शुक्रवार, 17 मई 2024

आज होगा सपा प्रत्याशी के समर्थन मे डिम्पल यादव का रोड शो

आज होने वाले सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव के गोंडा में होने वाले रोड शो में परिवर्तन किया गया है। 
डिंपल अब गोंडा से धानेपुर तक रोड शो करने के बजाय शहर के पांच किमी के दायरे में रोड शो करेंगी।
Published from Blogger Prime Android App


सपा ने डिंपल के 20 किमी लंबे रोड शो के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी।‌ प्रशासन ने अंबेडकर चौराहे से बड़गांव मनकापुर बाईपास से झंझरी ब्लाक होते हुए पांच किमी तक रोड शो की अनुमति दी है‌।

सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने बताया कि डिंपल आज 11.30 बजे गोंडा स्थित पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगी। यहां से वह सीधे अंबेडकर चौराहे पर पहुंचेंगी। यहीं से रोड शो की शुरूआत होगी। शाम चार बजे अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर ही रोड शो समाप्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...