गुरुवार, 23 मई 2024

कुआणो जंगल में लगी आग

धानेपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के समीप स्थित कुआनों जंगल में बुधवार की देर शाम अचानक आग लग गयी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें आसमान छूने लगीं।आग की लपटों को देख जंगल के किनारे बसे गांवों में दहशत फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। पूरी रात जंगल से आग की लपटें निकलती रहीं और धुंए के गुबार से जंगल सुलगता रहा।
Published from Blogger Prime Android App

दमकल की दो गाड़ियां पूरी रात आग बुझाने में जुटी रहीं। 10 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बृहस्पतिवार की सुबह आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में लाखों रूपये की बेशकीमती लकड़ी जलकर स्वाहा हो गयी है‌। कुआंनों के पास रहने वाले ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार की देर शाम जंगल में आग लग गयी। पहले तो इसकी जानकारी नहीं हुई लेकिन जब जंगल से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं तो उनके होश उड़ गए।
Published from Blogger Prime Android App



ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना जंगल विभाग के अफसरों व दमकल महकमें को दी गयी लेकिन न तो वन विभाग के अधिकारी ही पहुंचे और न ही समय से दमकल कर्मी पहुंच सके। करीब दो घंटे की देरी के दमकल की एक छोटी गाड़ी आग बुझाने पहुंची लेकिन तब तक आग की लपटें विकराल रूप धारण कर चुकी थीं। कुछ देर बाद दूसरा वाहन भी बुलाया गया। दोनों वाहनों के कर्मचारी ग्रामीणों के सहयोग पूरी रात आग को काबू करने में जुटे रहे।

करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी जा सकी। इल दौरान सैकड़ों बीघा जंगल आग की भेंट चढ़ गया और साखू, खैर, जामुन, सागौन व अन्य कीमती पेड़ इस अग्नि कांड में जलकर स्वाहा हो गए। जली लकड़ियों की कीमत लाखों रुपये बताया जा रही है‌।
Published from Blogger Prime Android App

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...