गोण्डा__पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला संघ अध्यक्ष डॉक्टर एस. के. मिश्रा, मुख्य जिला आयुक्त आशीष कुमार मद्धेशिया जिला आयुक्त (स्काउट) गिरीश सिंह जी, जिला आयुक्त (गाइड) श्रीमती नीलम सिंह तथा श्री गांधी विद्यालय इण्टर कॉलेज, रेल कैम्पस के प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी जी के संयुक्त निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा स्टेशन पर संस्था के स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा रेल यात्रियों के लिए निशुल्क पेयजल की व्यवस्था की गई थी।

जिला संध गोण्डा के जिला सचिव प्रकाश ठाकुर ने बताया कि यह सेवा कार्य 11 दिनों तक चला। जिसमे संस्था के दो दर्जन से अधिक सदस्यों मे स्काउट अनुभाग से योगेश मौर्या,मनीष कुमार,प्रवीन कुमार,अर्जुन वर्मा,अमन कुमार,सूरज कश्यप सर्वनीत,अंशु सोनू किशन,चंद्रप्रकाश आकाश पाठक,आशुतोष,
आकाश उपाध्याय व गाईड विंग से नैना ,महक,बानो,रूपा,लक्ष्मी गौतम,प्रियंका सोनकर,अर्चना विश्वकर्मा
आराधना विश्वकर्मा
ट्विंकल द्विवेदी आदि
ने सेवा परम धर्म के उद्देश्य का पालन करते हुऐ रेल यात्रियो को पिलाया पानी जिसकी प्रसंशा लोगो ने खूब किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें