मंगलवार, 21 मई 2024

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत नवीन गल्ला मण्डी स्थित स्ट्रॉंग रूम में रखे इ0वी0एम0 सुरक्षा का निरीक्षण करके सुरक्षा हेतु लगे पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल एवं सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।




गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नवीन गल्ला मण्डी बड़गाँव स्थित स्ट्रॉंग रूम ईवीएम सुरक्षा का निरीक्षण करके सुरक्षा हेतु लगे पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल एवं सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ई0वी0एम0 मशीन स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था के अनुसार रखी गयी है।  
Published from Blogger Prime Android Appस्ट्रांग रूम के सुरक्षा के लिए तीन घेरे 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन बनाये गए हैं। आइसोलेशन कोर्डन की सुरक्षा हेतु CAPF (सशस्त्र सीमा बल) की तैनाती की गई है जिनके द्वारा 24 घंटे शिफ्ट वार पोल्ड ईवीएम की सुरक्षा की जा रही है, इनर कोर्डन की सुरक्षा हेतु आर्म्ड पुलिस की तैनाती की गयी है। तथा आऊटर कोर्डन के लिए सिविल पुलिस की ड्यूटी लगाई गयी है, जिनके द्वारा 24 घण्टे सतर्क दृष्टि रखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु तैनात बलों का पर्यवेक्षण राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है ।
Published from Blogger Prime Android App सी0सी0टी0वी0 कैमरों से संपूर्ण परिसर और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत को सम्पूर्ण स्ट्रांग रूम सुरक्षा का प्रभारी नियुक्त किया गया है । स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु फायर सर्विस की गाड़ी के साथ साथ मानक के अनुसार ड्यूटी लगायी गयी है । ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित किया गया है।
Published from Blogger Prime Android App

*इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी नगर, उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...