*थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या करने के 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,*
*कार्यवाही-*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में गठित थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 145/2024, धारा 147, 304 323, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)VA एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 नामजद आरोपी अभियुक्तों-01.शत्रोधन, 02. तिलकराम को उनके घर से गिरफ्तार कर कर लिया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 13.02.2024 को वादी छोटू पुत्र अग्गूराम निवासी लखनापुर मौजा गोनवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना थाना कटराबाजार को सूचना दिया कि विपक्षीगण प्रार्थी के दरवाजे के तरफ जबरन दरवाजा लगा रहे है विरोध करने पर विपक्षीगण द्वारा एक राय होकर जातीसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डे से मारा पीट कर मेरे परिवार के कई लोगो को घायल कर दिये। जिससे सुकई का दवा इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। उक्त सूचना पर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 145/2024, धारा 147, 323, 304, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)VA एस0सी0/एस0टी0 एक्ट बनाम शत्रुधन आदि 05 नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 23.05.2024 को थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासोपरान्त 02 और नामजद अभियुक्तो 01. शत्रोधन, 02. तिलकराम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. शत्रोहन उर्फ शत्रोधन पुत्र रमई निवासी लखनापुर मौजा गोनवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. तिलकराम उर्फ तिलकू पुत्र रमई निवासी लखनापुर मौजा गोनवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0स0- 145/2024, धारा 147, 323, 304, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)VA एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना कटराबाजार,

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें