गोण्डा। ज्येष्ठ मास शुरू होते ही जहां गर्मी चरम पर हो जाती है तो वहीं आस्था भी बढ़ जाती है

इस मास में बड़े मंगल पर जन आस्था के मुताबिक कलयुग के देवता माने जाने वाले श्री राम भक्त हनुमान का विशेष दिन होता है
जिसमें श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा पाठ के साथ ही भण्डारे का भी आयोजन करते है।
ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर पूरा शहर भक्ति मय रहता है कहीं जागरण, हनुमान चालीसा, रामायण पाठ के स्वर सुनने को माल जाते हैं।
इस क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र के बालेश्वर गंज बाजार कस्बे में बालाजी महराज के तत्वावधान में बालाजी महराज का भजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
आयोजन मे बालाजी सरकार का भव्य दरबार सजाया गया,विविध धार्मिक अनुष्ठान किया गया और भजन गायक द्वारा पवनपुत्र की आराधना की गई।
हनुमान चालीसा,बजरंग वाण का पाठ और पूजन कराया। आयोजन कर्ता ने कहा कि बाला जी सरकार का दर्शन कीर्तन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
आमानुषिक और पैचाशिक शक्तियों का नाश होता है।मन की मनोकामना पूरी होती है।आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
बालाजी महाराज के पूजन व प्रसाद वितरण में सांसद प्रत्याशी कैसरगंज करण भूषण सिंह,तरबगंज विधायक प्रतिनिधि मनोज पांडे,पुर्व एमएलसी रणविजय सिंह, पूर्व राज्य मंत्री राम बहादुर सिंह,शिवमुरत सिंह,अजय कुमार सिंह ,सुरज दुबे,रमेश कुमार दुबे,, पंकज कुमार दुबे,नीलकमल मिश्रा अरूण शुक्ला गुडडू दुबे,,, रिंकु शुक्ला,राजेश कुमार दुबे, , बबलू सिंह,अतुल सिंह आदि भजन व प्रसाद वितरण में सहयोग के साथ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें