रविवार, 19 मई 2024

मजबूत लोकतंत्र के लिए सत प्रतिशत मतदान जरूरी-लायंस क्लब गोंडा सेवा 



 गोंडा। आज गोंडा जनपद के लोकसभा कैसरगंज एवं लोकसभा गोंडा में प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। जिस क्रम में लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा एक बैठक कर समाचार पत्र के माध्यम से जनपद के लोगों से अपील की कि शत प्रतिशत मतदान होने पर ही एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सकेगी। बैठक में उपस्थित लायन डॉक्टर मृणाल पांडे, लायन अजय मित्तल, लायन राजकुमार जायसवाल, लायन बसंत कुमार नेवटिया, लायन चंद्रकेश मिश्रा, लायन अजीत सिंह सलूजा, लायन राजेश जायसवाल, लायन शिव अग्रवाल, लायन सुशील जालान, लायन अमित पांडे, लायन पवन जायसवाल, लायन डॉक्टर के के मिश्रा, लायन डॉक्टर पीबी सिंह, लायन राजीव अग्रवाल, लायन संदेश गर्ग, लायन सरवन अग्रवाल, लायन मुकेश अग्रवाल, लायन दीपक गुप्ता, लायन देवेंद्र जायसवाल, लायन अर्जुन सोनी, लायन अरुण मलहोत्रा, लायन डॉक्टर ज्ञानेंद्र, लायन अरविंद कुमार श्रीवास्तव, लायन विपुल मोदी, लायन आनंद नेवटिया, लायन मयंक टंडन सहित दर्जनों लायन पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बैठक के उपरांत लोगों से मिलते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।
Published from Blogger Prime Android App

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...