मंगलवार, 28 मई 2024

हलधरमऊ ब्लाक की ग्राम पंचायत सोनहरा में ठेके के मजदूरों से कराया जा रहा काम






Published from Blogger Prime Android Appगोंडा जिले के हलधरमऊ ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनहरा में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत तालाब सफाई का कार्य ठेके के मजदूरों से कराया जा रहा है, जिससे गांव के स्थानीय मनरेगा श्रमिकों में आक्रोश है। इन श्रमिकों का कहना है कि उन्हें न केवल काम से वंचित रखा जा रहा है, बल्कि पहले किए गए काम की मजदूरी भी अब तक नहीं मिली है। 
Published from Blogger Prime Android App

गांव के कई निवासियों जैसे राम परसन, राम बाबू, और बाल गोविंद ने अपनी निराशा व्यक्त की है। उनका कहना है कि जॉब कार्ड होने के बावजूद पिछले दो सालों से उन्हें रोजगार नहीं मिला है। इसके विपरीत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद पांडेय का कहना है कि गांव के लोग काम करने के इच्छुक नहीं हैं, इसलिए बाहरी श्रमिकों को काम पर लगाया गया है।

प्रभारी खंड विकास अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत कार्य उसी ग्राम पंचायत के श्रमिकों से कराया जाना चाहिए। यदि स्थानीय श्रमिक उपलब्ध नहीं हैं, तो न्याय पंचायत से श्रमिक लिए जा सकते हैं। ठेके पर कार्य कराए जाने की शिकायत गंभीर है और इसकी जांच कराई जाएगी। 

इस मामले में स्थानीय श्रमिकों की मांग है कि उन्हें उनके अधिकारों के तहत रोजगार और पूर्व की मजदूरी का भुगतान मिले। उन्होंने इस मुद्दे की विस्तृत जांच और उचित समाधान की मांग की है।
Published from Blogger Prime Android App

रे प का आरोपी 8 साल बाद हुआ गिरफ्तार









Published from Blogger Prime Android Appहरियाणा के नूंह जिले में रेप और किडनैपिंग के आरोपी आमिर को आठ साल बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आमिर राजस्थान के डीग के परेही गांव का रहने वाला है और 2016 में किडनैप और रेप के मामले में वांछित था। इस मामले की जानकारी राजस्थान पुलिस को दे दी गई है। आरोपी को सोमवार को नूंह जिले से गिरफ्तार किया गया।
Published from Blogger Prime Android App

जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न



गोंडा समाचार: मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति और जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में उन्होंने वर्ष 2024 में होने वाले वृक्षारोपण की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की और पहले से ही वृक्षारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिए।
Published from Blogger Prime Android App

सभी विभाग अपनी तैयारी कर लें: जिलाधिकारी

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी कर लें, ताकि वृक्षारोपण के समय कोई दिक्कतें न हों। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्य के अनुसार समय से वृक्षारोपण करेंगे ताकि वृक्षारोपण कार्य में बेहतर प्रगति दिख सके। 

जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों के नालों और ड्रेन का साफ-सफाई करते हुए वाटर ट्रीटमेंट संयंत्र लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण और जलकुंभी से मुक्त करने, मृत वेटलैंड को पुनर्जीवित करने, अवैध खनन रोकने और नागरिक ठोस अपशिष्ट के अंतिम निस्तारण, अस्पतालों से उत्पन्न बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के निर्देश अधिकारियों को दिए।
Published from Blogger Prime Android App

ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगल पर बालाजी महाराज के पूजन बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न 


गोण्डा। ज्येष्ठ मास शुरू होते ही जहां गर्मी चरम पर हो जाती है तो वहीं आस्था भी बढ़ जाती है
Published from Blogger Prime Android App
 इस मास में बड़े मंगल पर जन आस्था के मुताबिक कलयुग के देवता माने जाने वाले श्री राम भक्त हनुमान का विशेष दिन होता है
 जिसमें श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा पाठ के साथ ही भण्डारे का भी आयोजन करते है। 
Published from Blogger Prime Android App
ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर पूरा शहर भक्ति मय रहता है कहीं जागरण, हनुमान चालीसा, रामायण पाठ के स्वर सुनने को माल जाते हैं।
इस क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र के बालेश्वर गंज बाजार कस्बे में बालाजी महराज के तत्वावधान में बालाजी महराज का भजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
 आयोजन मे बालाजी सरकार का भव्य दरबार सजाया गया,विविध धार्मिक अनुष्ठान किया गया और भजन गायक द्वारा पवनपुत्र की आराधना की गई।
Published from Blogger Prime Android App
हनुमान चालीसा,बजरंग वाण का पाठ और पूजन कराया। आयोजन कर्ता ने कहा कि बाला जी सरकार का दर्शन कीर्तन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। 
आमानुषिक और पैचाशिक शक्तियों का नाश होता है।मन की मनोकामना पूरी होती है।आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
बालाजी महाराज के पूजन व प्रसाद वितरण में सांसद प्रत्याशी कैसरगंज करण भूषण सिंह,तरबगंज विधायक प्रतिनिधि मनोज पांडे,पुर्व एमएलसी रणविजय सिंह, पूर्व राज्य मंत्री राम बहादुर सिंह,शिवमुरत सिंह,अजय कुमार सिंह ,सुरज दुबे,रमेश कुमार दुबे,, पंकज कुमार दुबे,नीलकमल मिश्रा अरूण शुक्ला गुडडू दुबे,,, रिंकु शुक्ला,राजेश कुमार दुबे, , बबलू सिंह,अतुल सिंह आदि भजन व प्रसाद वितरण में सहयोग के साथ उपस्थित रहे।
Published from Blogger Prime Android App

फर्जी अधिकारी/पत्रकार बन भांग की दुकानों से अवैध वसूली/छिनैती करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार,



GONDA,थाना मनकापुर पुलिस द्वारा फर्जी अधिकारी/पत्रकार बन भांग की दुकानों से अवैध वसूली/छिनैती करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 3 अदद फर्जी परिचय पत्र, 3 मोबाइल फोन , लूट के 9500/- रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त 1 अदद मोटरसाइकिल बरामद ।
Published from Blogger Prime Android App

पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-248/2024, धारा 419, 420, 387, 392, 504, 506 भादवि व थाना को0देहात पर पंजीकृत m246/2024 धारा 419, 420, 387, 392 भादवि का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 01. विशाल गुप्ता, 02. अमन शुक्ला व 03. मनीष मौर्या को किशुनदापुर से पहले टिकरी रोड नवाबगंज से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 9,500/-रूपये नगद, 03 अदद कूटरचित परिचय पत्र (ड्रग इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट), 03 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद अपाचे मोटरसाकिल बरामद किया गया ।


Published from Blogger Prime Android App
वादी श्री कौशल कुमार पुत्र रामनोहर निवासी पटेलनगर थाना को0मनकापुर जनपद गोण्डा जो लाइसेंसी भांग की दुकान कस्बा मनकापुर (कटी तिराहे के आगे उतरौला रोड पर) में सेल्समैन है के द्वारा थाना को0 मनकापुर को लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 23.05.2024 को दोपहर 03:30 बजे 03 व्यक्ति आकर नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताते हुए दुकान चेक करने लगे उनका परिचय पूछा गया तो नाराज होकर बोलने लगे तुम्हारा चालान कर दूंगा आदि धमकी देते हुए उसे मारने पीटने लगे तथा काउण्टर में रखे 9,000/- रूपये जबरदस्ती छीन लिये जब उसने विरोध किया तो गाली गुप्ता देते हुए बोले की प्रतिमाह 10,000/- रूपये देते रहना तभी तुम्हारी दुकान चलेगी। तहरीर के आधार पर थाना को0मनकापुर पर मु0अ0स0-248/2024, धारा 419, 420, 387, 392, 504, 506 भादवि बनाम विशाल गुप्ता व 02 अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसी प्रकार थाना को0देहात क्षेत्र के अन्तर्गत खोरंहसा स्थित लाइसेंसी भांग की दुकान से नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताते हुए दुकान से 5,000/- रूपये जबरदस्ती छीन लिये। जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात में मु0अ0स0 246/2024 धारा 419, 420, 387, 392 भादवि बनाम विशाल गुप्ता व 02 नफर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा तत्काल घटनाओं के सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। घटनाओं के सफल अनावरण के क्रम में सभी टीमों द्वारा सी0सी0टी0वी0 फुटेज, अन्य तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई । घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 3 शातिर बदमाशों 1. विशाल गुप्ता, 2. अमन शुक्ला व 3. मनीष मौर्या को किशुनदासपुर से पहले टिकरी रोड नवाबगंज से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 9,500/-रूपये नगद, 3 अदद कूटरचित परिचय पत्र (ड्रग इंस्पेक्टर , नारकोटिक्स डिपार्टमेंट), 3 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 1 अदद अपाचे मोटरसाकिल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Published from Blogger Prime Android App
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए फर्जी पत्रकार, नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी बनकर व अन्य तरीके अपनाकर व्यापारियों/दुकानदारों को डरा धमका कर धन उगाही व छिनैती आदि की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 25.05.2024 को थानाक्षेत्र कोतवाली देहात के खोरहंसा में लाइसेंसी भांग की दुकान पर दोपहर में नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बनकर डरा धमका कर 5000/- रूपये छीन लिया था, तथा दिनांक 23.05.2024 को कस्बा मनकापुर में कटी तिराहे के आगे उतरौला रोड पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर दोपहर में ही नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बनकर दुकान सीज करने की धमकी देते हुए 9,000/- रूपये छीन लिये थे ।
Published from Blogger Prime Android App




दहेज के लिए प्रताडित करने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


Gonda,थाना मोतीगंज की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना मोतीगंज को सूचना दी कि विपक्षीगण द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करते हुए क्रेटा गाड़ी व गोण्डा में जमीन की मांग करते है तथा आये दिन दुराचार करते रहते है। पीडिता की तहरीर पर थाना मोतीगंज में मु0अ0सं0- 311/2023, धारा 498ए, 323, 504, 506, 316, 354, 376 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट व 3/4 मुस्लिम विवाह अधि0 बनाम शब्बीर आदि 05 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 28.05.2024 को थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0सब्बीर आजाद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी डडवा दसवतिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 
Published from Blogger Prime Android App


और कितना ऊपर जाएगा तापमान? कब AC, कूलर और पंखा भी काम करना देगा बंद? एक्सपर्ट से जानें



और कितना ऊपर जाएगा तापमान? कब AC, कूलर और पंखा भी काम करना देगा बंद? एक्सपर्ट से जानें
द लैंसेट में पिछले साल प्रकाशित शोध के अनुसार, 'देश में 2000-04 और 2017-21 के बीच गर्मी से संबंधित मौतों में 55% की वृद्धि देखी गई. सबसे अधिक प्रभावित गरीब हो रहे हैं, जो एसी, कूलर या पंखा का खर्च वहन नहीं कर सकते. पर्यावरण को नुकसान होने से बचाने पर अगर सरकारें काम नहीं करेंगी तो आने वाले वर्षों में स्थिति और भयावह होने वाली है.

Published from Blogger Prime Android App

द लैंसेट में पिछले साल प्रकाशित शोध के अनुसार, 'देश में 2000-04 और 2017-21 के बीच गर्मी से संबंधित मौतों में 55% की वृद्धि देखी गई.  
द लैंसेट में पिछले साल प्रकाशित शोध के अनुसार, 'देश में 2000-04 और 2017-21 के बीच गर्मी से संबंधित मौतों में 55% की वृद्धि देखी ग
नई दिल्ली. देश के 20 से ज्यादा राज्यों में इस समय प्रचंड गर्मी का प्रकोप चल रहा है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में 29 मई तक राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इस वक्त देश के 40 शहरों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. राजस्थान के फलौदी में तो पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पहला, क्या हर साल तापमान ऐसे ही बढ़ता चला जाएगा?  दूसरा, कौन सी सरकारी एजेंसी हीट वेव या तापमान बढ़ने के लिए जिम्मेदार है? तीसरा, आने वाले 10 वर्षों में धरती पर क्या कुछ नया होने वाला है?
Published from Blogger Prime Android App

आपको बता दें कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के मुताबिक, देश में 16 साल पहले सिर्फ 9-10 राज्यों में ही अत्यधिक गर्मी और लू का असर देखा जाता था. ये राज्य थे बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश का उत्तर पश्चिम क्षेत्र और महाराष्ट्र का विदर्भ इलाका. लेकिन, पिछले 10-15 सालों में तापमान में 5 से 7 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई.
Published from Blogger Prime Android App


तापमान क्यों बढ़ रहा है?पिछले दिनों एनसीडीसी, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भारत में बढ़ते तापमान पर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी किया. इस रिपोर्ट में जिक्र है कि देश में बीते 10 साल में लू प्रभावित राज्यों की संख्या में 35 प्रतिशत तक बढ़ा है. साल 2015 से 2024 के बीच देश में अत्यधिक गर्मी प्रभावित राज्यों की संख्या 17 से बढ़कर 23 हो गई है. खास बात यह है कि अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के नाम भी इसमें शामिल हो गए हैं.



हाय गर्मी ! इस वक्त 'डेथ वैली' से भी ज्यादा गर्म दिल्ली, होश उड़ा देंगे फैक्ट

भारत में बढ़ते तापमान पर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी हुआ है.
तापमान बढ़ने के लिए आपको ग्लोबल फॉरेस्ट वॉच मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट के नवीनतम आंकड़ों पर नजर डालना होगा. इस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2000 के बाद से भारत में 2.33 मिलियन हेक्टेयर वृक्ष क्षेत्र कम हो गए हैं, जो इस अवधि के दौरान वृक्ष आवरण में छह प्रतिशत की कमी के बराबर है. आंकड़ों से पता चला कि 2013 से 2023 तक भारत में वृक्षों के आवरण का 95 प्रतिशत नुकसान प्राकृतिक वनों के भीतर हुआ.
Published from Blogger Prime Android App

क्या कहते हैं पर्यावरणविद्वहीं, द लैंसेट में पिछले साल प्रकाशित शोध के अनुसार, ‘देश में 2000-04 और 2017-21 के बीच गर्मी से संबंधित मौतों में 55% की वृद्धि देखी गई. सबसे अधिक प्रभावित गरीब होंगे जो एयर कंडीशनिंग या बाहर काम करने का खर्च वहन नहीं कर सकते. भारत को ठंडा करने का मतलब होगा निर्माण के तरीके को बदलना. अतीत में निर्माण संरचनाओं को लोगों को उनकी स्थानीय जलवायु से बचाने के लिए डिजाइन किया गया था. कूलिंग कोई विलासिता की बात नहीं है. यह न्याय का मामला है.’


देश के जाने-माने पर्यावरणविद् गोपाल कृष्ण कहते हैं, ‘देखिए मैं अपने अध्ययन के आधार पर कह सकता हूं कि पिछले कुछ सालों में पेड़ों की कटाई अप्रत्याशित तौर पर हुई है. आप अगर देश में विकास का नाम ले लेंगे तो सबकुछ माफ हो जाता है. विकास का मतलब यह हो गया कि चारों तरफ हरा-हरा खत्म हो जाए और कंक्रीट दिखाई दे तो लगता है कि विकास हुआ है. हरियाली दिखाई देने में लोगों को विकास नजर नहीं आता है. सच्चाई यह है कि देश में या राज्यों में कोई विभाग या मंत्रालय सबसे कमजोर है तो वह है पर्यावरण मंत्रालय या विभाग. देश में पर्यावरण तहस-नहस हुआ है, उसके लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और कृषि योग्य जमीन को गैरकृषि भूमि में तब्दील करना सबसे बड़ा कारण है.’


Published from Blogger Prime Android App
राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति है. 


कौन एजेंसी सबसे ज्यादा जिम्मेदार?
गोपाल कृष्ण आगे कहते हैं, ‘मैं आपको बता दूं कि अगर पर्यावरण को सबसे ज्यादा किसी एजेंसी या संस्था ने नुकसान पहुंचाया है तो उसका नाम है कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (Cabinet Committee on Economic Affairs). इस कमिटी में पर्यावण मंत्री क्यों नहीं है? आपको बता दें कि यह सरकार के आर्थिक मामलों पर निर्णय लेने वाली मंत्रिमण्डलीय समिति है. सरकारें या एजेंसियां तापमान बढ़ने पर चकित होने का स्वांग करती है. यही कमिटी प्राकृतिक संसाधन को मुद्रा में कन्वर्ट कर धन पैदा करती है. इसी कारण प्राकृतिक संपदा का दोहन हो रहा है और गर्मी बढ़ती जा रही है. यही हमारा सबसे कमजोर पार्ट है.’
Published from Blogger Prime Android App

गोपाल कृष्ण के मुताबिक, ‘पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी जिस मंत्रालय के पास है, वही अगर कमजोर हो तो फिर आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? जल संसाधन मंत्रालय का भी यही हाल है. इन मंत्रालय का मुख्य काम हो गया है जलस्रोतों का दोहन करना. अंग्रेजों के शासनकाल में जो शुरू हुआ था वह अभी भी चल रहा है. जंगल की कटाई करो और फर्नीचर बनाओ और इससे धन की प्राप्ति करो. लेकिन, इसका नुकसान क्या होता है इस पर किसी सरकार ने अब तक ध्यान नहीं दिया. मैं आपको बदा दूं कि तापमान का बढ़ना हमारे समाज में या सरकार के लिए बड़ा मुद्दा नहीं है. आप नजर उठा कर देख लीजिए, जहां पर सड़कों का चौड़ीकरण और जंगलों की कटाई हुई है वहां के तापमान में तेजी आई है. देखिए, यह एक दार्शनिक समस्या है, जिसका समाधान भी दार्शनिक तरीके से ही खोजा जाना चाहिए. अगर आपके धन की परिभाषा या दर्शन यही रहेगा तो स्थिति और खराब होती जाएगी.’
Published from Blogger Prime Android App


सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...