शुक्रवार, 17 मई 2024

छुट्टा सांड हो गया हूं

लोकसभा चुनाव के बीच कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, यूपी की कैसरगंज सीट से टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों अपने बेटे करण भूषण सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं
Published from Blogger Prime Android App.

UP Lok Sabha Election 2024

इस बीच एक जनसभा में उन्होंने दावा कि वो व तो अभी बूढ़े हुए हैं… और न ही रिटायर हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब मैं खुला सांड हो गया हूं… और अब किसी से भी भिड़ सकता हूं, कोई हमारा क्या कर लेगा.

Published from Blogger Prime Android App

कोई टिप्पणी नहीं:

सिपाही से बाबा बने हत्यारे हरि का साम्राज्य   नारायण हरि साकार।

ढोंगी बाबाओं की श्रृंखला में एक नाम और शुमार हो गया।  नारायण हरि साकार।  यह हत्यारा बाबा रातों-रात नहीं खड़ा हो गया कि एक दिन में इसका सौ करो...