लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है। जिले में गोंडा व कैसरगंज लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग को लेकर मतदाताओं खासकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं। मुजेहना के बेलहरी पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी मतदान प्रारंभ करने के पहले ही ईवीएम में उलझ गए। यहां 10 मिनट की देरी से वोटिंग शुरू हुई।
वहीं मुजेहना ब्लाक व धानेपुर के बीएचडी इंटर कालेज स्थित मतदान केन्द्र सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे। यहां वोटिंग को स्तर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया। 80 वर्षीय बुजुर्ग मेवालाल लाठी के सहारे वोट डालने पहुंचे। चलने में परेशानी का सामना कर रहे मेवालाल ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है। मतदान जरूरी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें