रविवार, 19 मई 2024

गोंडा में ज़ोर शोर से हो रहा मत दान

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है‌। जिले में गोंडा व कैसरगंज लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग को लेकर मतदाताओं खासकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह  नजर आ रहा है‌। पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं। मुजेहना के बेलहरी पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी मतदान प्रारंभ करने के पहले ही ईवीएम में उलझ गए। यहां 10 मिनट की देरी से वोटिंग शुरू हुई। 
Published from Blogger Prime Android App



वहीं मुजेहना ब्लाक व धानेपुर के बीएचडी इंटर कालेज स्थित मतदान केन्द्र सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे। यहां वोटिंग को स्तर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया। 80 वर्षीय बुजुर्ग मेवालाल लाठी के सहारे वोट डालने पहुंचे। चलने में परेशानी का सामना कर रहे मेवालाल ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है। मतदान जरूरी है।
Published from Blogger Prime Android App


कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...