बुधवार, 22 मई 2024

MP पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश किशोर उर्फ किस्सू तिवारी.

Crime News: किशोर उर्फ किस्सू तिवारी कटनी सहित जबलपुर पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड था और कई साल से फरार चल रहा था. उस पर 55 हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनाई गईं और देश के विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई. 
Published from Blogger Prime Android App






हत्या और हत्या के प्रयास सहित तमाम मामलों में फरार घोषित मोस्ट वांटेड बदमाश किशोर उर्फ किस्सू तिवारी को मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी के अयोध्या से गिरफ्तार किया है. कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बुधवार की सुबह प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है. किस्सू तिवारी पर कटनी सहित जबलपुर पुलिस ने 55 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन वह चकमा दे रहा था. 



एसपी अभिजीत रंजन ने बताया, 55 हजार रुपए के इनामी किशोर उर्फ किस्सू तिवारी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनाई गईं और देश के तमाम स्थानों पर दबिश दी गई. 

इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या से किस्सू तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. 
किस्सू अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचा था. 
किस्सू एक दुर्दांत अपराधी रहा है और इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. अलग-अलग स्थानों पर आरोपी ने फरारी काटी है.
Published from Blogger Prime Android App

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...