रविवार, 19 मई 2024

करनैलगंज के पाण्डेयचौरा में पोलिंग बूथ संख्या 50 पर शार्ट सर्किट से लगी आग

करनैलगंज/ गोण्डा - करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत पाण्डेयचौरा में पोलिंग बूथ संख्या 50 पर शार्ट सर्किट से लगी आग से अफरा तफरी मच गई और कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा। फिलहाल अब मतदान पुनः जारी है।
Published from Blogger Prime Android App

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...