
जहां पर लाखों भक्तों ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण कर स्वयं को कृतार्थ किया कथा व्यास मनोज जी ने इस प्रकार भगवान के चरित्र का वर्णन किया कि भक्त अपने आप को इस कथा से दूर नहीं रख सके और कथा कर श्रवण करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु समय से पहुंचकर लंबे समय तक कथा का श्रवण कर स्वयं को लाभान्वित करने से वंचित नहीं रख सके आपको बताते चलें कि 8 जून को कथा के समापन के पश्चात 9 जून को एक व्रत भंडारे का आयोजन हुआ इस भंडारे में लाखों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया इस कथा के आयोजन के लिए ग्राम हडिया गड़ा के सभी ग्राम वासियों ने तन मन धन से इस कथा में सहयोग किया इस कथा के मुख्य यजमान डॉक्टर मलखान सिंह के अभूतपूर्व प्रयासों एवं ग्राम वासियों के सहयोग से इस भव्य आयोजन का समापन हुआ

इस कथा को आयोजित करवाने में तथा इस सम्यक भंडारे को आयुक्त करवाने में पंडित अरविंद शुक्ला के योगदान की एक विशेष भूमिका रही जिन्होंने पूरे ग्राम वासियों के साथ सामंजस्य बिठाकर श्रीमद् भागवत कथा का सामूहिक आयोजन के लिए समस्त ग्राम वासियों को प्रेरित किया तत्पश्चात इस कथा का आयोजन हो सका
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें