आज दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। दिल्ली इकाई की आम आदमी पार्टी की नेत्री और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल पर वोटिंग को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। जिसके बाद उपराज्यपाल ने भी जवाब दिया है।
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी शनिवार को जब वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उपराज्यपाल पर आरोप लगाया। आतिशी ने कहा हमें आधिकारिक सूचना मिली है कि कल शाम को एलजी साहब ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि दिल्ली के जिन क्षेत्रों पर इंडिया गठबंधन की मजबूत पकड़ है, उन सभी क्षेत्रों में आने वाले पोलिंग बूथ पर वोटिंग धीमी करवाई जाए।
इसके साथ ही आतिशी ने दावा किया कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने पुलिस को ये भी आदेश दिया है कि बैराकेड्स को दूर लगाया जाए और बार-बार वोटर्स की चेकिंग करवाई जाए

आतिशी ने कहा दिल्ली में अगर ऐसा होता है फ्री एंड फेयर इलेक्शन का उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा हम ये उम्मीद करत हैं कि चुनाव आयोग इस बात को संज्ञान में लेगा और इलेक्शन कमीशन ऐसी किसी भी साजिश को हर हाल में रोकेगा।
हालांकि आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के दिल्ली में वोटरों को परेशान करने के आरोपों पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जवाब देते हुए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाली पर शायराना अंदाज में तंज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें