परसपुर ( गोंडा )। कैसरगंज क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों से हमारे आत्मीय सम्बंध रहे हैं हमारा पुराना नाता रहा है, जनता जनार्दन के आर्शीवाद से ही हम छह बार सांसद बने,
इस बार भारतीय जनता पार्टी ने मेरे पुत्र करन भूषण शरण सिंह को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। विश्वास है कि हमें सभी वर्गों का सहयोग व आर्शीवाद प्राप्त होगा। यह बातें लोक सभा कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने परसपुर नगर में पूर्व प्रधान राम कुमार सोनी के हाता पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।
सम्मेलन में बोलते हुए सांसद श्री सिंह ने तुलसी के मानस की चौपाई को उद्धृत करते हुए कहा कि प्रभु कृपा भयउ सब काजू.... जन्म हमार सफल भवा आजू। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जीत के बाद सभी छूटे हुए कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं जाएंगे। कहा वह जाति धर्म की राजनीति नही करते। सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर वोट करें। विजय श्री होने के बाद सभी अपना अधिकार समझें और गर्व से कहें कि करन भूषण सिंह को मैने जिताया है। उन्होंने नगर को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास, तुलसी जन्म स्थली का कायाकल्प, क्षेत्र में आने वाले रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनवाएं जाने का संकल्प व्यक्त किया । सम्मेलन को बलरामपुर के विधायक पल्टू राम, क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन वासुदेव सिंह, शिक्षक टीके सिंह, विपिन सिंह पिंकू, अनिल सोनी, विनय कुमार डब्लू सिंह, नीरज मौर्य, ऋचा पाण्डेय, राजू गुप्त, ओंकार कौशल व अवधेश कौशल सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें