बुधवार, 22 मई 2024

BJP ने चली ऐसी चाल कि राजा भैया चित्त हो गए

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात डिप्टी सीएम के प्रयागराज स्थित आवास पर हुई. पूजा पाल कौशांबी सीट की चावल सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक है. ऐसे में इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास भी लग रहे हैं. इसे प्रतापगढ़ और इलाहाबाद सीट पर कुंडा के विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का असर कम करने के तौर भी देखा जा रहा है. 

Published from Blogger Prime Android App


पूजा पाल ने राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग कर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था, उन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग की थी, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गईं थी. जिसके बाद अब उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मुलाक़ात की है जिसे लेकर कई तरह के कयास शुरू हो गए हैं. क्रास वोटिंग के बाद भी पूजा पाल ने लखनऊ में केशव मौर्य से लखनऊ में मिली थीं. 

Published from Blogger Prime Android App



राजा भैया का असर कम करने के लिए बीजेपी की नई चाल! सपा विधायक से हुई मुलाकात


इस मौके पर बसपा नेता बाबूलाल भंवरा ने भी डिप्टी सीएम से की मुलाकात. पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बाबूलाल भंवरा ने आज ही बीजेपी ज्वाइन की है. बीजेपी पार्टी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. 


बता दें कि राजा भैया ने इस चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देने का एलान किया है. जिसकी वजह से बीजेपी को कौशांबी और प्रतापगढ़ सीट पर नुकसान हो सकता है. इन सीटों पर पाल समाज के मतदाता भी खासी तादाद में हैं. ऐसे में इस मुलाकात को पाल वोटरों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

Published from Blogger Prime Android App

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...