लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है, जिसके लिए आज, 30 मई, को चुनाव प्रचार थम जाएगा।
.webp?alt=media&token=17a11a47-b0c9-4584-a4bc-0caaf6b31f9d)
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जून तक मेडिटेशन के लिए कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में रहेंगे।
विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी की इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं और चुनाव आयोग से शिकायत की है।

CPI(M) तमिलनाडु के सचिव के बालाकृष्णन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रधानमंत्री के मेडिटेशन के दौरान इससे जुड़ी खबरों के प्रसारण पर रोक लगाई जाए।

उन्होंने कहा कि मेडिटेशन पीएम की निजी पसंद है, लेकिन इसका मीडिया प्रसारण पीएम और भाजपा के लिए प्रचार का माध्यम बन सकता है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

कांग्रेस ने भी इसी मसले पर चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है
कि 48 घंटे के साइलेंट पीरियड के दौरान किसी भी प्रकार के प्रचार की अनुमति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पीएम के मौन व्रत की घोषणा करना प्रचार का तरीका हो सकता है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंने चुनाव आयोग से दो बिंदु रखे हैं: या तो पीएम 1 जून की शाम को मौन व्रत शुरू करें या इसके मीडिया प्रसारण पर रोक लगाई जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें