हालांकि, पहले ये माना जा रहा था कि राजा भैया बीजेपी को खुला समर्थन दे सकते हैं.
लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिन्होंने सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.
इन वीडियोज में कौशांबी से सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के सामने दर्जनों लोग 'राजा भैया-अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
ये लोग जनसत्ता दल के वर्कर्स बताए जा रहे हैं. इतना ही नहीं पुष्पेंद्र सरोज के मंच के आसपास राजा भैया की पार्टी के झंडे-बैनर भी दिखाई दे रहे हैं. सपा प्रत्याशी के काफिले में राजा भैया व अखिलेश यादव के समर्थन में नारेबाजी भी हुई
. इन सबको को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या जनसत्ता दल लोकतांत्रिक अब अघोषित तौर पर सपा के साथ है? अगर ऐसा है तो बीजेपी के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है. क्योंकि, बीते दिनों ही बीजेपी के दो बड़े नेता (संजीव बालियान और विनोद सोनकर) राजा भैया के आवास पर उनसे मुलाकात करके आए हैं. तब अटकलें लगाई गईं कि राजा भैया बीजेपी के साथ जाने वाले हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें