बुधवार, 22 मई 2024

Ebrahim Raisi: इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की जगह चल गई थी पता, फिर बचाव दल को पहुंचने में क्यों लगा इतना वक्त


Ebrahim Raisi Live Updates: ईरान में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर के क्रैश होने की खबर ने दुनियाभर में हलचल मचा दी. हालांकि अब ईरान ने दुर्घटना की खबरों को 'अफवाह' करार दिया है और बताया कि हेलीकॉप्टर को पूर्वी अजरबैजान में कोहरे के कारण अचानक हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी. हालांकि इस हादसे के बाद राष्ट्रपति रईसी को ढूंढने की कोशिशें जारी है.

Published from Blogger Prime Android App

ईरान में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर के क्रैश होने की खबर ने दुनियाभर में हलचल मचा दी. 
ईरान में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर के क्रैश होने की खबर ने दुनियाभर में हल चल 
तेहरान. ईरान में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर के क्रैश होने की खबर ने दुनियाभर में हलचल मचा दी. हालांकि अब ईरान ने दुर्घटना की खबरों को ‘अफवाह’ करार दिया है. ईरानी समाचार एजेंसी ने बताया कि हेलीकॉप्टर को पूर्वी अजरबैजान में कोहरे के कारण हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी. हालांकि बचाव दल अब तक उन्हें नहीं ढूंढ पाया है.

ईरानी समाचार एजेंसी तस्‍नीम के मुताबिक, राष्ट्रपति रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्‍टर थे, जिनमें से दो मंत्रियों और अधिकारियों को लेकर ‘अपने डेस्टिनेशन पर सुरक्षित पहुंच गए’. वहीं रईसी के हेलिकॉप्टर की घने कोहरे के कारण हार्ड लैंडिंग करानी पड़ी.

राष्ट्रपति रईसी तक क्यों नहीं पाए ईरानी सेना के जवान
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश का लोकेशन भी पता चल गया है, तो फिर ईरानी सेना उनके पास अब तक क्यों नहीं पहुंच पाई है. दरअसल पूर्वी अजरबैजान में जिस जगह पर उस हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है, वह पहाड़ी इलाका है. वह जगह भारत के सियाचिन की तरह ही बेहत दुर्गम बताई जाती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उस जगह का मौसम भी बेहद खराब है और घने कोहने के कारण बचाव दल के जवानों को उस जगह तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.




ईरानी एजेंसी रेड क्रिसेंट ने बताया कि उसने इस क्षेत्र में 40 अलग-अलग बचाव दल तैनात किए हैं. ये बचावकर्मी घने कोहरे सहित मुश्किल हालात में उस हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं, जो ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित कई लोगों को ले जा रहा था.
फ़ार्स समाचार एजेंसी ने ईरान के पूर्वी अजरबैजान इलाके में तैनात रेड क्रिसेंट के प्रमुख के हवाले से कहा कि बचाव दल को उस जगह भेजा जा रहा है, जहां से तुर्की के ड्रोन ने तेज गर्मी निकलती देखी थी. माना जा रहा है कि उसी जगह पर राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है.


उधर तुर्की ने बताया कि ईरानी अधिकारियों के अनुरोध पर उसने लापता हेलीकॉप्टर की खोज में मदद के लिए एक ड्रोन, हेलीकॉप्टर, वाहन और एक बचाव दल को तैनात किया है. तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने संभावित क्रैश साइट का एक वीडियो भी जारी किया है. यह वीडियो अकिंसी ड्रोन से लिया गया है, जिसने उस जगह से ‘तेज गर्मी निकलती’ देखी है.
Published from Blogger Prime Android App





राष्टपति रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में कौन-कौन थे सवार?
ईरानी समाचार एजेंसी तस्नीम ने बताया कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ उस हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती, तबरीज़ की शाही इमाम मोहम्मद अली अलहाशेम के साथ-साथ एक पायलट, को-पायलट, चालक दल प्रमुख, सुरक्षा प्रमुख और एक सुरक्षा गार्ड सवार थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...