शनिवार, 18 मई 2024

गोंडा की सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में रोड शो करने पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव 

गोंडा की सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में शनिवार को रोड शो करने पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। डिंपल यादव ने रोड शो में उमड़े जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जो परिवार वाले नहीं है उन्हे परिवार का दर्द क्या होता है यह नहीं पता है। 
Published from Blogger Prime Android App

परिवार की जिम्मेदारी क्या होती है वह इसे नहीं जानते। समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो रिश्ते निभाना जानती है जो परिवार का दर्द समझती है‌। डिंपल ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है‌।यह परिवर्तन और बदलाव का चुनाव है। यह बदलाव युवाओं के हाथ में है‌ और इस जनसमूह को देखकर यह तय हो गया है कि इस बार बदलाव होकर रहेगा। 
Published from Blogger Prime Android App


गोंडा लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के पक्ष में आयोजित रोड शो में डिंपल यादव को सुबह 11.30 बजे पहुंचना था लेकिन वह अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब दो घंटे देरी से गोंडा पहुंची। डिंपल के स्वागत में गोंडा में जनसौलाब उमड़ पड़ा। रोड शो में उमड़ी भीड़ को देखकर डिंपल यादव भी गदगद नजर आईं। 

आंबेडकर चौराहे पर उन्होने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भीषण गर्मी और 42 डिग्री तापमान के बीच चुनावी रथ पर खड़ी डिंपल यादव पूरे रौ में दिखी। प्रचंड गर्मी के बीच उन्होने करीब 10 मिनट तक‌ लोगों को संबोधित किया। डिंपल यादव ने कहा कि यह परिवर्तन का चुनाव है और यह परिवर्तन जनता के हाथ है।
Published from Blogger Prime Android App



सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा को गोंडा की बेटी बताते हुए डिंपल ने कहा कि गोंडा की जनता न सिर्फ युवा और नया सा‌ंसद चुनेगी बल्कि वह महिला शक्ति का भी समर्थन करेगी। उन्होने कहा कि ऐसा सांसद चुनिए जो आपके बीच में रहे। आपके सुख दुख में काम आए, न कि ऐसा सांसद जो चुनाव जीतने के बाद दिखाई न दे। 

भारतीय जनता पार्टी पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए डिंपल यादव ने कहा कि इस दबाव की राजनीति का पतन जनता के हाथ में है और जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी इस राजनीति को खत्म करेगी। डिंपल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो परिवार वाले नहीं है वह नहीं समझते हैं कि परिवार क्या होता है। 




जिम्मेदारी क्या होती है, लेकिन सपा को जिम्मेदारी निभानी आती है। समाजवादी पार्टी ही रिश्ते को निभाना जानती है। डिंपल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि आगामी 20 तारीख को सुबह 7:00 बजे से 12:00 तक सभी लोग अपना मतदान कर लें। इस दौरान पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, सूरज सिंह, सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...