को इस कथा से दूर नहीं रख सके और कथा कर श्रवण करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु समय से पहुंचकर लंबे समय तक कथा का श्रवण कर स्वयं को लाभान्वित करने से वंचित नहीं रख सके आपको बताते चलें कि 8 जून को कथा के समापन के पश्चात 9 जून को एक व्रत भंडारे का आयोजन हुआ इस भंडारे में लाखों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया इस कथा के आयोजन के लिए ग्राम हडिया गड़ा के सभी ग्राम वासियों ने तन मन धन से इस कथा में सहयोग किया इस कथा के मुख्य यजमान डॉक्टर मलखान सिंह के अभूतपूर्व प्रयासों एवं ग्राम वासियों के सहयोग से इस भव्य आयोजन का समापन हुआ 
Published from Blogger Prime Android App
इस कथा को आयोजित करवाने में तथा इस सम्यक भंडारे को आयुक्त करवाने में पंडित अरविंद शुक्ला के योगदान की एक विशेष भूमिका रही जिन्होंने पूरे ग्राम वासियों के साथ सामंजस्य बिठाकर श्रीमद् भागवत कथा का सामूहिक आयोजन के लिए समस्त ग्राम वासियों को प्रेरित किया तत्पश्चात इस कथा का आयोजन हो सका

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...