मंगलवार, 21 मई 2024

Gonda में बढ्ती अराज़कता का कौन है?

सत्ता पर विराजमान राजनितिक पार्टियों की यह ज़िम्मेदारी हैं, कि वह जनता को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराये साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जनता को सुविधाओ का लाभ जिन माध्यमो से पहुंचाया जाना है वह अपना काम ईमानदारी के साथ कर भी रहे हैं या नहीं..? इसमें सबसे बड़ा रोल प्रशासन का होता है। 
Published from Blogger Prime Android App
जिसके द्वारा जनता को सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं यदि प्रशासन ईमानदार है और वह चाहता है कि जनता सुखी तथा खुशहाल रहे तो वह जन-जन तक नियम व कानून के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करता रहे। अगर वह ईमानदार नहीं है तो फिर जनता दर दर ठोकरे खाने को मजबूर हो जाती हैं। जिसके कारण उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाता। प्रशासन की छत्र छाया में ऐसे लोग अपना कारोबार फैला ले रहे हैं जो समाज में बुराइयों को जन्म दे रहा होता है। गों डा जिला भी कुछ ऐसे ही भ्रष् और लालची कर्मचारियों से भरा पटा है जहां सरकार के नियम कानून को ठेंगा दिखा आम जनता के साथ नाइंसाफी किया जा रहा हैं। मामला गोंडा शहर का हो या फिर उसके बाहर का इस समय चौक चौबारों में सट्टेबाजी, अवैध शराब, नशीली दवाओं तथा वेश्यावृत्ति के साथ ही असमाजिक तत्वों ने अपने पैर पसार रखे हैं। चर्चा यह है कि यह सब स्थानित प्रसाशन की शह पर किया जा रहा है जिसकी जांच करा दोषियों पर कार्यवाही जरुरी हो गई है।
Published from Blogger Prime Android App
हाल ही में अखबारोे मे  प्रकाशित फर्जी अस्पताल पर फिलहाल अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण विभागीय शह पर बिना रजिष्ट्रेशन बेख़ौफ़ धडल्ले से कुकुरमुत्तो की तरह फर्जी अस्पताल खुलते जा रहे है जिनसे आम लोगों की जिंदगियो को खतरा पैदा हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...