आज होने वाले सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव के गोंडा में होने वाले रोड शो में परिवर्तन किया गया है।
डिंपल अब गोंडा से धानेपुर तक रोड शो करने के बजाय शहर के पांच किमी के दायरे में रोड शो करेंगी।

सपा ने डिंपल के 20 किमी लंबे रोड शो के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। प्रशासन ने अंबेडकर चौराहे से बड़गांव मनकापुर बाईपास से झंझरी ब्लाक होते हुए पांच किमी तक रोड शो की अनुमति दी है।
सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने बताया कि डिंपल आज 11.30 बजे गोंडा स्थित पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगी। यहां से वह सीधे अंबेडकर चौराहे पर पहुंचेंगी। यहीं से रोड शो की शुरूआत होगी। शाम चार बजे अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर ही रोड शो समाप्त होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें