Gonda, थाना कटराबाजार क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी की योजना बनाते 03 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की घटना का खुलासा, कब्जे से प्लास, पेचकस, लोहे की ब्लेड, लोहे की राड, टार्च तथा चोरी की 01 टप्स, 01 नाक की कील, 01 मटर माला लाकेट(पीली धातु), 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 2500/- रूपये नगद, 02 अदद मोटरसाइकिल, व 01 अदद तमंचा मय कारतूस बरामदः-*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में गठित थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बनाते 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर मु0अ0स0 166/2024 धारा 380,459 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 01 अदद टप्स, 01 अदद नाक की कील, 01 मटर माला लाकेट(पीली धातु), 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 2500/- रूपये नगद बरामद किया गया तथा इसके अति उनके घटना में प्रयुक्त करने के लिए उनके कब्जे से 01 प्लास, 01 पेचकस, 01 लोहे की ब्लेड, 02 लोहे की राड, 02 प्लास्टिक का टार्च व 02 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस .315 बोर बरामद किया गया बरामदगी व गिरफ्तार के आधार पर मु0अ0स0 176/2024 धारा 401 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
वादिनी श्रीमती माधुरी देवी पत्नी पवन कुमार मिश्रा ग्राम लदई पट्टी रायपुर फकीर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना कटराबाजार पर सूचना दिये कि दिनाकं 12.05.2024 को कुछ अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर में घुस कर घर में रखा मटर माला, झुमका, पायल और बक्शा में रखे नगदी लेकर फरार हो गये । उक्त सूचना पर थाना कटराबाजार में मु0अ0स0 166/2024 धारा 380,459 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा टीमों का गठन कर घटना का जल्द से जल्द सफल अनावरण व घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कटराबाजार पुलिस को निर्देशित किया गया था। आज दिनाकं 22.05.2024 को कटराबाजार पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की योजना बनाते आरोपी अभियुक्तों 01. अशोक, 02. बहराची 03. राजा को चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले टूल्स - 01 प्लास, 01 पेचकस, 01 लोहे की ब्लेड़, 02 लोहे की राड़, 02 प्लास्टिक का टार्च व 02 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस .315 बोर बरामद किया गया तथा मु0अ0स0166/2024 धारा 380,459 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 01 अदद टप्स, 01 अदद नाक की कील, 01 मटर माला लाकेट(पीली धातु), 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 2500/- रूपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01.अशोक पुत्र बाबूलाल निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
02.बहराची पुत्र बुद्धुआ निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
03.राजा पुत्र हजारी निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0स0 176/2024 धारा 401 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट थाना कटराबाजार गोण्डा।
*अनावरित अभियोग*
01. मु0अ0स0 166/2024 धारा 380,459, 411 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
*बरामदगी-*
01. 01 अदद जोड़ी टप्स (पीली धातु),
02. 01 अदद नाक की कील पीली धातु,
03. 01 अदद मटर माला,
04. 01 जोड़ी पायल सफेद धातु,
05. 2,500/- रूपये नगद व
06. घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
07. 01 अदद अवैध तमन्चा मय 01 अदद कारतूस 0.315 बोर
08. 01 अदद प्लास ,
09. 01 अदद पेचकस ,
10. 01 अदद लोहे की ब्लेड,
11. 02 अदद लोहे की राड,
12. 02 अदद प्लास्टिक की टार्च बरामद किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें