बुधवार, 29 मई 2024

इंडिया के जाल में फस गई एनडीए की चार सीटे

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव में जातिगत समीकरणों ने एनडीए के लिए चार महत्वपूर्ण सीटों पर कड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इन सीटों पर जातियों का प्रभाव और उम्मीदवारों की जातीय पहचान वोटरों के रुझान को प्रभावित कर रही है। 

Published from Blogger Prime Android App
आइए देखते हैं इन चार सीटों पर एनडीए की स्थिति:

1. घोसी
   - एनडीए उम्मीदवार: अरविंद राजभर (सुभासपा)
   - विरोधी: राजीव राय (सपा), बालकृष्ण चौहान (बसपा)
   - जातीय समीकरण: भूमिहार, राजभर और चौहान वोटरों में विभाजन

2. मिर्जापुर
   - एनडीए उम्मीदवार: अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
   - विरोधी: राजेंद्र एस बिंद (सपा), मनीष त्रिपाठी (बसपा)
   - जातीय समीकरण: पटेल, बिंद और त्रिपाठी वोटरों में खींचतान

3. चंदौली
   - एनडीए उम्मीदवार: महेंद्र नाथ पांडेय (बीजेपी)
   - विरोधी: वीरेंद्र सिंह (सपा), सतेंद्र मौर्या (बसपा)
   - जातीय समीकरण: ठाकुर, मौर्या और ब्राह्मण वोटरों का असमंजस

4. बलिया
   - एनडीए उम्मीदवार: नीरज शेखर (बीजेपी)
   - विरोधी: सनातन पांडेय (सपा)
   - जातीय समीकरण: राजपूत बनाम ब्राह्मण वोटरों की दुविधा

Published from Blogger Prime Android App

इन सीटों पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने जातिगत समीकरणों का फायदा उठाते हुए एनडीए को कड़ी टक्कर दी है। भाजपा और एनडीए के लिए चुनौती यह है कि वे कैसे अपने कोर वोटर्स को संभाल पाते हैं और जातिगत विभाजन को सुलझाते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में जाति आधारित राजनीति का प्रभाव इन सीटों पर चुनावी नतीजों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करेगा।
Published from Blogger Prime Android App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जून तक मेडिटेशन के लिए कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में रहेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है, जिसके लिए आज, 30 मई, को चुनाव प्रचार थम जाएगा। 


Published from Blogger Prime Android App
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जून तक मेडिटेशन के लिए कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में रहेंगे।
 विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी की इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं और चुनाव आयोग से शिकायत की है।
Published from Blogger Prime Android App

CPI(M) तमिलनाडु के सचिव के बालाकृष्णन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रधानमंत्री के मेडिटेशन के दौरान इससे जुड़ी खबरों के प्रसारण पर रोक लगाई जाए।
Published from Blogger Prime Android App
 उन्होंने कहा कि मेडिटेशन पीएम की निजी पसंद है, लेकिन इसका मीडिया प्रसारण पीएम और भाजपा के लिए प्रचार का माध्यम बन सकता है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
Published from Blogger Prime Android App

कांग्रेस ने भी इसी मसले पर चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है
 कि 48 घंटे के साइलेंट पीरियड के दौरान किसी भी प्रकार के प्रचार की अनुमति नहीं होनी चाहिए।
 उन्होंने कहा कि पीएम के मौन व्रत की घोषणा करना प्रचार का तरीका हो सकता है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। 
उन्होंने चुनाव आयोग से दो बिंदु रखे हैं: या तो पीएम 1 जून की शाम को मौन व्रत शुरू करें या इसके मीडिया प्रसारण पर रोक लगाई जाए।
Published from Blogger Prime Android App

बिहार के काराकाट लोक सभा क्षेत्र में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालटेन का तेल खत्म हो गया है और जल्द ही कांग्रेस भी डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत लोगों को उनकी खपत से अधिक खाद्यान्न मिल रहा है और देश में खाद्य मुद्रास्फीति दर दुनिया में सबसे कम है।
Published from Blogger Prime Android App

सिंह ने कहा कि भाजपा सेवा की भावना के साथ राजनीति करती है और लोगों को धोखा देने की कोशिश नहीं करती। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके शासन में भारत अब कमजोर देश के रूप में नहीं देखा जाता और पाकिस्तान अब आतंकवादियों को भेजने की हिम्मत नहीं करता। उन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने और तीन तलाक के खिलाफ कानून लाने के लिए भी सरकार की सराहना की। 

सिंह ने यह भी कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा उपचार मिलेगा और मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही इसे मंजूरी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी सामाजिक वर्गों के कल्याण के लिए काम करती है और वोटों की परवाह किए बिना नीतियां बनाती है।
Published from Blogger Prime Android App

वी-मार्ट बना चोरों का अड्डा लगातार कर रहे हैं मोटरसाइकिल चोरी

जनपद गोंडा के कोतवाली नगर के के अंतर्गत ग्राम इंदिरा नगर के निवासी निवासी भगवत शरण की तहरीर पर कोतवाली नगर की पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि वह गोंडा के वी-मार्ट में खरीदारी करने के लिए रात को 8:00 बजे के आसपास गए थे करीब आधे घंटे बाद ज़ब वह बी मार्ट से वापस आया तो बाइक वहां नही थी। तहरीर में कहा गया है की उसने काफी खोजबीन किया मगर बाइक का कहीं पता नही चल सका। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर बाइक बरामद करते हुए चोर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Published from Blogger Prime Android App

चोरों के हौसले बुलंद ,वी-मार्ट से कर रहे मोटरसाइकिल की चोरी

जनपद गोंडा के नगर कोतवाली इंदिरा नगर निवासी भगवत शरण एवं कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम ठडक्की पट्टी पूरे ठाकुर दिन पुरवा निवासी अंकित मिश्रा की तहरीर पर कोतवाली नगर की पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
Published from Blogger Prime Android App
भगवत शरण निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह गोंडा के वी-मार्ट में कुछ खरीदारी करने के लिए गए थे जबकि अंकित शुक्ला व-मार्ट में ही नौकरी करता है अंकित शुक्ला ने बताया कि 27 मई की दोपहर में वह आया और महिला अस्पता कुछ कम से गया हुआ था और भगवत शरण ने बताया कि वह खरीदारी करने के लिए गए थे पार्किंग परिसर में अपनी मोटरसाइकिल पार्क करने के बाद वह वी-मार्ट में खरीदारी के लिए चले गए जब वह बाहर आए तो उनकी मोटरसाइकिल चोर लेकर जा चुका था इसी प्रकार अंकित शुक्ला ने बताया कि वह जिला महिला अस्पताल गया हुआ था जबकि भगवत शरण अंकित शुक्ला ने  परिसर में अपनी बाइक खड़ी करके बी मार्ट में चला गया। करीब 5 घंटे बाद ज़ब वह बी मार्ट से वापस आया तो बाइक वहां नही थी। तहरीर में कहा गया है की उसने काफी खोजबीन किया मगर बाइक का कहीं पता नही चल सका। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर बाइक बरामद करते हुए चोर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Published from Blogger Prime Android App
[29/5, 22:12] bs8598086: UP43Z-3416
Bhagwat sharan putra khemkaran

जनपद के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बी.टेक पाठ्यक्रमों को मिली एआईसीटीई की मंजूरी



सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कम्यूटर साइंस में बी.टेक पाठ्यक्रमों को चलाने की मिली अनुमति
 
नए सत्र में जनपद स्थित परिसर में ही क्लासेज को संचालित करने की है तैयारी
Published from Blogger Prime Android App

जनपद और आसपास के जिलों के छात्रों को बेहतर तकनीकी शिक्षा पाने का मिलेगा विकल्प

गोंडाः अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने जनपद के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा को बी.टेक पाठ्यक्रम के संचालन को मंजूरी दे दी है। परिषद द्वारा गठित समिति ने संस्था के जांच और निरीक्षण के बाद लेटर ऑफ अप्रूवल जारी करने की संस्तुति कर दी है। इसके साथ ही, जनपद के इस राजकीय कॉलेज में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कम्प्यूटर साइंस में बी.टेक पाठ्यक्रम संचालित करने का रास्ता साफ हो गया है।   

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा के प्रिंसिपल प्रो. गोविंद पाडेय ने बताया कि संस्थान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा और जिला प्रशासन के सहयोग के कारण इसे एआईसीटीई की अप्रूव्ल की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूरा किया जा सका है। प्रशासन की सफल कोशिशों का परिणाम है कि अब जनपद और आसपास के जिलों के हजारों होनहार छात्रों को बेहतर तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा। 
Published from Blogger Prime Android App

बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2016 में जनपद के उतरौला रोड पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी थी। वर्तमान में निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सत्र 2023-24 में संस्थान के पहले बैच में दाखिले लिए गए। हालांकि, निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण दाखिला लेने वाले छात्रों की कक्षाएं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बेडकरनगर के परिसर में ही संचालित की जा रही हैं। 
Published from Blogger Prime Android App


नए सत्र से अपने परिसर में पढ़ेंगे छात्र
प्रिंसिपल प्रो. गोविंद पाडेय ने बताया कि सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कम्यूटर साइंस को मिलाकर प्रथम वर्ष में बी.टेक की 240 सीट हैं। नए सत्र में इनके लिए प्रवेश लिए जाएंगे। इनकी कक्षाओं का संचालन जनपद स्थित अपने ही परिसर में संचालित करने की तैयारी है।

डीएम ने किया मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण 





          Gonda,     लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव की मतगणना 04 जून को मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी बहराइच रोड गोण्डा में की जाएगी। बुधवार को *श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के ललिता सभागार गोण्डा में*  मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली की देखरेख में मतगणना कार्मिकों एवं आरओ व एआरओ का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में डीएम ने मतगणना कार्मिकों को समय से मतगणना स्थल पर पहुंच कर मतगणना का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। 
Published from Blogger Prime Android App
उन्होंने कहा कि धैर्य पूर्वक अपना काम करें। प्रशिक्षण के दौरान *डीएम श्रीमती नेहा शर्मा* ने कहा कि मतगणना पूरी चुनाव प्रक्रिया का आखिरी और सर्वाधिक संवेदनशील चरण है, इसलिए सभी कार्मिक मतगणना प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और मतगणना को बेहद सावधानी पूर्वक पूरा कराएं। मतगणना के दौरान प्रत्याशी व उनके एजेंट कभी-कभी दबाव में उत्तेजित हो जाते हैं इसलिए मतगणना कार्मिक अपना धैर्य बनाए रखें। सभी लोग अपना कार्य करें। किसी के दबाव में ना आएं। कोई भी मतगणना कार्मिक को यदि कोई दिक्कत हो तो तुरंत संबंधित एआरओ को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि मतगणना में विलंब न होने पाए इसका सभी कार्मिक विशेष ध्यान रखें।
     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, तथा समस्त एआरओ व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Published from Blogger Prime Android App

नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार




Published from Blogger Prime Android App
  जनपद गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 121/2024, धारा 363, 366, 376, 506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त राजकुमार पांडेय उर्फ पुत्तू लाल पुत्र शिव प्रसाद निवासी चैनलालपुरवा मौजा सुसुंडा थाना परसपुर जनपद गोंडा को थाना कटराबाजार पुलिस के द्वारा गोण्डा कटरा मार्ग सीरपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 


वादी द्वारा थाना कटराबाजार पर सूचना दिया कि मेरी नाबालिक लड़की को विपक्षी द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले गये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में मु0अ0सं0- 121/2024, धारा 363, 366 भादवि बनाम पुत्तू लाल आदि 02 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पीडिंता के वयान के आधार पर अभियोग में धारा 376, 506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी किया गया। आज दिनांक 29.05.2024 को वांछित अभियुक्त राजकुमार पाण्डेय उर्फ पुत्तू लाल पुत्र शिव प्रसाद निवासी चैनलाल पुरवा मौजा सुसुंडा थाना परसपुर गोण्डा को थाना कटराबाजार पुलिस के द्वारा गोण्डा कटरा मार्ग सीरपुरवा मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
Published from Blogger Prime Android App



थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या करने के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-148/24, धारा 304, 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों-01. राजेन्द्र पुत्र माता प्रसाद, 02. लक्ष्मन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को नगवा मोड़ के पास थाना नवाबगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी श्री रामदुलारे पुत्र माता प्रसाद निवासी कनकपुर थाना नवाबगंज द्वारा दिनांक 06.05.2024 को थाना नवाबगंज पर सूचना दी गई कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीगण से मारपीट की घटना घटित हुई थी। तरहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 148/2024 धारा 323, 504, 506 भादवि बनाम राजेन्द्र आदि 04 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 त्रियुगी प्रसाद शर्मा द्वारा की जा रही थी। इलाज के दौरान वादी रामदुलारे की मृत्यु हो गई थी जिसके आधार पर धारा 304 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई थी। आज दिनांक 29.05.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 02 आरोपी अभियुक्तों-01. राजेन्द्र, 02. लक्ष्मन को नगवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
Published from Blogger Prime Android App

के उपरांत मतगणना स्थल के सभी ड्यूटी प्वाइंटो का किया स्थलीय निरीक्षण SP के द्वारा मतगणना स्थल के सभी ड्यूटी प्वाइंटो का किया स्थलीय निरीक्षण




Published from Blogger Prime Android App


SP  गोण्डा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत, 04 जून
 की मतगणना हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी लगाने के संबंध में देर रात्रि चुनाव सेल में की बैठक, मीटिंग के उपरांत मतगणना स्थल के सभी ड्यूटी प्वाइंटो का किया स्थलीय निरीक्षण

Published from Blogger Prime Android App
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत, 04 जून की मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी लगाने के संबंध में देर रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधे श्याम राय व चुनाव सेल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के उपरांत श्री जायसवाल द्वारा मतगणना स्थल के सभी ड्यूटी प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा - 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन व मजबूत बैरिकेटिंग में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखा गया। 
Published from Blogger Prime Android App

महोदय द्वारा 04 जून को होने वाली मतगणना में लगने वाले बैरियरों को चिन्हित कर मंडी परिषद के दोनों तरफ की पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय लेयर में होगी। गल्ला मण्डी मतगण
Published from Blogger Prime Android App

. प्रधानमंत्री मोदी की ध्यान साधना..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान ध्यान साधना के लिए कन्याकुमारी जाने की योजना का समाचार विभिन्न आयामों को छूता है। नरेंद्र मोदी का चुनावी राजनीति से कुछ समय के लिए दूर होकर विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान करने का निर्णय न केवल उनकी व्यक्तिगत आस्थाओं को दर्शाता है, बल्कि यह भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों की ओर भी इशारा करता है।
Published from Blogger Prime Android App

### विवेकानंद रॉक मेमोरियल का महत्व

विवेकानंद रॉक मेमोरियल कन्याकुमारी के तट से 500 मीटर दूर स्थित है और यह एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। यह स्मारक उस स्थान को चिह्नित करता है जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। यह चट्टान भारत के दक्षिणी सिरे पर स्थित है, जहां भारत के पूर्वी और पश्चिमी तट रेखाएं मिलती हैं। इस चट्टान पर ध्यानमग्न रहकर स्वामी विवेकानंद ने विकसित भारत का सपना देखा था और 'भारत माता' की परिकल्पना की थी।
Published from Blogger Prime Android App

### प्रधानमंत्री मोदी की ध्यान साधना

प्रधानमंत्री मोदी का इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थल पर ध्यान लगाना उनके स्वामी विवेकानंद के प्रति सम्मान को दर्शाता है। स्वामी विवेकानंद ने जिस तरह इस चट्टान पर बैठकर ध्यान लगाया था और अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय यहां बिताया था, उसी तरह नरेंद्र मोदी भी शांति और साधना के लिए इस स्थान का चयन कर रहे हैं। यह कदम उनके द्वारा चुनाव प्रचार और रैलियों के धुआंधार कार्यक्रमों के बाद एक मानसिक और आत्मिक विश्राम का प्रतीक है।
Published from Blogger Prime Android App

### सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व

विवेकानंद रॉक मेमोरियल न केवल एक पर्यटन स्थल है, बल्कि यह भारत के महान संत स्वामी विवेकानंद की याद में बना एक महत्वपूर्ण स्थल भी है। देवी पार्वती द्वारा इसी स्थान पर भगवान शिव के लिए उपासना किए जाने की पौराणिक कथा इसे और भी महत्व देती है। इस प्रकार, यह स्थान ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Published from Blogger Prime Android App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस स्थल पर ध्यान लगाना न केवल उनकी व्यक्तिगत आस्थाओं का प्रतीक है, बल्कि यह स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और उनके दृष्टिकोण को सम्मान देने का एक तरीका भी है। यह कदम भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को पुनः जागृत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Published from Blogger Prime Android App

जल्द ही बनेगा मंदिर का शिखर द्वितीय तल पूर्ण होने के बाद मंदिर के मुख्य शिखर का होगा निर्माण

राम मंदिर का निर्माण अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और स्वर्णिम सफर की ओर उन्मुख हो चुका है। अगले सात महीनों में यह भव्यता के प्रतिमान गढ़ेगा। मंदिर के द्वितीय तल का निर्माण प्रारंभ हो गया है और शिलाओं का संयोजन चल रहा है। गढ़ी हुई शिलाओं की आपूर्ति तेज कर दी गई है। द्वितीय तल पूर्ण होने के बाद मंदिर के मुख्य शिखर का निर्माण किया जाएगा।
Published from Blogger Prime Android App

गत जनवरी माह में मंदिर का प्रथम तल पूर्ण होने के बाद गर्भगृह में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, जिसके बाद से श्रद्धालु सतत रामलला का दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान निर्माण की गति कुछ प्रभावित हुई, लेकिन मंदिर निर्माण समिति की मानीटरिंग और संयोजन से निर्माण कार्य फिर से तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद प्रथम तल का निर्माण शुरू हुआ, जो चार महीनों में पूरा हो गया।
Published from Blogger Prime Android App

मंदिर निर्माण समिति के अनुसार, समय पर निर्माण पूरा होने का लक्ष्य है और इस समय द्वितीय तल का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। साथ ही, सप्त ऋषियों के मंदिर और शेषावतार मंदिर का निर्माण भी हो रहा है। प्रथम तल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड, दीवारों और स्तंभों पर आकृतियों की गढ़ाई होनी बाकी है। 
Published from Blogger Prime Android App

मंदिर की ऊंचाई 161 फीट होगी और इसमें नृत्य मंडप, रंग मंडप, गुण मंडप, भजन मंडप और प्रार्थना मंडप शामिल होंगे। भूतल पर 166 स्तंभ हैं, प्रथम तल पर 144 स्तंभ हैं और द्वितीय तल 82 स्तंभों पर अवस्थित होगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि दिसंबर माह तक मंदिर निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है और उसी के अनुसार कार्य को गति दी जा रही है।
Published from Blogger Prime Android App

इसके अलावा, प्रथम तल के कपाट भी निर्मित किए जा रहे हैं। अयोध्या के रामसेवकपुरम में मंदिर के भूतल पर 18 कपाट लगाए जाने के बाद अब प्रथम तल पर लगने वाले कपाट हैदराबाद के कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे हैं। मंदिर में कुल 46 कपाट लगने हैं, जिनमें से भूतल पर 18 स्वर्ण जटित कपाट लगाए जा चुके हैं।
Published from Blogger Prime Android App

जल्द ही बनेगा मंदिर का शिखर द्वितीय तल पूर्ण होने के बाद मंदिर के मुख्य शिखर का होगा निर्माण

राम मंदिर का निर्माण अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और स्वर्णिम सफर की ओर उन्मुख हो चुका है। अगले सात महीनों में यह भव्यता के प्रतिमान गढ़ेगा। मंदिर के द्वितीय तल का निर्माण प्रारंभ हो गया है और शिलाओं का संयोजन चल रहा है। गढ़ी हुई शिलाओं की आपूर्ति तेज कर दी गई है। द्वितीय तल पूर्ण होने के बाद मंदिर के मुख्य शिखर का निर्माण किया जाएगा।
Published from Blogger Prime Android App

गत जनवरी माह में मंदिर का प्रथम तल पूर्ण होने के बाद गर्भगृह में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, जिसके बाद से श्रद्धालु सतत रामलला का दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान निर्माण की गति कुछ प्रभावित हुई, लेकिन मंदिर निर्माण समिति की मानीटरिंग और संयोजन से निर्माण कार्य फिर से तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के तुरंत बाद प्रथम तल का निर्माण शुरू हुआ, जो चार महीनों में पूरा हो गया।
Published from Blogger Prime Android App

मंदिर निर्माण समिति के अनुसार, समय पर निर्माण पूरा होने का लक्ष्य है और इस समय द्वितीय तल का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। साथ ही, सप्त ऋषियों के मंदिर और शेषावतार मंदिर का निर्माण भी हो रहा है। प्रथम तल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड, दीवारों और स्तंभों पर आकृतियों की गढ़ाई होनी बाकी है। 
Published from Blogger Prime Android App

मंदिर की ऊंचाई 161 फीट होगी और इसमें नृत्य मंडप, रंग मंडप, गुण मंडप, भजन मंडप और प्रार्थना मंडप शामिल होंगे। भूतल पर 166 स्तंभ हैं, प्रथम तल पर 144 स्तंभ हैं और द्वितीय तल 82 स्तंभों पर अवस्थित होगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि दिसंबर माह तक मंदिर निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है और उसी के अनुसार कार्य को गति दी जा रही है।
Published from Blogger Prime Android App

इसके अलावा, प्रथम तल के कपाट भी निर्मित किए जा रहे हैं। अयोध्या के रामसेवकपुरम में मंदिर के भूतल पर 18 कपाट लगाए जाने के बाद अब प्रथम तल पर लगने वाले कपाट हैदराबाद के कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे हैं। मंदिर में कुल 46 कपाट लगने हैं, जिनमें से भूतल पर 18 स्वर्ण जटित कपाट लगाए जा चुके हैं।
Published from Blogger Prime Android App

सांसद प्रत्याशी के काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर से हुआ एक्सीडेंट







Published from Blogger Prime Android Appगोंडा जिले के करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर बुधवार सुबह एक हादसा हुआ, जिसमें भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नंदिनी नगर इंस्टीट्यूट के नाम पर पंजीकृत एक पुलिस एस्कॉर्ट फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार दो युवकों और एक महिला को रौंद दिया। इस हादसे में 17 वर्षीय रेहान और 24 वर्षीय शहजादे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। 
Published from Blogger Prime Android App

घटना के बाद कार चालक और उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 
Published from Blogger Prime Android App

इस हादसे के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव करते हुए नारेबाजी की और जाम लगा दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस बल बुलानी पड़ी। पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।
Published from Blogger Prime Android App

मंगलवार, 28 मई 2024

BJP प्रत्याशी की काफिले की गाड़ी से दो युवकों की मौत एक गंभीर रूप से घायल





Published from Blogger Prime Android Appकरनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज हुजुरपुर मार्ग पर छतई पुरवा के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। इस दुर्घटना में शामिल वाहन भाजपा प्रत्याशी के काफिले का बताया जा रहा है, जो इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया।
Published from Blogger Prime Android App

दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है।
Published from Blogger Prime Android App

स्ट्रांग रूम में घुसा कुत्ता ,अखिलेश ने किया तंज

उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। स्ट्रांग रूम में, जहां वोटिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) और अन्य स्टेशनरी को रखा जाता है, वहां एक कुत्ते के घुसने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। यह घटना प्रयागराज के मुंडेरा मंडी परिसर की है, जहां सीसीटीवी कैमरे और पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में ईवीएम को रखा गया है। 
Published from Blogger Prime Android App

रविवार रात को स्टेशनरी रूम से कुत्ते के भौंकने की आवाज आई, जिसके बाद उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को बुलाकर सील तोड़कर कमरा खोला गया। कमरे से एक कुत्ता बाहर निकला। 
Published from Blogger Prime Android App

इस घटना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी जिम्मेदारी मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपी गई है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि कुत्ता सील करने से पहले कमरे में था या बाद में घुसा। 
Published from Blogger Prime Android App

विपक्षी पार्टियों ने इस घटना पर सरकारी अमले पर लापरवाही और गड़बड़ी का आरोप लगाया है और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को और मजबूत करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर सवाल उठाए हैं और सोशल मीडिया पर तंज कसा है कि अगर हाई सिक्योरिटी का यह हाल है, तो बाकी की सुरक्षा कैसी होगी।
Published from Blogger Prime Android App

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...